Breaking News

आयकर विभाग की टीम ने कोचिग सेंटर पर डाला छापा


हरदोई : आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार दोपहर शहर के नुमाइश मैदान के पास कोचिग के दो सेंटरों में छापा मारा। भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची टीम ने गहन जांच की। अधिकारी देर शाम तक अभिलेखों की जांच करते रहे। छापेमारी से कोचिग संचालकों में खलबली मच गई।

No comments