Breaking News

सिंचाई बन्धु की बैठक 11 सितम्बर को:- अखिलेश गौतम

सिंचाई बन्धु की बैठक 11 सितम्बर को:- अखिलेश गौतम
हरदोई:- 06 सितम्बर 2019ः- अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर अखिलेश कुमार गौतम ने अवगत कराया है कि जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक 11 सितम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे नहर निरीक्षण भवन हरदोई में मा0 उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु अखिलेश कटियार की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।   उन्होने सिंचाई बन्धु के सम्मानित सदस्यों से कहा है कि उक्त बैठक में निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर प्रतिभाग करें।

दुकानों पर आवंटी का नाम, दुकान संख्या एवं स्थल का नाम के स्पष्ट अक्षरों का बोर्ड लगाये:- श्रद्वा।
02. जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास श्रद्वा पाण्डेय ने सूचित किया है कि स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न स्थानों पर निर्मित दुकानें अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आवंटित की गयी है और इस प्रकार शहरी क्षेत्र दुकान निर्माण योजना के तहत स्वयं की भूमि पर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को दुकान निर्माण कर वित्त पोषित किया गया है। उन्होने कहा है कि ऐसे सभी आवंटियों एवं स्वयं की भूमि पर निर्मित दुकानों पर आवंटी का नाम, दुकान संख्या एवं स्थल का नाम का स्पष्ट अक्षरों में बोर्ड लगायेगें तथा भविष्य में किसी भी समय दुकानों का मौके पर उच्चाधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जायेगा।
उन्होने कहा है कि यदि सत्यापन के दौरान पाया जाता है कि आवंटी के अतिरिक्त यदि कोई गैर अनुसूचित जाति का व्यक्ति/अनाधिकृत आवंटी दुकान चलाते पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में आवंटित दुकान का आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक प्रत्येक शनिवार को:- एस0के0रावत
03. मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0के0रावत ने अवगत कराया है कि जनपद में संचालित किये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के माइक्रोप्लान के अनुसार माह सितम्बर 2019 के प्रत्येक शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे उनके कार्यालय सभागार में उक्त कार्यक्रम से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन करते हुए तत्सम्बन्धी रिर्पोटिंग कार्य किया जायेगा।
उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला परियोजना/कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर, जिला कृषि अधिकारी तथा यूनीसेफ की संजू कश्यप से कहा है कि माह सितम्बर 2019 में प्रत्येक शनिवार को आहूत बैठक में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें और निर्धारित दिवस में अवकाश होने की दशा में बैठक का आयोजन शुक्रवार को पूर्वान्ह 11 बजे किया जायेगा।

25 टूलकिट वितरित किये जाने हेतु क्रय किया जाना है:- उपायुक्त उद्योग
04. उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग केन्द्र ने बताया है कि एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में हथकरघा उत्पाद प्रशिक्षित हस्त शिल्पियों को कुल 25 टूलकिट वितरित किये जाने हेतु क्रय किया जाना है।

उन्होने कहा है कि इच्छुक आपूर्तिकर्ताओं द्वारा टूलकिट की आपूर्ति हेतु निविदा फार्म 16 सितम्बर 2019 तक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है तथा निविदा फार्म वांछित प्रमाण पत्रों के साथ 16 सितम्बर 2019 की अपरान्ह 03 बजे तक जमा कर सकते है तथ निविदा सूचना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली निविदाओं को बिना कोई कारण बताये निरस्त किये जाने का अधिकार अधोस्ताक्षरी का होगा और अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय, हरदोई से सम्पर्क करें।

हरदोई:- से: डीपी सिंह चौहान सिंह की:-रिपोर्ट:

No comments