Breaking News

हरदोई:- ब्रेकिंग न्यूज़:- अवैध निर्माण रोकने हेतु:

हरदोई:- ब्रेकिंग न्यूज़:- अवैध निर्माण रोकने हेतु।
जिला हरदोई के ग्राम शेखपुर थाना अरवल जिला हरदोई के दिनेश पाल पुत्र शिवराज पाल के मकान पर वह जमीन पर गांव के ही विपक्षी रामपाल पुत्र रघुनाथ व विपक्षी रविंद्र एवं अमरेंद्र पुत्र रामगुलाम आदि लोग मकान व जमीन पर कब्जा करके अवैध तरीके से निर्माण करा रहे हैं और विपक्षी रामपाल ने ₹20 के स्टांप पर फर्जी कागज तैयार करा लिया प्रार्थी ने इस बात की सूचना उच्चाधिकारियों व स्थानीय थाना अरवल को दी एवं प्रार्थी स्वयं अपनी बूढ़ी मां के साथ थाना अरबल गया परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई दिनांक 1 -9- 2019 को पुलिस वाले प्रार्थी उसकी बूढ़ी मां को दिन भर थाने पर बैठाए रखा और विपक्षी द्वारा अवैध निर्माण को रोकने की बजाय उसकी मां को मानसिक रूप से परेशान किया वह फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी अगर गांव आ गए तो तुम को जान से मार देंगे इसी बीच प्रार्थी की मां की तबीयत बहुत खराब हो गई थी मानसिक रूप से बहुत परेशान है  पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा करके और स्थानीय थाना अरवल की पुलिस की मदद से विपक्षियों के हौसले बढ़ रहे हैं उच्चाधिकारियों द्वारा थाना पुलिस द्वारा अवैध निर्माण को नहीं रोका गया तो प्रार्थी  आत्मदाह कर लेगा और प्रार्थी को धमकी दी जा रही है श्रीमान जी से प्रार्थना की द्वारा किए जा रहे कानूनी कार्रवाई की जाए और प्रार्थी को न्याय  नहीं दिलाया गया तो  प्रार्थी  का  आमरण अनशन  जारी रहेगा  यहां से लेकर के मुख्यमंत्री कार्यालय तक हरदोई से प्रशासनिक ब्यूरो उदयवीर सिंह के साथ आलोक सिंह क्राइम ब्यूरो की खास खबर।
हरदोई:- से आलोक सिंह की:- रिपोर्टः

No comments