हरदोई: 11,000 लाइन सही करने गया बिजली विभाग कर्मचारी बुरी तरह झुलसा।
हरदोई: 11,000 लाइन सही करने गया बिजली विभाग कर्मचारी बुरी तरह झुलसा।
बिलग्रामः एस आर पेट्रोल पंप के पास 11000 लाइन सही करने गया था। कर्मचारी तभी अचानक लाइन चालू कर दी गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार सुकेश, 27 पुत्र कन्हयालाल, निवासी ग्राम परसोला जो 11000 लाइन की फाल्ट सही करने गया था। सेड डाउन लेने के बाद पोल पर चढ़कर लाइन सही करते समय लाइन चालू कर दी गयी। जिससे लाइन मैन झुलस गया। देखते ही देखते वहां पर मौजूद लोगों ने सुकेश को सीएचसी बिलग्राम पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। आपको बताते चलें बिलग्राम नगर में जर्जर लाइने किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही हैं। इससे पहले भी एक हादसा हो चुका है। जो दो माह पहले ही एलटी लाइन में चिपक कर एक वृद्ध किसान की मौत हुई थी। जिसको लेकर आज भी वह हादसा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। आज फिर बिजली विभाग का ही कर्मचारी झुलस गया। कहीं ना कहीं बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने निकल के आरही है। जर्जर लाइनों को सही कराने के लिए बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के पास टाइम ही नहीं है।
तेज डाला चलाने को किया मना करने पर बड़े भाई की बल्लम मारकर छोटे भाई ने की हत्या।
संवाद सूत्र गोपामऊ थाना टडियावा क्षेत्र के जिगनिया खुर्द मजरा कटरा एक मामला प्रकाश में आया जो रिश्ते को कलंकित करने वाला आया सगे छोटे भाई ने बड़े भाई को इसी बात को लेकर मारा बलम जिला अस्पताल में मौत इस घटना से मचा कोहराम मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी फरार
थाना टडियावा क्षेत्र के जिगनिया खुर्द मजरा मजरा कटरा मे एक घर में सगे दो भाइयों में तीन दिन पूर्व तेज रफ्तार से पिकअप डाला लेकर आ रहे उसी बात को मना करने पर बुधवार की शाम को दो सगे भाइयों में अनुराग दूसरे नंबर का भाई था जो नशे में था अपने बड़े भाई सत्येंद्र 35 पुत्र श्रीपाल के पीछे से पीटी पर बलम से प्रहार कर दिया लगते ही गिर पड़े आनन-फानन में छोटा भाई अरुण कुमार ने अपनी मां को सूचना दी और जिला अस्पताल ले गए उपचार के दौरान मृत्यु हो गई मां सोमवती अपनी बहन रसूलपुर थाना सुरसा गई थी उस समय घर पर तीन ही व्यक्ति मौजूद थे पांच भाई थे बड़े सत्येंद्र अनुराग श्यामा कुमार बेटा उर्फ सर्वजीत और अरुण जबकि दो लोग दिल्ली में प्राइवेट मजदूरी करते हैं चार बीघा खेती है घटना करने के बाद अनुराग मौके से पत्नी सहित फरार हो गया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना से गांव में दहशत फैल गई।
हरदोई: से: ब्यूरो: नीरज मिश्र की: रिपोर्ट:
बिलग्रामः एस आर पेट्रोल पंप के पास 11000 लाइन सही करने गया था। कर्मचारी तभी अचानक लाइन चालू कर दी गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार सुकेश, 27 पुत्र कन्हयालाल, निवासी ग्राम परसोला जो 11000 लाइन की फाल्ट सही करने गया था। सेड डाउन लेने के बाद पोल पर चढ़कर लाइन सही करते समय लाइन चालू कर दी गयी। जिससे लाइन मैन झुलस गया। देखते ही देखते वहां पर मौजूद लोगों ने सुकेश को सीएचसी बिलग्राम पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। आपको बताते चलें बिलग्राम नगर में जर्जर लाइने किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही हैं। इससे पहले भी एक हादसा हो चुका है। जो दो माह पहले ही एलटी लाइन में चिपक कर एक वृद्ध किसान की मौत हुई थी। जिसको लेकर आज भी वह हादसा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। आज फिर बिजली विभाग का ही कर्मचारी झुलस गया। कहीं ना कहीं बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने निकल के आरही है। जर्जर लाइनों को सही कराने के लिए बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के पास टाइम ही नहीं है।
तेज डाला चलाने को किया मना करने पर बड़े भाई की बल्लम मारकर छोटे भाई ने की हत्या।
संवाद सूत्र गोपामऊ थाना टडियावा क्षेत्र के जिगनिया खुर्द मजरा कटरा एक मामला प्रकाश में आया जो रिश्ते को कलंकित करने वाला आया सगे छोटे भाई ने बड़े भाई को इसी बात को लेकर मारा बलम जिला अस्पताल में मौत इस घटना से मचा कोहराम मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी फरार
थाना टडियावा क्षेत्र के जिगनिया खुर्द मजरा मजरा कटरा मे एक घर में सगे दो भाइयों में तीन दिन पूर्व तेज रफ्तार से पिकअप डाला लेकर आ रहे उसी बात को मना करने पर बुधवार की शाम को दो सगे भाइयों में अनुराग दूसरे नंबर का भाई था जो नशे में था अपने बड़े भाई सत्येंद्र 35 पुत्र श्रीपाल के पीछे से पीटी पर बलम से प्रहार कर दिया लगते ही गिर पड़े आनन-फानन में छोटा भाई अरुण कुमार ने अपनी मां को सूचना दी और जिला अस्पताल ले गए उपचार के दौरान मृत्यु हो गई मां सोमवती अपनी बहन रसूलपुर थाना सुरसा गई थी उस समय घर पर तीन ही व्यक्ति मौजूद थे पांच भाई थे बड़े सत्येंद्र अनुराग श्यामा कुमार बेटा उर्फ सर्वजीत और अरुण जबकि दो लोग दिल्ली में प्राइवेट मजदूरी करते हैं चार बीघा खेती है घटना करने के बाद अनुराग मौके से पत्नी सहित फरार हो गया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना से गांव में दहशत फैल गई।
हरदोई: से: ब्यूरो: नीरज मिश्र की: रिपोर्ट:
No comments