#हरदोई:- शहीद स्मृति वाटिका में कूड़े के ऊपर पालिका नें डलवाई मिट्टी#
#हरदोई:- शहीद स्मृति वाटिका में कूड़े के ऊपर पालिका नें डलवाई मिट्टी#
#हरदोई: नगर पालिका परिषद द्वारा सीतापुर रोड स्थित शहीद मेजर पंकज पांडेय स्मृति उद्यान में डाले गए कूड़े के ऊपर मिट्टी डलवा दी गई है। दरअसल बीते माह शहीद मेजर पाण्डेय स्मृति वाटिका के सम्जिबन्ध में शासन स्तर से संज्ञान लिया गया और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए#
#इस सम्बन्ध में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रामेन्द्र सिंह का कहना है कि वे अपने देश के जवानों की शहादत के महत्त्व को समझते हैं, इस तरहँ का काम शर्मनाक है, शहीद मेजर पंकज पाण्डेय की स्मृति वाटिका के आसपास जो भी कूड़ा पड़ा था, उसके ऊपर मिट्टी डलवा दी गई है। पालिका कर्मियों को भी निर्देशित कर दिया गया है कि कहीं भी सड़क या महत्वपूर्ण स्थान के आसपास कूड़ा न डालें#
No comments