फर्रूखाबाद:- हवन पूजन के साथ गणेश प्रतिमा की गई स्थापित।
फर्रूखाबाद:- हवन पूजन के साथ गणेश प्रतिमा की गई स्थापित।
फर्रुखाबाद --जहानगंज की श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा द्वितीय बार कस्बे मे आज आचार्य विष्णु जी महराज ( प्रमुख दाऊजी मंदिर मथुरा )द्वारा हवन पूजन कर स्थापना की गई !यह महोत्सव 7 सितंबर तक चलेगा 8 सितंबर को मूर्ति विसर्जन किया। जायेगा ! इस मौके पर डाक्टर संजय कटियार, नरेंद्र कटियार, अनुपम कटियार,शैलेन्द्र कटियार, अखिलेश चतुर्वेदी, सुबोध चतुर्वेदी, संदीप दुबे, अरुण गुप्ता, साजन सक्सेना, राजा सक्सेना, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।।
फर्रूखाबाद:- शिक्षक नेता के साथ सभी ने किया प्रेरणा का बिरोध।
राजेपुर, प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षक-शिक्षिकाएं लामबंद हो रहे हैं। बीआरसी केन्द्र राजेपुर में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ऐप के खिलाफ नारेबाजी की तथा कहा जब तक ऐप में संशोधन नहीं हो जाता, विरोध जारी रहेगा।
बीआरसी सेंटर राजेपुर में खंड शिक्षा अधिकारी रमेशचंद्र जौहर द्वारा समस्त प्रधानाध्यापक को प्रेरणा एप प्रशिक्षण हेतु बीआरसी राजेपुर बुलाया गया। जैसे ही प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने माइक हाथ में लेकर ऐप का विरोध करना शुरू कर दिया। सभी प्रधानाध्यापक भी भूपेश पाठक के आह्वान पर विरोध करने लगे। प्रेरणा ऐप के विरोध में नारेबाजी की गयी। महिला शिक्षामित्र प्रेरणा ऐप के विरोध में काफी उत्तेजित दिखीं। जिलाध्यक्ष ने शासन से मांग की पहले सभी विद्यालयों में आरटीई के अंतर्गत मानक के अनुसार शिक्षकों को नियुक्त की जावे एवं मौलिक संसाधनों से पूर्ण कराया जाए। शिक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रेरणा ऐप में संशोधन करें। जब तक उपस्थिति सुविधा उपलब्ध नहीं होगी तब तक प्रेरणा ऐप को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।ब्लाक अध्यक्ष कमालगंज के शिक्षक नेता संदीप दुबे ने बताया ज़ब तक सुधार नहीं होता तब तक प्रेरणा का विरोध जारी रहेगा।।
फर्रूखाबाद:- जाम हटाने गई पुलिस पर हुआ पथराव, कोतवाल की गाड़ी तोड़ी।
नवाबगंजः लापता युवक का पता ना लगने से खफा भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की| मौके पर पंहुची पुलिस नें भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया |जिसके बाद भीड़ नें पुलिस पर पत्थरबाजी की| विवाद में कई ग्रामीणों के चोट भी लगी है|
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी जतिन चौरसिया पुत्र विनय चौरसिया बीते रविवार को शाम 6 बजे लापता हो गया था| परिजनों नें इसकी सूचना पुलिस को दी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही थी| लेकिन जतिन का कोई पता नही चला | जिससे आक्रोशित होकर परिजन दोपहर सड़क पर आ गये| उन्होंने सड़क पर ही धरना देकर जाम लगा दिया| काफी देर बाद भी पुलिस मौके पर नही आयी| जिससे भीड़ का गुस्सा भडक गया| भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की|
वही मौके पर सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद राकेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज वेद प्रकाश पाण्डेय आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| सीओ आदि नें भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ आक्रोशित हो गयी| देखते ही देखते भीड़ नें पुलिस पर हमला कर दिया|
भीड़ ने पथराव कर इंस्पेक्टर मोहम्मदाबाद की सरकारी गाड़ी तोड़ दी| वही सीओ पथराव में बाल-बाल बच गये| जिसके बाद पुलिस नें भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया| लाठी चलते ही भीड़ मौके से खिसक गयी| पुलिस नें 45 नामजद और 150 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।।
फर्रूखाबादं से:- सुनील शुक्ला की:- रिपोर्ट:


No comments