Breaking News

हरदोई:- खाना खाने से पहले तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की आदत बच्चों में अवश्य डालें:- पुलकित।

हरदोई:- खाना खाने से पहले तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की आदत बच्चों में अवश्य डालें:- पुलकित।

सुमंगला योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर पढ़ाई तक के लिए धनराशि दी जायेगी:-जिलाधिकारी।
पोषण माह एवं संचारी रोग अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
01 सितम्बर 2019:- 01 से 30 सितम्बर 2019 तक चलने वाले पोषण अभियान के अन्तर्गत आज से प्रारम्भ हुए पोषण माह के तहत। जिलाधिकारी।

डीएम साहब:- पुलकित खरे ने अपने गोद लिए अहिरोरी ब्लाक के ग्राम नयागांव मुबारकपुर व कराही तथा बावन ब्लाक के ग्राम तत्यौरा व भिठारी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर आज वजन दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्रों के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराकर पोषण माह का शुभारम्भ किया। आंगनबाड़ी केन्द्र नयागांव मुबारकपुर में सभी बच्चे स्वस्थ्य थे और कोई भी बच्चा कुपोषित नही पाया गया जबकि आंगनबाड़ी केन्द्र कराही में दो बच्चे पीली श्रेणी के पाये गये तथा त्तौरा व भिठारी में कोई भी बच्चा कुपोषित नही पाया गया। पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गांव की आयी महिलाओं को सम्बोधितकरते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अपने बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाकर उनका वजन कराने के साथ एएनएम से स्वास्थ्य परीक्षण भी समय-समय पर कराते रहे। उन्होने कहा कि सभी अपने घर, गांव एवं आस-पास सफाई रखें और खाना बनाने व खाना खाने से पहले तथा शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोये और यह आदत बच्चों में भी डाले 

जिलाधिकारी:- ने कहा कि सुमंगला योजना के तहत बेटियों को से लेकर उच्चस्तर तक पढ़ाई के लिए धनराशि दी जायेगी, इसलिए सभी महिलाये अपनी बेटियों का सुमंगला योजना के तहत पंजीयन जरूर करायें। इस अवसर पर उन्होने उक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के एमओआईसी एवं सीडीपीओ को भी निर्देश दिये कि गांव की अधिक से अधिक बालिकाओं का पंजीयन सुमंगला योजना के अन्र्तगत करायें। आगनबाड़ी केन्द्र कराही में दो बच्चे पीली श्रेणी होने पर। 

जिलाधिकारी ने एमआईसी, सीडीपीओ, एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी को निर्देश दिये बच्चों का नियमित वजन कराने के साथ स्वास्थ्य परीक्षण कराये और निर्धारित दिन पर पोषाहार उपलब्ध करायें। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्र के बाहर खाली जमीन पर प्रधान एवं सिके्रटरी को क्यारी बनाकर सब्जी उगाने के निर्देश दिये। 02 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सम्बन्ध में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित महिलाओं एवं अभिभावकों से जिलाधिकारी ने कहा कि सितम्बर एवं अक्टूबर माह में अपने परिवार एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अधिक सावधान रहे और हल्ला बुखार होने पर भी तत्काल अपने नजदीक के सीएचसी/पीएचसी पर सरकारी डाक्टर से जांच कराये। और दवायें लें। और गांव के किसी भी झोलाछाप डाक्टर से अपने बच्चों एवं परिवार के सदस्य का ईलाज न कराये। और न ही किसी प्रकार की दवा लें।

आंगनबाड़ी केन्द्र भिठारी में वजन एक वजन मशीन खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीपी तथा आंगनबाड़ी सुपरवाजर को निर्देश दिये कि खराब वजन मशीन के स्थान पर तत्काल ग्राम प्रधान से सम्पर्क नयी वजन मशीन खरीदना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा को जिलाधिकारी ने निर्देश दिये एक आंगनबाड़ी केन्द्र पर एक ही मशीन रखी जाये और बच्चों का वजन करने से पहले वजन मशीन पर पोषाहार का पैकेट तौल कर मशीन की जांच कर लें और उसके बाद ही बच्चों का वजन लिया जाये, इससे बच्चों के वजन में कम-ज्यादा होने की सम्भावन नहीं होगी। 

जिलाधिकारी:- ने कहा कि पोषण माह एवं संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत पूरे माह आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिसमें गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, किशोरियों के खून की जांच करने के साथ आयरन आदि की गोलियां दी जायेगी तथा बच्चों के माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बुलाकर पोषण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंखे न लगे होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शीघ्र पंखे लगवायें ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिले। आंगनबाड़ी कराही के कार्यक्रम ग्राम प्रधान शान्ति स्वरूप, एमओआईसी मनोज कुमार तथा अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी ग्राम प्रधान, एमओआईसी, सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आशा एवं आंगनबाड़ी के साथ बड़ी संख्या में गांव की महिलायें आदि मौजूर रहे।



आज से प्रारम्भ हुए पोषण माह के सम्बन्ध मेें जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी। महोदय के निर्देश पर बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से ब्लाक भरखनी के आंगनबाड़ी केन्द्र सवायजपुर में मा0 विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक भरावन के गंजभरावन आंगनबाड़ी केन्द्र पर ब्लाक प्रमुख तथा ब्लाक टोडरपुर आंगनबाड़ी केन्द्र पर ब्लाक प्रमुख रामबाबू त्रिवेदी ने बच्चों का वजन कराया तथा उपस्थित महिलाओं को बच्चों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में बाल विकास विभाग के योजनाओं की जानकारी दी तथा अन्य ब्लाकों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों आदि ने आज वजन दिवस पर बच्चों का वजन कराया तथा ग्रामवासियों को पोषण माह के सम्बन्ध में विस्तार से बताया।

हरदोई: से:- डीपी सिंह चौहान की:- रिपोर्ट:

No comments