Breaking News

शाहजहांपुर:- बिना किसी नाप व आदेश के खेत से रास्ता निकालने का प्रयास।

शाहजहांपुर:- बिना किसी नाप व आदेश के खेत से रास्ता निकालने का प्रयास।

पुवायां, पुवायां तहसील के थाना बंडा क्षेत्र के गांव धीमरपुर में कुछ लोगों द्वारा जबरन खेत से रास्ता  निकालने का प्रयास किया गया। आरोप है कि खेत स्वामी द्वारा मना करने पर गाली गलौज मारपीट जान से मारने का प्रयास किया गया।
बता दे कि बंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धिमरपुर गांव निवासी कुलदीप सिंह ने उप जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि गांव में मकान के समीप ही उनका खेत है। जिस से जबरन गांव के ही नछत्र सिंह, प्रगट सिंह आदि बिना किसी सरकारी आदेश या नाप के खेत स्वामी के खेत से रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे हैं। जब उन्हें रोका गया तो मारपीट को आमादा हो गए। कुलदीप सिंह ने न्याय की आस लगाते हुए उपजिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र भेजा है। साथ ही आरोपित लोगो पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शाहजहांपुर:- से: ब्यूरो: सानू सिंह चौहान की: रिपोर्ट:

No comments