में माननीय प्रधान मंत्री जो को प्रेषित ज्ञापन माननीय गंगा सिंह जी चोहन जी के नेतृत्व में दिया गया।
आज दिनांक 18 सितम्बर को ज़िला हरदोई के कलेक्ट्रेट में माननीय प्रधान मंत्री जो को प्रेषित ज्ञापन माननीय गंगा सिंह जी चोहन जी के नेतृत्व में राजबर्धन सिंह राजू की देख रेख में दिया गया इसमें प्रमुख रूप से तीन माँगे रखी गई हे स्वर्ण आयोग का गठन हो एस एसटी एक्ट का दुरुपयोग समाप्त हो ग़रीबी के आधार पर आरक्षण लागू हो इनहि माँगो के लेकर कलेक्ट्रेट हरदोई में अपर ज़िलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सोपा इस मोके पर देवेंद्र सिंह प्रवीण सिंह नीरू सिंह राहुल फोजि के पीं भडोरिया दुआ प्रधान संतबाक्ससिंह प्रधान शोभित सिंह अंकित परमार ड़ी पीं सिंह आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हरदोई: डीपी सिंह चौहान की: रिपोर्ट।

No comments