Breaking News

पात्र छात्र/ छात्राओं को आवासित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी

हरदोई:- पात्र छात्र/ छात्राओं को आवासित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी।

अवैध रूप से छात्रावास में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला जाये :- पुलकित खरे
हरदोई सितम्बर 2019:- कलेक्ट्रेट सभागार में बालक व बालिका को शतप्रतिशत छात्रावासों में आवासित करने के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बालिका छात्रावास के सम्बन्ध में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक को 


निर्देश दिये कि पालीटेक्निक बावन के प्रांगण में संचालित छात्रावास का जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संबंधित मजिस्टेªट के साथ वहां रहने वाली छात्राओं के एक-एक कमरें का निरीक्षण कर जांच की जाये कि छात्रावास में कोई बालिका या अन्य कोई अनधिकृत रूप तो नही रह रहें है, और अगर कोई भी अनधिकृत रूप से रहता पाया जाये उसे तत्काल बाहर किया जाये और पात्र छात्राओं को आवासित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

राजकीय बालिका इंटर कालेज पिहानी के प्रागंण में निर्मित छात्रावास की जर्जर हालत पर जिलाधिकारी ने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं प्रभारी प्रधाचार्य को निर्देश दिये कि छात्रावास का निर्माण कब हुआ और कब तक उसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित रहा तथा वर्तमान में छात्रावास की क्या दशा है समस्त आख्या फोटो सहित उपलब्ध करायें तथा निर्माण एजेन्सी के अनुबन्ध व प्रोजेक्ट मैनेजर आदि के सम्बन्ध में पूर्ण


जानकारी भी उपलब्ध करायें ताकि इसकी जानकारी शासन को भेजी जाये।
राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास राजकीय इण्टर कालेज, हरदोई एवं मन्नापुरवा के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार को निर्देश दिये कि नगर मजिस्टेªट एवं क्षेत्राधिकारी के साथ एक 


सप्ताह में दोनों छात्रावासों के सभी कमरों निरीक्षण करें और अवैध रूप से छात्रावास में रहने वाले लोगों को बाहर निकालने के साथ पात्र छात्रों को आवासित करने की कार्यवाही करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके द्विवेदी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, सांत्वना शुक्ला, खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य आदि मौजूद रही।

उद्यमियों एवं जनपद के हथकरघा बुनकरों एवं उनके उत्पाद को आगे बढ़ाने में सराहनीय कदमः-सौरभ
भारत एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठायेंः-भाजपा अध्यक्ष
जनपद के हथकरघा उत्पाद को बढ़ावा देने एवं उत्पाद का पूर्ण लाभ प्रदान करने के लिए इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है:- जिलाधिकारी।

02. आर0आर0 कालेज में आयोजित दो दिवसीय उद्यम समागम एवं एक जनपद एक उत्पाद प्रर्दशनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा 
जिलाध्यक्ष श्री सौरभ मिश्रा एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संयुक्त रूप से 


दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि उद्यमियों एवं जनपद के हथकरघा बुनकरों एवं उनके उत्पाद को आगे बढ़ाने में सराहनीय कदम है। उन्होने कहा कि जनपद को हथकरघा उत्पाद के लिए चुना गया है जिसमें जनपद के बुनकर अपनी प्रतिभा को निखार कर एक अच्छा बाजार स्थापित कर सकते हैं। श्री मिश्रा ने 

उपस्थित हस्तकरघा बुनकरों एवं आमजन से कहा कि वह इस दो दिवसीय उद्यम समागम एवं ओपीओडी प्रर्दशनी में उद्योग तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों से भारत एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ योजनाओं के फार्म प्राप्त कर विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते है, जिसमें उन्हें त्वरित कार्यवाही का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर।


जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वाराणसी, कानपुर, दिल्ली एवं लखनऊ से आये उद्यम एवं हस्तकरघा के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा इस दो दिवसीय उद्यम समागम एवं ओडीओपी प्रर्दशनी के बारे में विस्तार से बताया जायेगा कि किस प्रकार वह अच्छी मशीने लगाकर अच्छा उत्पाद कर सकते है और कैसे उत्पाद को बाजार में विस्तार दिया जा सकता है। उन्होने कहा कि जनपद के हथकरघा उत्पाद को बढ़ावा देने एवं उत्पाद का पूर्ण लाभ प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यम एवं हथकरघा बुनकरों को अच्छी जानकारी प्रदान करने के लिए इससे जुड़े वरिष्ठ वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है जो जनपद के हथकरघा व उद्यमियों को विशेष जानकारी उपलब्ध करायेगें। उन्होने जनपद वासियों से कहा कि वह इस दो दिवसीय उद्यम समागम एवं ओडीओपी प्रर्दशनी में अवश्य आये और विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी के साथ उद्यम एवं हथकरघा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करें।
इस अवसर पर।।


मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने मंे सहयोग करने वाले समस्त अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा आम लोगांे से कहा कि वह इस कार्य में आकर सरकार की लाभप्रद योजनाओं के साथ उद्योग के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त करें। इससे पूर्व श्री सौरभ मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कालेज प्रागंण में उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, खाद प्रसंकरण, सुमंगला योजना, आयुष्मान भारत, महिला समूहों, वन, बैंकों एवं कृषि यंत्रों की लगायी गयी प्रर्दशनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में डीएफओ राकेश चन्द्रा, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, एलडीएम सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, उद्यमी एवं हथकरघा बुनकर आदि मौजूद रहे। प्रर्दशनी में 50 स्टाल ओडीओपी के तथा 50 स्टाल जिले के प्रमुख ब्राण्ड/इकाई के स्टाल लगायें गये।


किसानों को कम लागत में अधिक उपज लेने के साथ आय दुगनी करने के सम्बन्ध में जानकारी देंः-डीएम। अन्य किसानों को भी किसान कंपनी से जोड़कर लाभान्वित करायें:- पुलकित खरे।
03. हरदोई किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं एचसीएल कंपनी की ओर से यूजे पैलेस बालामऊ में अंशधारक किसानों की आहूत वार्षिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि एचसीएल सामुदाय के मार्ग दर्शछन में बनाई गयी हरदोई किसान कंपनी के पदाधिकारी एवं किसान अपनी कंपनी को बढ़ाने के लिए कछौना, बेहन्दर तथा कोथावां ब्लाक के किसानों के अलावा जनपद के अन्य ब्लाकों के किसानों को भी इसमें जोड़े और किसान कंपनी द्वारा कैसे किसानों को कम लागत में अधिक उपज लेने के साथ आय दुगनी करने के सम्बन्ध में जानकारी दें।


जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाएं निर्धारित होती है और उनसे सभी को लाभान्वित नही किया जा सकता, इस लिए किसान भाई अपने संगठन को मजबूत करें और अन्य किसानों को भी इसमें जोड़कर उन्हें भी लाभान्वित करायें। उन्होने किसानों से कहा कि किसान कंपनी के माध्यम से किसानों को समय पर खाद, बीज, कीटनाशक दवायें आदि बाजार से कम दाम में उपलब्ध कराई जाती है जो सराहनीय है। 

जिलाधिकारी ने एचसीएल कंपनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि एचसीएल द्वारा शासन की स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पोषण मिशन आदि कार्यो में विशेष सहयोग किया जा रहा है और किसानों की उन्नति के लिए अभियान के रूप में कार्य किये जा रहे है, इसलिए किसान एचसीएल के कृषक वैज्ञानिकों के माध्यम से उन्नति खेती के बारे में जानकारी प्राप्त करें और कम लागत मंे अधिक उपज एवं लाभ प्राप्त करने की जानकारी प्राप्त करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महिला किसानों से भी वार्ता की तथा किचन वाटिका विकसित कर लाभ लेने के सम्बन्ध जागरूक किया।

इस अवसर पर किसान कंपनी के बोर्ड निदेशक श्रवण कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि दो वर्षो में कंपनी ने एचसीएल के मार्ग निर्देशन में कृषि के क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य किया है तथा पंजीकृत किसानों को प्राथमिकता पर प्रमाणिक खाद, बीज एवं कीटनाशक दवायें उपलब्ध करायी जा रही है।

उन्होने बताया कि किसान कंपनी ने इन दो वर्षो में 3.50 लाभ रू0 का लाभ आर्जित किया है। इस अवसर पर एचसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश, किसान कंपनी के अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष दिनेशपाल, निदेशक उत्तम शर्मा, महेन्द्र कुमार सहित भारी संख्या में किसान आदि उपस्थित रहे।

हरदोई: से: डीपी सिंह चौहान की: रिपोर्ट।

No comments