Breaking News

ट्रेन से उतरी जब सबारी तो प्लेटफार्म पर गूंजी बच्चे की किलकारी।

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
ट्रेन से उतरी जब सबारी तो प्लेटफार्म पर गूंजी बच्चे की किलकारी।
फर्रुखाबाद--ट्रेन की बोगी से उतरते ही महिला ने प्लेटफार्म पर बच्चे को जन्म दिया। आरपीएफ ने 102 एम्बुलेंस से उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेज दिया।
शुक्रवार को देर शाम लगभग 9:30 बजे ट्रेन संख्या 14723 फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर पँहुची। जिसमे से नौशेरा थाना सिविल लाइन बदायूं निवासी शाहनाज खातून अपने पति हैदर अली के साथ प्लेटफार्म पर उतरी। उतरते ही उसके पीड़ा शुरू हो गयी। सूचना मिलने पर आरपीएफ चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह फोर्स के तत्काल मौके पर पँहुचे। आरपीएफ ने पर्दा लगाकर महिला का प्लेटफार्म पर ही प्रसब करा दिया। महिला ने बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद 102 एम्बुलेंस से उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेज दिया।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
लूट की झूठी जानकारी देने वाला पुलिस हिरासत में
फर्रुखाबाद --टोल फ्री नंबर पर लूट लिये जाने की सूचना एक नशेड़ी युवक को महंगी पड गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने सूचना देने वाले युवक को ही हिरासत मे ले लिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार शमसाबाद थाना क्षेत्र के साधो सराय निवासी संजू पुत्र राजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को टोल फ्री नंबर पर सूचना दी।उसके साथ अज्ञात द्वारा मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। उधर कंट्रोल रूम को दी गई।सूचना के बाद जब यह सूचना शमसाबाद के दरोगा मेहरबान सिंह को दी गई, तो वह पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने एक शराबी युवक को धर दबोचा पूछताछ के दौरान युवक बहकी बहकी बातें कर रहा था। कभी बदमाशों द्वारा लूटपाट किए जाने तो कभी मोबाइल छीन लिए जाने और कभी नगदी छीन लिए जाने की बातें कर रहा था। फिलहाल पुलिस युवक को मौके से पकड़कर थाने ले आई।

No comments