विक्टोरिया हाॅल स्थित सभागार में हरदोई क्लब हरदोई की बैठक सम्पन्न समस्त सदस्यो को क्लब का परिचय कार्ड दिया जायेगाः-जिलाधिकारी।
विक्टोरिया हाॅल स्थित सभागार में हरदोई क्लब हरदोई की बैठक सम्पन्न समस्त सदस्यो को क्लब का परिचय कार्ड दिया जायेगाः-जिलाधिकारी।।
क्लब में कई प्रकार के नये क्रिया कलाप किये जायेंगेः-पुलकित खरे
06. विगत 16 सितम्बर 2019 देर सायं-जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में विक्टोरिया हाॅल स्थित सभागार में हरदोई क्लब हरदोई की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने बताया कि क्लब के नये पुराने सदस्यो को सम्मिलित करते हुए 167 सदस्यो की सक्रिय भागीदारी क्लब में है। जिसमें समस्त सदस्यो को क्लब का परिचय कार्ड दिया जायेगा। जिससे कि क्लब की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लायी जा सके। क्लब में कई प्रकार के नये क्रिया कलाप किये जायेंगे जिससे कि क्लब के परिवारों में सामंजस्य स्थापित हो सके। इस सम्बन्ध में बच्चों युवाओं एवं महिलाओ से सम्बन्धित कई कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। क्लब में होने वाले क्रिया कलापों के लिए उनके मुखिया का चयन किया जायेगा।
मुखिया एवं उनके सदस्यों द्वारा किये जाने वाले क्रिया कलापों को प्रक्रिया में लाते हुए समिति की अनुमति के उपरान्त ही कराये जायेगें। क्लब का समय प्रातः 05.00 बजे से 11.00 बजे तक तथा सायं 05.00 से रात्रि 11.00 बजे तक रखा गया है, इस अवधि में क्लब के सदस्य होने वाले कार्यक्रमो एवं क्रिया कलापो में प्रतिभाग कर सकते है। उन्होने कहा कि क्लब में सम्मिलित सदस्यों के साथ आने वाले परिवारिक व्यक्तियो का विवरण रजिस्टर पर अंकन किया जायेगा। इस अवसर पर क्लब के कुछ सदस्यगणों को कार्ड भी वितरित किये गये।
हरदोई क्लब हरदोई की बैठक में सदस्यों द्वारा कैन्टीन, कर्मचारियों के बढ़ाये जाने की माॅग की गई जिसे सर्वसम्मति से पारित की गई। बैठक में सचिव योगेन्द्र दत्त मिश्रा, मुकेश अग्रवाल, डा0 जे0के0 वर्मा, सुशील कुमार सिंह, डा0 नसीम, अविनाश, तुषार सहित क्लब के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।
हरदोई: से: डीपी सिंह चौहान की: रिपोर्ट:
क्लब में कई प्रकार के नये क्रिया कलाप किये जायेंगेः-पुलकित खरे
06. विगत 16 सितम्बर 2019 देर सायं-जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में विक्टोरिया हाॅल स्थित सभागार में हरदोई क्लब हरदोई की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने बताया कि क्लब के नये पुराने सदस्यो को सम्मिलित करते हुए 167 सदस्यो की सक्रिय भागीदारी क्लब में है। जिसमें समस्त सदस्यो को क्लब का परिचय कार्ड दिया जायेगा। जिससे कि क्लब की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लायी जा सके। क्लब में कई प्रकार के नये क्रिया कलाप किये जायेंगे जिससे कि क्लब के परिवारों में सामंजस्य स्थापित हो सके। इस सम्बन्ध में बच्चों युवाओं एवं महिलाओ से सम्बन्धित कई कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। क्लब में होने वाले क्रिया कलापों के लिए उनके मुखिया का चयन किया जायेगा।
मुखिया एवं उनके सदस्यों द्वारा किये जाने वाले क्रिया कलापों को प्रक्रिया में लाते हुए समिति की अनुमति के उपरान्त ही कराये जायेगें। क्लब का समय प्रातः 05.00 बजे से 11.00 बजे तक तथा सायं 05.00 से रात्रि 11.00 बजे तक रखा गया है, इस अवधि में क्लब के सदस्य होने वाले कार्यक्रमो एवं क्रिया कलापो में प्रतिभाग कर सकते है। उन्होने कहा कि क्लब में सम्मिलित सदस्यों के साथ आने वाले परिवारिक व्यक्तियो का विवरण रजिस्टर पर अंकन किया जायेगा। इस अवसर पर क्लब के कुछ सदस्यगणों को कार्ड भी वितरित किये गये।
हरदोई क्लब हरदोई की बैठक में सदस्यों द्वारा कैन्टीन, कर्मचारियों के बढ़ाये जाने की माॅग की गई जिसे सर्वसम्मति से पारित की गई। बैठक में सचिव योगेन्द्र दत्त मिश्रा, मुकेश अग्रवाल, डा0 जे0के0 वर्मा, सुशील कुमार सिंह, डा0 नसीम, अविनाश, तुषार सहित क्लब के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।
हरदोई: से: डीपी सिंह चौहान की: रिपोर्ट:
No comments