Breaking News

दशहरा मेला की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में डीएम एवं सीडीओ ने संयुक्तरूप से नुमाईश मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया।

दशहरा मेला की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में डीएम एवं सीडीओ ने संयुक्तरूप से नुमाईश मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया।


दशहरा मेले का आयोजन पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार एक कदम आगे बढ़कर भव्य आयोजन किया जायेगाः-पुलकित खरे। जिलाधिकारी ने शहरवासियो से अपने परिवार के साथ मेले में आने की अपील की।
 05. विगत 16 सितम्बर 2019 देर सायं-जनपद में आयोजित होने वाले दशहरा मेला की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने संयुक्तरूप से नुमाईश मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को मेले की तैयारियो से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में लगे मेले से इस बार का मेला एक कदम आगे बढ़कर भव्य आयोजन किया जायेगा जिसके लिए मेला समिति के अलावा मंच समिति का भी गठन किया जायेगा। 


दशहरा मेले में प्रतिदिन नाना प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं से सम्बन्धित कार्यक्रमों का भी समायोजन किया जायेगा। तउन्होने अपने निरीक्षण में खाने के स्टाल, रावण दहन स्थल, दुकानों का विस्तारित रूप, स्टेज की पोजीशन, मैदान का समतलीकरण, विद्युत की उचित व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर की गाड़ियां, साफ सफाई सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों आदि पर विस्तार से चर्चा एवं स्थलीय निरीक्षण किया। 

उन्होने शहरवासियो से अपने परिवार के साथ मेले में आने की अपील की।
निरीक्षण में।  
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, उप निदेशक कृषि आशुतोष कुमार मिश्रा, 


नगर पालिका अध्यक्ष मधुुर मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई सहित तहसीलदार सदर व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हरदोई:- से: डीपी सिंह चौहान की: रिपोर्ट:

No comments