Breaking News

हरदोई:- हैण्डपम्पों से बहने वाले पानी हेतु मनरेगा से सोकपिट का निर्माण करायें:- निधि गुप्ता।

हरदोई:- हैण्डपम्पों से बहने वाले पानी हेतु मनरेगा से सोकपिट का निर्माण करायें:- निधि गुप्ता।
सोकपिट कार्य निर्माण को माह सितम्बर में एक अभियान के रूप में लिया जाये:- सीडीओ।

हरदोई, 04 सितम्बर 2019:- मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से कहा है कि आपके विकास खण्डों में जितने भी हैण्डपम्प अधिष्ठापित है, जिनकी मरम्मत एवं रिबोर का कार्य ग्राम पंचायत से कराया जाता है। उन्होने कहा है कि सभी उक्त हैण्डपम्पों से बहने वाले पानी हेतु मनरेगा से सोकपिट का निर्माण करायें, इससे न केवल मनरेगा के तहत मानव दिवस में वृद्वि होगी, बल्कि जल संरक्षण से पानी के स्तर में वृद्वि होगी और इसके साथ ही गांव में जल भराव न होने के कारण विभिन्न अभियानों तथा संचारी रोग से मुक्ति, पोषण अभियान, स्वच्छ सर्वेक्षण इत्यादि में अच्छे परिणाम आयेगें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से कहा है कि सोकपिट का फोटोग्राफ ब्हाट्सऐप के माध्यम से बीडीओ ग्रुप पर भेजा जा चुका तथा उसका मांडल स्टीमेट भी सभी के पास उपलब्ध होगा। उन्होने निर्देश दिये है कि सभी मनरेगा के अन्तर्गत मस्टर रोल जारी कराकर सोकपिट का निर्माण प्रारम्भ कराने के साथ कार्य से पूर्व, कार्य के दौरान एवं कार्य समाप्ति के फोटोग्राफ पत्रावली में सुरक्षित रखे तथा सोकपिट कार्य निर्माण को माह सितम्बर 2019 में एक अभियान के रूप में लिया जाये और दैनिक आख्या उनके कार्यालय में अनिवार्य रूप पे्रषित करें।


अवर अभियन्ता का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए आख्या तीन दिन में प्रस्तुत करें:- जिलाधिकारी
अग्रिम आदेशों तक अवर अभियन्ता के वेतन पर रोक लगा दी गयी है:- पुलकित खरे।

02. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि विगत 03 सितम्बर 2019 को सांय संज्ञान में आया कि आशा नगर स्थित पावर हाउस पर आम जनमानस विद्युत समस्या के निराकरण हेतु गये थे, किन्तु अवर अभियन्ता के0के0 राठौर जिनकी डियूटी पर मौके पर थी, वह नहीं मिले, इससे शिकायतकर्ताओं की समस्या का निराकरण नही होगा सका।
श्री खरे ने बताया कि अवर अभियन्ता की इस लापरवाही पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वितीय को निर्देश दिये गये है कि अवर अभियन्ता का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए आख्या तीन दिन में प्रस्तुत करें और अग्रिम आदेशों तक अवर अभियन्ता के वेतन पर रोक लगा दी गयी है।


07 सितम्बर को ब्लाक कोथावां एवं 09 सितम्बर को ब्लाक भरावन का निरीक्षण किया जायेगा:-निधि गुप्ता।

03. मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा 07 सितम्बर को अपरान्ह 04 बजे ब्लाक कोथावां के आस्थाई पशु आश्रय स्थल झरोईया व मझिगंवा का निरीक्षण करने के साथ ब्लाक कोथावां का निरीक्षण एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी और इसी तरह 09 सितम्बर 2019 को अपरान्ह 04 बजे ब्लाक भरावन के आस्थाई पशु स्थल अतरौली एवं हाजीपुर का निरीक्षण के उपरान्त ब्लाक भरावन कार्याल का निरीक्षण एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी।
उन्होने खण्ड विकास अधिकारी कोथावां तथा भरावन को निर्देश दिये है कि वह विकास खण्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यावधिक बुकलेट तैयार कराकर निरीक्षण के समय प्रस्तुत करें और निरीक्षण के समय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेगें।

No comments