Breaking News

हरदोई:- कार्यालय कक्ष से बाहर जाते समय लाइट, पंखा, एसी, कूलर के स्विच आफ कर दें:- जिलाधिकारी।

हरदोई:- कार्यालय कक्ष से बाहर जाते समय लाइट, पंखा, एसी, कूलर के स्विच आफ कर दें:- जिलाधिकारी।
ऊर्जा के दुरूपयोग की शिकायतें प्राप्त होने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी:- पुलकित खरे।

04. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि विभिन्न कार्यालयों के औचक निरीक्षण में पाया गया है कि कार्यालय कक्ष, पटल पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मौजूद न रहने पर भी लाइट, पंखा, कूलर, एसी चलते रहते है, जिससे अनावश्यक रूप से ऊर्जा का अपव्यय एवं दुरूपयोग होता है, और वर्तमान में बिजली का उत्पादन खपत के सापेक्ष कम हो रहा है, ऐसी स्थिति में ऊर्जा का दुरूपयोग अक्षम्य है।
श्री खरे ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि वह अपने कार्यालय कक्ष से बाहर जाते समय लाइट, पंखा, एसी, कूलर के स्विच आफ करते हुए जायें तथा अधीस्थ कर्मचारियों से भी कड़ाई से इसका अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा है कि भविष्य में यदि उनके औचक निरीक्षण के दौरान मीडिया व अन्य श्रोतों के माध्यम से कार्यालयों में ऊर्जा के दुरूपयोग की शिकायतें प्राप्त हुई तो इसे गम्भीरता से लेते हुए संबंधित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।


प्रभारी चिकित्साधिकारी, चिकित्साधिकारी एवं चिकित्सकों को माह अक्टूबर के अन्त तक अवकाश स्वीकृत न किया जाये:- जिलाधिकारी।
05. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा है कि आप अवगत है कि इस समय संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्त अभियान, कन्या सुमंगला योजना आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम गतिमान है तथा 15 सितम्बर 2019 से पल्स पोलियो अभियान प्रारम्भ होगा तथा ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं चिकित्साधिकारी नियमित रूप से उपस्थित रहें और लम्बे अवकाश पर न जाये जिससे इन कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा है कि आपके स्तर से किसी भी प्रभारी चिकित्साधिकारी, चिकित्साधिकारी एवं चिकित्सक को माह अक्टूबर 2019 के अन्त तक अवकाश स्वीकृत न किया जाये और इस अवधि में प्राप्त होने वाले अवकाश प्रार्थना पत्रों पर कार्य की अपरिहार्यता को दर्शाते हुये, अपनी संस्तुति सहित स्वीकृति हेतु अधोस्ताक्षरी को पे्रषित करेगें और अवकाश प्रार्थना पत्र की स्वीकृति का निर्णय उनके द्वारा लिया जायेगा। श्री खरे ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा है कि वर्तमान में जो भी चिकित्साधिकारी व चिकित्सक अवकाश पर है, उनके विवरण तालिका लौटती डाक से उपलब्ध करायें कि कौन चिकित्साधिकारी व चिकित्सक किस अवधि से एवं किस कारण अवकाश पर है।


अद्यावधिक सूचनाओं सहित शुक्रवार को होने वाली बैठक में प्रतिभाग करें:- राजित राम मिश्र।
06. जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से कहा है कि प्रत्येक शुक्रवार को सायंकाल 04 बजे विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, एनआरएलएम, शौचालय निर्माण, हैण्ड पम्पों में सोकपिट का निर्माण, प्रत्येक विकास खण्ड में एक खेल के मैदान का विकास एवं गौशालाओं में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में बैठक आहूत की जाती है।
उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियोें, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिये है कि अद्यावधिक सूचनाओं सहित शुक्रवार को होने वाली बैठक में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।


जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 05 सितम्बर को:- समन्यवक नेहरू केन्द्र।
07. जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ने बताया है कि जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 05 सितम्बर 2019 को सायं 6.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियों एवं सदस्यों से कहा है कि उक्त बैठक में निर्धारित समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।


बीएसए एवं डीआईओएस शिक्षक सम्मान दिवस को देखने हेतु समस्त माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में लाईव प्रसारण की व्यवस्था करायें:- पुलकित खरे।
08. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि 05 सितम्बर 2019 को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के क्रम में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरस्वती सम्मान एवं शिक्षक श्री सम्मान तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार  से शिक्षकों को सम्मानित किये जाने हेतु, शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन लोक भवन 15 विधान सभा मार्ग लखनऊ में किया जा रहा है, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री जी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेगें तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मा0 राज्यपाल महोदय द्वारा की जायेगी और इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण पूर्वान्ह 11.30 बजे से डी0डी0 उत्तर प्रदेश पर किया जायेगा।
उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये है कि 05 सितम्बर 2019 को आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम के लाईव प्रसारण के सम्बन्ध में समस्त माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में इस कार्यक्रम को देखने हेतु उचित प्रबन्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कि प्रत्येक शिक्षक एवं विद्यार्थी कार्यक्रम को देख सकें।

हरदोई:-  सुधाकर अवस्थी की:- रिपोर्ट:

No comments