Breaking News

हरदोई:- जिला पंचायत अध्यक्षा मीरा अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई बैठक।

हरदोई:- जिला पंचायत अध्यक्षा मीरा अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई बैठक।

बैठक में शासन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त अन्य प्रस्तावों को सदन द्वारा अस्वीकार किया गया
जिला पंचायत स्वामित्व के 21 पशुरोधालयों के पुर्ननिर्माण/जीर्णोद्वार की कार्य योजना रू0 51.68 लाख सदन द्वारा सर्व सम्मति से स्वीकार की गयीः-मा0 अध्यक्ष
03. अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत हरदोई ने बताया है कि जिला पंचायत की बैठक मा0 अध्यक्ष महोदया मीरा अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें गत बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं पर सदस्यों द्वारा उठायी गयी जिज्ञासाओं के उत्तर विभागीय अधिकारियों द्वारा दिये गये, तत्पश्चात सदन द्वारा सर्व सम्मति से कार्यवाही की पुष्टि की गई। सदन में जनपद के विभिन्न विभागो के विकास कार्यो पर चर्चा के दौरान मुख्यतः बेसिक शिक्षा, सफाई, नलकूप, सिचाई, माइनर पुलिया रजबहो तथा ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मियो तथा आवारा पशुओं के निरश्रित पशु आश्रय गृहो पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमे ंसदस्य विमल प्रकाश मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्रा, राजीव सिंह, रजीउद्दीन, प्रमोद कुमार मिश्रा, आदि सदस्यगणों द्वारा भाग लिया गया। बैठक में राज्य वित्त योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 की कार्ययोजना में नवीन कार्यो, गढ्डामुक्त योजना तथा जिला पंचायत स्वामित्व के 21 पशुरोधालयों के पुर्ननिर्माण/जीर्णोद्वार की कुल कार्य योजना रू0 51.68 लाख सदन द्वारा सर्व सम्मति से स्वीकार की गयी। इसके अतिरिक्त शासन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रस्तावों/कार्यो की स्वीकृति के सम्बन्ध में सदस्य विमल प्रकाश मिश्रा द्वारा सदन में प्रस्ताव रखा गया कि जिला पंचायत को जो अनुदान प्राप्त होता है उसमें मा0 सदस्य जिला पंचायत के ही प्रस्ताव सम्मिलित किये जाये। शासन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त अन्य प्रस्तावों को सदन द्वारा अस्वीकार किया गया। मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा जनपद में संचालित प्रा0पा0 एवं जू0हा0सकूल में कार्यरत रसोईयों का मानदेय रू0 1000/-के स्थान पर रू0 2000/-किये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया, यह निर्णय लिया गया कि उक्त प्रस्ताव की प्रति शासन को आवरण पत्र सहित प्रेषित की जाये।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत मुकेश अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य अधिकारी धनन्जय सोम सहित जिला पंचायत सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

हरदोई: से: ब्यूरो सुधाकर अवस्थी की: रिपोर्ट:

No comments