Breaking News

अधिकारियों व कर्मचारियों का विवरण तत्काल अपलोड करायें:- जिलाधिकारी।

हरदोई:- 15 दिन में कार्यालय की बेहतर साफ-सफाई कराकर फाइलों एवं अलमारियों को व्यवस्थित करायेंः- जिला अधिकारी।
समिति को होने वाली आय एवं माह में कर्मचारियों आदि पर व्यय होने वाली धनराशि का विवरण उपलब्ध करायें:- जिलाधिकारी
हरदोई, 11 सिम्बर 2019:- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय एवं गन्ना समिति नेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी जिला पंचायत की बैठक में होने के कारण मौजूद नही थे, जबकि दो वरिष्ठ लिपिक, चार सहायक लिपिक एवं स्टाप मौजूद मिले, वायोमैट्रिक हाजिरी देखने पर मालूम हुआ कि एक लिपिक 11.30 बजे कार्यालय आये है, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय से कार्यालय में उपस्थित हों। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भ्रमण रजिस्टर आदि को भी देखा।
कार्यालय निरीक्षण में कुछ स्थानों पर फाइलें इधर-उधर पड़ी होने, फाइलों पर धूल जमा होने तथा आलमारियों में बेतरतीब फाइले लगी होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा वरिष्ठ लिपिक को निर्देश दिये सभी स्टाफ मिलकर 15 दिन में कार्यालय की बेहतर साफ-सफाई कराकर फाइलों एवं अलमारियों को व्यवस्थित करायें। कार्यालय प्रागंण के निरीक्षण में नालियों में जमा गंदा पानी एवं झाड़ियों की सफाई के निर्देश भी जिलाधिकारी ने वरिष्ठ लिपिक को दिये। कार्यालय के कर्मचारियों रहने वाले भवन एवं गैराज की जर्जर हालत पर पूछने पर वरिष्ठ लिपिक में बताया कि इन भवनों में कोई कर्मचारी नहीं रहता है।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गन्ना समिति नेत्र चिकित्सालय के निरीक्षण में वहां के स्टाफ की जानकारी के साथ नेत्र चिकित्साल में प्रतिदिन आने वाले रोगियों की संख्या एवं रसीद आदि को देखा तथा गन्ना समिति से होने वाली आय के बारे में वरिष्ठ लिपिक से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि समिति को होने वाली आय एवं माह में कर्मचारियों आदि पर व्यय होने वाली धनराशि का विवरण उपलब्ध करायें।


अधिकारियों व कर्मचारियों का विवरण तत्काल अपलोड करायें:- जिलाधिकारी।
02. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त विभागाध्याक्षों से कहा है कि मानव सम्पदा पोर्टल के कार्यान्वयन हेतु एनआईसी द्वारा विकसित मानव संसाधन प्रबन्धन साफ्वेयर के उपयोग हेतु सभी विभागों एवं कार्यालयों द्वारा सभी स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों का विवरण अपलोड कराया जाना है, जिसके लिए आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग तथा यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा सम्बन्धित विभागों के साथ बैठकें और पत्राचार किया जाता है।
उन्होने निर्देश दिये है कि जिन विभागों द्वारा अभी तक एनआईसी लागइन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त नही किये है वह तत्काल लागइन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त कर कर्मचारियों का विवरण फीड कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा परियोजना से सम्बन्धि किसी भी प्रकार की सहायता, जानकारी एवं सूचना के लिए एनआईसी अधिकारी हरि शर्मा मो0नं0- 09415328473 एवं यूपी इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड में कन्सल्टेण्ट सोमेश रस्तोगी के मो0नं0-9935146853 पर सम्पर्क करें।

02 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक
18 सितम्बर को:- प्रभारी अधिकारी नजारत।
03. प्रभारी अधिकारी, नजारत ने अवगत कराया है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के सम्बन्ध में कार्य की रूपरेखा तैयार करने हेतु 18 सितम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों एवं सदस्यों से कहा है कि उक्त बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

हरदोई: से: ब्यूरो: सुधाकर अवस्थी की: रिपोर्ट:

No comments