दो वर्ष पूर्व लापता किशोरी की तलाश में पुलिस सक्रिय* लापता किशोरी की सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा - कछौना पुलिस।
दो वर्ष पूर्व लापता किशोरी की तलाश में पुलिस सक्रिय*
लापता किशोरी की सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा - कछौना पुलिस।
कछौना (हरदोई) - कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत 2 वर्ष पूर्व अपने चाचा के घर से लापता किशोरी की तलाश में पुलिस निरंतर सक्रिय है । परंतु अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है । लापता किशोरी के संबंध में सूचना देने वाले को कछौना पुलिस द्वारा उचित पुरस्कार प्रदान किया जाएगा यह जानकारी कोतवाली कछौना पुलिस के उपनिरीक्षक व मामले के विवेचक संजय कुमार ने दी है ।
बताते चलें कि जनपद हरदोई के ग्राम कुरसठ थाना माधौगंज निवासी सुरेंद्र सिंह की 15 वर्षीय पुत्री कुमारी पारुल पटेल अपने सगे चाचा स्वर्गीय सतेंद्र कुमार जो अपनी ससुराल ग्राम बालामऊ, थाना कछौना में रहता था के यहां आई थी । इसी दौरान दिनांक 30 जून 2017 को लापता हो गई । परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली कछौना में मु•अ•सं• 195/17 के तहत आईपीसी की धारा 363, 366 के अंतर्गत दिनांक 24 अगस्त 2017 को पंजीकृत किया गया । उक्त मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है मगर अभी तक उसे लापता किशोरी के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल सका है । यह जानकारी कोतवाली कछौना के उपनिरीक्षक व मामले के विवेचक संजय कुमार ने दी है । परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लापता किशोरी कुमारी पारुल पटेल ने सफेद कुर्ता, गुलाबी रंग का सलवार और गुलाबी व हल्के हरे रंग का दुपट्टा पहन रखा था । उसका रंग गोरा, चेहरा गोल, लंबाई 4 फीट 9 इंच और आंख, कान, नाक औसतन है ।
लापता किशोरी के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर तत्काल इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक 9454403557, विवेचक 9450617507, 8318820625 या पुलिस अधीक्षक 9454400276 के मोबाइल नंबर पर दें । उक्त मामले के विवेचक/उपनिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि लापता किशोरी के संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति को कोतवाली कछौना के प्रभारी निरीक्षक द्वारा उचित पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी ।
हरदोई: से: डीपी सिंह चौहान की:- रिपोर्ट:
लापता किशोरी की सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा - कछौना पुलिस।
कछौना (हरदोई) - कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत 2 वर्ष पूर्व अपने चाचा के घर से लापता किशोरी की तलाश में पुलिस निरंतर सक्रिय है । परंतु अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है । लापता किशोरी के संबंध में सूचना देने वाले को कछौना पुलिस द्वारा उचित पुरस्कार प्रदान किया जाएगा यह जानकारी कोतवाली कछौना पुलिस के उपनिरीक्षक व मामले के विवेचक संजय कुमार ने दी है ।
बताते चलें कि जनपद हरदोई के ग्राम कुरसठ थाना माधौगंज निवासी सुरेंद्र सिंह की 15 वर्षीय पुत्री कुमारी पारुल पटेल अपने सगे चाचा स्वर्गीय सतेंद्र कुमार जो अपनी ससुराल ग्राम बालामऊ, थाना कछौना में रहता था के यहां आई थी । इसी दौरान दिनांक 30 जून 2017 को लापता हो गई । परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली कछौना में मु•अ•सं• 195/17 के तहत आईपीसी की धारा 363, 366 के अंतर्गत दिनांक 24 अगस्त 2017 को पंजीकृत किया गया । उक्त मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है मगर अभी तक उसे लापता किशोरी के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल सका है । यह जानकारी कोतवाली कछौना के उपनिरीक्षक व मामले के विवेचक संजय कुमार ने दी है । परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लापता किशोरी कुमारी पारुल पटेल ने सफेद कुर्ता, गुलाबी रंग का सलवार और गुलाबी व हल्के हरे रंग का दुपट्टा पहन रखा था । उसका रंग गोरा, चेहरा गोल, लंबाई 4 फीट 9 इंच और आंख, कान, नाक औसतन है ।
लापता किशोरी के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर तत्काल इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक 9454403557, विवेचक 9450617507, 8318820625 या पुलिस अधीक्षक 9454400276 के मोबाइल नंबर पर दें । उक्त मामले के विवेचक/उपनिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि लापता किशोरी के संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति को कोतवाली कछौना के प्रभारी निरीक्षक द्वारा उचित पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी ।
हरदोई: से: डीपी सिंह चौहान की:- रिपोर्ट:

No comments