Breaking News

बीती रात संदिग्ध अवस्था में रोजी पब्लिक स्कूल की बस पुल से रामगंगा में गिर गयी। बस का ड्राइवर मृत पाया गया।

स्कूल बस ड्राइवर की राम गंगा में बस के साथ संदिग्ध मौत
फर्रुखाबाद --बीती रात संदिग्ध अवस्था में रोजी पब्लिक स्कूल की बस पुल से रामगंगा में गिर गयी। बस का ड्राइवर मृत पाया गया।

पुलिस ने उसका शव बस के भीतर से बरामद कर लिया। परिजन इसे दुर्घटना न मानकर हत्या मान रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम मुजाह निवासी 36 वर्षीय अविवाहित मुनेन्द्र पुत्र धर्मपाल जलालाबाद स्थित रोजी पब्लिक स्कूल की बस का चालक था। बीती रात वह ग्राम भटौली में नौटंकी देखने और दावत खाने के लिए स्कूल की बस लेकर निकला था। लेकिन देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों नें उसकी तलाश शुरू की, लेकिन पूरी रात गुजर जाने के बाद भी चालक मुनेन्द्र का कोई पता नहीं चला। गुरुवार तड़के लगभग 6 बजे ग्राम भटौली के ग्रामीण शौच के लिए गये तो बस रामगंगा में पड़ी होने का शक हुआ। जिसके बाद परिजन मौके पर आ गये।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेपुर जयंती प्रसाद, थानाध्यक्ष अमृतपुर सुरेन्द्र यादव व पीएसी आदि को लेकर मौके पर पंहुचे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस को रामगंगा के भीतर सेबाहर निकाला। बस के भीतर चालक की लाश मिली। चालक की लाश बरामद होने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की माँ रामश्री का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों नें हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
भंजपुर के सपा प्रभारी ने धरना प्रदर्शन की सपाइयों से अपील की।
फर्रुखाबाद -- समाजवादी पार्टी जनपद फरूखाबाद के भोजपुर  प्रभारी एवं पूर्व सपा प्रत्याशी अरसद जमाल सिद्धिकी ने सपा के सभी कर्यकर्ताओ से अपील की है उन्होंने कहा की प्रिय समाजवादी सथियो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रदेश  की तानाशाही सरकार के खिलाफ जनपद की प्रत्येक  तहसील मे विशाल शांति धरना-प्रदर्शन करने का हमें जो आदेश दिया गया है उस पर हमको ध्यान देना होगा
प्रदेश की सरकार से छात्र, किसान ,नौजवान, गरीब साथी सभी परेशान है ! लोगो पर लगातार फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे  जिससे प्रदेश की जनता मे दहशत है ! इसी विषय को लेकर आप सभी समाजवादी सथियो से निवेदन है कि आप सभी लोग 1 अक्टूबर दिन मंगलवार को भारी संख्या मे तहसील परिसर मे पहुंच कर इस जन विरोधी किसान विरोधी  सरकार के खिलाफ हमारे साथ मिलकर आवाज  उठाए!


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: दबंग प्रधान पति ने दी गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने की धमकी
फर्रुखाबाद --शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव दुबरी के ग्रामीणों में संजीव, बलवीर,अरुण,सहित नौ लीगों ने कायमगंज उपजिलाधिकारी अमित आसेरी को शिकायती पत्र देकर प्रधान पति के ऊपर आरोप लगाया है कि हम लोगों के मकान पुराने बने हुए हैं।प्रधान पति जगह के नाम पर 50 हजार रुपये दो अन्यथा मकानों पर बुलडोजर चलवा देंगे।ग्रामीणों को जानमाल की भी धमकी दी रहे हैं।उपजिलाधिकारी ने थाना प्रभारी राम बाबू सिंह को जांच के आदेश दिये थे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला राजनीतिक है,दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

No comments