Breaking News

तहसील सवायजपुर के ग्राम पंचायत श्री मऊ का मजरा नगपुरा के कोटेदार राम अवतार अपनी ग्रामीण जनता के साथ राशन में कर रहे हैं घोटाला।

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद हरदोई तहसील सवायजपुर के ग्राम पंचायत श्री मऊ का मजरा नगपुरा के कोटेदार राम अवतार अपनी ग्रामीण जनता के साथ राशन में कर रहे हैं घोटाला।


इसी बीच सप्लाई स्पेक्टर सुभ्रा मिश्रा जांच करने के लिए आई थी लेकिन वहां पर कोई जांच नहीं हुई है जबकि  ग्रामीण जनता ने गाड़ी रोड पर अपनी मर्जी से   रॉकी और ग्रामीण जनता ने अपनी बात कही पर सप्लाई स्पेक्टर शुबरा मिश्रा ने कोई भी किसी तरीके तरीके की बात नहीं सुनी ग्रामीणों में रोष व्याप्त है हरदोई से ब्यूरो चीफ कुलदीप सिंह की रिपोर्ट।

हरदोई: से ब्यूरो: कुलदीप सिंह की: रिपोर्ट।

No comments