Breaking News

फर्रूखाबाद: जनपद स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न।

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: जनपद स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न।
फर्रुखाबाद --शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम रजलामई स्थित ठंडी कुइया में संचालित दयानंद सरला देवी इंटर कॉलेज जहां जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम कायमगंज अमित आसेरी ने किया।जनपद के सीनियर बालक वर्ग के 14 विद्यालयों तथा जूनियर के 5 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें निर्णायक की भूमिका श्री सुब्रत शाक्य, शिशुपाल राजपूत, प्रवेश कुमार शाक्य, खेतल सिंह राजपूत रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य जबर सिंह गंगवार तथा प्रबंधक सुबोध कुमार ने खेलकूद के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों के सहयोग को सराहा साथ ही खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।इस दौरान विभिन्न स्कूलों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए,विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों और छात्र खिलाड़ियों को गुण और उसके लाभ बताते हुए प्रबंधक सुबोध गुरुवार ने कहा शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य के लिये खेलकूद के कार्यक्रमों में रुचि जरूर लेना चाहिए।अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। क्योंकि खेल एक व्यायाम की प्रक्रिया भी है।इस प्रक्रिया के माध्यम से आप एक अच्छा स्वास्थ्य पा सकते हैं। जो उच्च स्वास्थ्य की पहचान है। उन्होंने सभी विद्यालयो के शिक्षकों से अपील कि वे भी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के कार्यक्रमों में सम्मिलित कराने के लिए रुचि लें।जिससे छात्रों का स्वास्थ्य अति उत्तम रहे।उत्तम स्वास्थ्य ही पूर्ण स्वस्थ होने की निशानी है। जिसके माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य पाया जा सकता है। आज की युवा पीढ़ी जो देश का कर्णधार है, और राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय भूमिका होती है। हमें चाहिए देश के भविष्य के कर्णधार जिनका स्वास्थ्य उत्तम रहे,उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की प्रतियोगिताओं से भी जोड़ा जा सके। उन्होंने सभी टीमों से मंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता के कार्यक्रम के लिए खिलाड़ियों का चयन हेतु आग्रह किया।कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह यादव, अखिलेश कुमार पांडेय,राजीव दीक्षित,रवि राजपूत,भूपेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: गरीब एवं जरूरतमंदों को लोहिया में मिलेगा अब दस रु में भोजन
फर्रुखाबाद --गरीबों की भूख मिटाने के लिए 10 रुपये थाली की व्यवस्था हो रही है। लोहिया अस्पताल आने वाले या उसके आस-पास रहने वाले गरीब व जरूरत मंदों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नही की उन्हें अब नजदीक ही 10 रूपये में पेट भर भोजन मिलेगा। जिसकी पहल भी शुरू हो गयी है।
डॉ0 रजनी सरीन के संरक्षण में चल रहे “साध ए हेल्पिग हेंड” के द्वारा आवास विकास के लोहिया अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के सामने बने रैन बसेरा में 10 रुपये में थाली का शुभारम्भ किया जा रहा है। जिससे जरूरत मंद भूखे लोगों को भर पेट भोजन मिल सकेगा। 30 सितम्बर से संस्था अपनी रसोई की शुरुआत करेगी। संस्था के सचिव अमर साध नें बताया कि प्रति दिन लगभग पांच सैकड़ा लोगों के भोजन की व्यवस्था की जायेगी। लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ0 एसपी नें भी तैयारियों का जायजा लिया। दस रूपये की थाली में उसे चार रोटी, चावल व सब्जी या दाल रखी जायेगी। जिससे जरूरत मंद कम कीमत में ही अपना भोजन दोपहर 12 बजे से लगभग 2 बजे तक प्राप्त कर सकेगा।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: 108 एवं 102 एम्बुलेंस चालक हड़ताल पर मरीजो का हाल बुरा
फर्रुखाबाद --अपनी मांगों को लेकर जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108, 102 एंबुलेंस सेवा के एंबुलेंस चालक हड़ताल पर चले गए और काम ठप कर दिया। लोहिया अस्पताल के बाहर एंबुलेंस खड़ी कर उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जीवीकेईएमआरआइ कंपनी शहर में एंबुलेंस सेवा दे रही है। इसके चालकों का आरोप है कि उनसे आठ घंटे की जगह 12 घटे ड्यूटी कराई जाती है। उन्हें पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिहाड़ी मजदूर की तरह 60 रुपये प्रति केस के हिसाब से भुगतान किया जाता है। वह भी समय से वेतन भी नहीं मिलता है। इसके अलावा निर्धारित वेतन भी 8,900 रुपये की मांग भी लंबे समय से पूरी नहीं की जा रही है। इसको लेकर एंबुलेंस चालक आंदोलन कर रहे थे और उन्होंने रविवार देर रात 12 बजे से एंबुलेंस सेवा बंद करने की घोषणा की थी। सोमवार सुबह लोहिया अस्पताल गेट पर जिले भर के 108 व 102 एम्चाबुलेंस के चालक आदि दरी बिछाकर बैठ गये और एम्बुलेंस सेवा देनें वाली कम्पनी जीवीकेईएमआरआइ के खिलाफ जमकर भडास निकाली। प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि जब तक भुगतान नहीं मिलेगा हड़ताल जारी रहेगा। इसके चलते देर रात सीएचसी और जिला अस्पताल में आने वाले गंभीर रोगियों को परेशान होना पड़ा। तीमारदारों को निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा। सोमवार को सुबह से ही अफरा-तफरी का माहौल है। इस दौरान अनिल कुमार, अरविन्द, संतोष, सुनील कुमार, ऊषा देवी, अजय यादव, देवेन्द्र यादव, कमलेश कुमार, सोनू भारती व प्रकाश आदि रहे।

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: सहकारी संघ अध्यक्ष को सरदार पटेल युवा वाहिनी ने किया सम्मानित
फर्रुखाबाद --सहकारी संघ जहानगंज शाखा के अध्यक्ष एड. रामेन्द्र सिंह कटियार को सरदार पटेल युवा वाहिनी द्वारा सरदार पटेल का चित्र देकर अपना दल ( एस )के जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह रिंकू कटियार ने सम्मानित किया ! सम्मान पा एड. रामेन्द्र कटियार ने कहा मुझे युवा वाहिनी ने इस सम्मान से नबाजा है जिसका में बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं ! इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे !


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: दूसरी बार शिकायत करने पहुंची पीड़िता के पर्स में मिला जहर
फर्रुखाबाद --आज पीडि़ता रीता की जमीन की पैमाइश यूं ही नहीं हुई। आज भी वह जहर पर्स में डालकर डीएम कार्यालय फरियाद लगाने आयी थी। पुलिस ने रीता व उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया।
सोमवार को थाना नवाबगंज के ग्राम पुठरी निवासी रीता देवी पत्नी स्व0 शैलेन्द्र सिंह डीएम को प्रार्थना पत्र देने कलेक्टे्रट पहुंची। इस दौरान सुरक्षा में लगी महिला होमगार्ड ने उसे पहचान लिया और उससे पूछा कि तुम वहीं रीता देवी जो बुधवार को जहरीला पदार्थ खाया था। और उसे पकड़कर डीएम मोनिका रानी के सामने पेश किया गया। इस दौरान उसने बताया कि उसने जो प्रार्थना पत्र दिया अभी त कोई कार्यवाही नहीं हुई। परिजनों ने उसकी जमीन कब्जा कर रखी है। जिस पर डीएम ने कहा कि जांच में पूरा गांव तुम्हारे खिलाफ बोल रहा है। पर्स मे पुडिय़ा निकलने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसी दिन की पुडिय़ा रखी है। डीएम ने पूछा कि तुम्हारे साथ जो लड़का आता वह कौन है? तो उसने बताया कि उसने मेरी जमीन खरीद रखी है। इस दौरान सरुक्षाबलों ने महिला के साथ आये युवक कृष्णा को दौड़ाकर पकड़ लिया। फतेहगढ़ पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को पूछताछ के लिए थाने ले गई।।।

फर्रूखाबाद: से ब्यूरो: सुनील शुक्ला की: रिपोर्ट।

No comments