Breaking News

आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के गृह का भ्रमण किया गयाः-बुद्वी मिश्रा।

आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के गृह का भ्रमण किया गयाः-बुद्वी मिश्रा।


04. जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वी मिश्रा ने बताया है कि पोषण माह के अन्तर्गत आज के कार्यक्रम के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के गृह का भ्रमण किया गया और उनके घर पोषण वाटिका लगवाई गई। पोषण वाटिका का तात्पर्य घर में उपलब्ध थोड़ी सी जगह में ऐसे ही साक सब्जी के पौधे लगाना है जो स्वास्थ्य के लिए उत्तम है। गृह भ्रमण के दौरान महिलाओं को पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें घर में पड़े खाली स्थान पर लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्य में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी सहयोग किया और उनके द्वारा भी गर्भवती और धात्री महिलाओं के घर में पोषक पौधे लगवाए गए। पंचायतीराज विभाग की ओर से गांवों में ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया एवं शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित सभी महिलाओं को गर्भवती महिलाओं की देखभाल करने छह माह तक बच्चे को केवल स्तनपान कराने एवं छह माह के पश्चात तुरंत ऊपरी आहार की शुरुआत करने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित आशा व एएनएम द्वारा महिलाओं को समय से अपनी सभी जाँचें कराने एवं गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों का समय से टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया।
उन्होने पोषण वाटिका के अन्तर्गत घर के अंदर पपीता, केला, कद्दू, लौकी, तोरई, पालक, सहजन जैसे पौधे लगाने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया गया और इनसे मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सर्वप्रथम गांवों में जागरूकता रैली निकाली गई। उसके बाद गाँव की महिलाओं के साथ बैठक करके ऊपरी आहार पर परामर्श, पोषण एवं स्वास्थ्य, टीकाकरण सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
-

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड बावन, हरियावां एवं टड़ियावां का निरीक्षण तथा विकास कार्यो की समीक्षा की
मनरेगा अन्तर्गत चल रहे कार्यो में खराब प्रगति पाये जाने पर सात ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन अग्रिम आदेशो तक रोका गयाः-निधि गुप्ता वत्स
05. मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया है कि विकास खण्ड बावन, हरियावां, टड़ियावां का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होने बताया कि प्रातः 11.00 बजे विकास खण्ड बावन पहॅुचकर विकास खण्ड स्तर पर उपलब्ध अभिलेखो यथा कर्मचारियों की सर्विस बुक, जी0पी0एफ0 पासबुक, अवकाश पंजिका, ग्रान्ट रजिस्टर, मूवमेन्ट रजिस्टर, बजट पंजिका, शिकायत पंजिका सहित आदि अभिलेखो का निरीक्षण किया गया। मनरेगा अन्तर्गत चल रहे कार्यो में खराब प्रगति पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव, गणेश शुक्ला, पूनमराज, राजवीर सिंह, रिजवान अली, शरद एवं श्रीशचन्द्र तथा अनुज कुमार का वेतन अग्रिम आदेशो तक रोक दिया गया है। उन्होने बताया कि डांेगल रजिस्टेªशन की प्रगति की समीक्षा करने पर मात्र दो डोंगल ही इनीशिऐट पाये गये। ए0डी0ओ0 पंचायत को एक सप्ताह का समय देते हुए शत् प्रतिशत डोंगल इनीशिऐट कराये जाने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार विकास खण्ड कार्यालय हरियावां पहुॅच कर विभिन्न योजनाओं एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा कार्यालय परिसर में इण्टरलाॅकिंग एवं समतलीकरण के निर्देश दिये गये। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 10 अक्टूबर को क्षेत्र पंचायत की बैठक में कार्ययोजना अनुमोदित कराकर कार्य करा दिया जायेगा।
इसी प्रकार विकास खण्ड कार्यालय टड़ियावां का निरीक्षण किया गया तथा अभिलेखो को अद्यावधिक कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर समस्त तीनो विकास खण्डो के खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ एवं अधीनस्थ कर्मचारी निरीक्षण के समय उपस्थित रहे।


No comments