Breaking News

सवायजपुर:- ग्राम- पंचायत श्री मऊ का: मजरा: नंगपुरा में: कोटेदार की दबंगगई के आगे: जनता वेबस

सवायजपुर:- ग्राम- पंचायत श्री मऊ का: मजरा: नंगपुरा में: कोटेदार की दबंगगई के आगे: जनता वेबस। कोटेदार नहीं दे रहा राशन।
तहसील:- सवायजपुर ब्लाक सांडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्री मऊ के मजरा नंगपुरा के कोटेदार रामअवतार अपनी ग्रामीण जनता के साथ राशन में कर रहे हैं घोटाला नहीं पहुंचता है जनता तक पूरा राशन नहीं पहुंच रहा और रुपए भी ज्यादा लिए जाते हैं वहीं कुशलपुरवा के ग्रामीणों का कहना है की हमको राशन भी नहीं पूरा मिलता है और हम से पैसा भी  ज्यादा ले लिया जाता है और मिट्टी का तेल बिल्कुल ही नहीं मिल रहा है जोकि भारत सरकार से बराबर राशन मिल रहा है  और नहीं पहुंचा रहे जनता तक जो बच जाता है वह बिक्री कर देते हैं और जब ग्रामीण लोग राशन लेने जाते हैं तब कहते हैं अंगूठा नहीं लग रहा है कहते हैं अपने घर वालों को लेकर आओ महिलाओं को लेकर आओ और महिलाओं से अंगूठा भी लगवा लेते हैं और राशन भी नहीं देते हैं पूरा जबकि पात्र गृहस्थी के 3 यूनिट पर 15 किलो मिलना चाहिए और 12 किलो ही देते हैं और अंतोदय कार्ड धारकों को 35 किलो के बजाय 30 किलो ही देते हैं गल्ला से कटौती करके खुलेआम शासन की उड़ाई जा रही है धज्जियां योगी सरकार में और जनता को गालियों से स्वागत करते हैं गंदी गंदी गालियां देते हैं और घर से भगा देते हैं  कहते हैं जो भी करना है वह कर लेना जाकर  तुम्हें जहां भी जाना वहां जाओ हम अपनी ऐसे ही मनमानी करेंगे
हरदोई:- से: ब्यूरो प्रशाशनिक: उदयवीर सिंह के साथ आलोक सिंह की:- रिपोर्ट:

No comments