Breaking News

फर्रूखाबाद: राजीव गाँधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पास हुए बच्चे पुरस्कृत किये गए

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: राजीव गाँधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पास हुए बच्चे पुरस्कृत किये गए
फर्रुखाबाद --राजीव गाँधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग
लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व एमएलसी  विवेक बंसल का फर्रूखाबाद पहुंचने पर जिला अध्यक्ष मृतुन्जय शर्मा, प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र यादव, पूर्व लोकसभा प्रभारी युथ कांग्रेस विजय कटियार एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग राकेश सागर व अन्य सैकड़ों कांग्रेसियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया । विवेक बंसल स्व राजीव गांधी के जन्मदिवस पर प्रदेश स्तर पर आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद फर्रुखाबाद आए थे। उन्होंने प्रतियोगी क्षात्रों को संबोधित करते हुए राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता एवं युवाओं का प्रेरणाश्रोत बताया तथा समारोह मे आये युवाओं को महान भारत बनाने में योगदान देने का आह्वान किया । इस मौके पर अनुपमा शर्मा, संजय अग्निहोत्री, ओमप्रकाश बाथम, जीतेन्द्र सिंह, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे !


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: अब आधार बनबाना बना जी का जंजाल
फर्रुखाबाद --कमालगंज नगर में आधार बनवाना और उसमें संशोधन करवाना एक बड़ी समस्या बन गयी है।
नगर में आधार कार्ड बनवाने और त्रुटियों में संशोधन करवाने का कोई स्थान नहीं है। कोई जनसेवा केन्द्र नहीं है और ना ही किसी बैंक अथवा डाकघर में कार्ड बनाए जा रहे हैं। लोगों को आधार बनवाने या संशोधन करवाने के लिए फतेहगढ़ जाना होता है। जिसमें उन पर आर्थिक बोझ भी बढ़ता है और सबसे ज्यादा समय नष्ट होता है। जो आधार कार्ड बनकर आते हैं उनमें तमाम त्रुटियां होती हैं। किसी की जन्मतिथि ठीक नहीं होती, तो किसी के नाम में त्रुटि होती है, किसी का पता गलत लिखा होता है तो किसी मेल को फीमेल और फीमेल को मेल कर दिया जाता है। सूत्र बताते हैं कि कुछ दलाल भी नगर में सक्रिय हैं जो भोले-भाले लोगों को आधारकार्ड बनवाने और संशोधन के नाम पर उनसे धन वसूलते हैं।
नागरिकों की मांग है कि बैंक अथवा डाकघर में आधार कार्ड बनवाने और उनके संशोधन की व्यवस्था की जाये। शासन स्तर से बैंकों मेंं और पोस्टआफिस में आधार बनवाने की बात कही भी गयी थी, लेकिन अब तक उस पर अमल नहीं हुआ। नागरिकों की यह भी मांग है कि नगर में कोई जनसेवा केन्द्र की स्थापना की जाये, जिससे लोगों के नेट सम्बन्धी कार्य हो सकें। नगर की अधिकांश जनसंख्या कम शिक्षित है, जिसके कारण लोगों को ऑन लाइन शिकायत करने व अन्य कामों में दिक्कत आती है।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: कारखाना कर्मचारी छत से गिरा मौत
फर्रुखाबाद --मेरापुर, छत से गिरकर बीती रात अधेड़ राजेश उर्फ पप्पू श्रीवास्तव की मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पखना निवासी 55 वर्षीय पप्पू बीती रात रोज की भांति कारखाने की छत पर लेटा था। रात 3 बजे छत से नीचे उतरते समय वह नीचे गली में गिर गया। घातक चोट लग जाने से राजेश की तुरंत ही मौत हो गई। मृत अवस्था में गली में अधेड़ को पड़ा देख गांव के ही संजीव ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और गली में पड़े शव को देख कर बिलख-बिलख कर रोने लगे। परिजन शव को उठाकर अपने घर ले गए। पुलिस ने बेटे शिवम के प्रार्थना पत्र पर फौती दर्ज कर राजेंद्र नगर चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। बेटे शिवम ने बताया कि मेरे पिता इसी थाना क्षेत्र के गांव गुरुऊ निवासी रवींद्र दुबे के पखना स्थित कारखाने में 2 वर्षों से कार्य कर रहे थे।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: आकाशीय बिजली का कहर टूटा कई झुलसे
फर्रुखाबाद --रविवार को तेज बरसात के साथ आकाशीय बिजली का कहर बरपा। क्षेत्र में महिला सहित चार लोग झुलस गए हैं। आकाशीय बिजली ने पांच मवेशियों को भी चपेट में ले लिया, जिसमें तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
थाना क्षेत्र के गांव पत्योरा के ग्रामीण अपने खेतों में बकरियां चराने गए हुए थे। उसी समय अचानक बरसात होने लगी। बरसात के दौरान आकाशीय बिजली कड़कने लगी। तेज बरसात के कारण चरवाहे घर तक नहीं पहुंच पाए और वहीं आस-पास पेड़ों की शरण ली। तेज आवाज के साथ बिजली कड़क रही थी तथा वातावरण में अंधेरा सा छा गया था। थाना जहानगंज के गांव धानमंडी निवासी करन सिंह पुत्र मुन्नालाल अपने जीजा मोहनलाल के यहां आया था। वह गांव के स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। वह भी बकरियां चराने गया था। इनके साथ में अंकित पुत्र मेहरबान तथा पवन पुत्र राम विलास, शांति देवी पत्नी रामविलास भी थे। कड़कड़ाती आकाशीय बिजली गिरी और चह चारों लोग झुलस गए। करन सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी धानमंडी थाना जहानगंज ज्यादा झुलसा है और उसकी हालत गम्भीर है। बिजली की चपेट में तीन बकरे व दो बकरियां भी आकर झुलस गए। तीनों बकरों की मौके पर ही मौत हो गयी। झुलसे लोगों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

फर्रूखाबाद: से: सुनील शुक्ला की: रिपोर्ट।

No comments