Breaking News

*हरदोई जिला अस्पताल में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में निर्देश हुए हवा हवाई*

*हरदोई जिला अस्पताल में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में निर्देश हुए हवा हवाई*

*निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया था सीएमएस को*

*5 साल से अधिक एक ही कुर्सी पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लिस्ट जारी कर उनके पटल चेंज किए जाएं*

हरदोई:- लेकिन अभी भी सीएमएस व सीएमओ के चाहते कर्मचारी अपनी अपनी कुर्सी पर काबिज*

*5 वर्षों से अधिक एक ही कुर्सी पर तैनात है स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी*

*स्वास्थ्य बिभाग के इन कर्मचारियों पर शासन और प्रशासन के नियम भी लागू नहीं होते*

*इनकी ऊंची पहुंच के आगे उत्तर प्रदेश का शासन भी नतमस्तक*

*हरदोई जनपद में कुछ कर्मचारी तो ऐसे हैं जिन्होंने अपने जनपद के अतिरिक्त दूसरे जनपदों में एक महा भी नहीं बिताया*

*क्या इन पर उत्तर प्रदेश सरकार का नियम लागू नहीं होता*

खोज जारी है. न्यूज: से: सुधाकर अवस्थी की: रिपोर्ट:

No comments