Breaking News

मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया।

मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया।

हरदोई, 25 सितम्बर 2019:-मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया है कि विकास भवन स्थित जिला विकास कार्यालय, परियोजना निदेशक, डीआरडीए कार्यालय एवं उपायुक्त, मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा कार्यालयों की साफ सफाई एवं पत्रावलियों का रख रखाव देखा तथा योजनाओं की समीक्षा की।


जिला विकास कार्यालय का निरीक्षण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वेतन वृद्वि पंजिका, शिकायत पंजिका, जन सूचना अधिकार संबंधी पंजिका का अवलोकन किया तथा मुख्यमंत्री हेल्प लाईन सन्दर्भो, जन सूचना सन्दर्भो एवं आॅडिट प्रस्तरो के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये।


डीआरडीए कार्यालय के निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना एवं विधायक निधि की समीक्षा की गई तथा सबसे पुराने 02 प्रस्ताव विधायक निधि से निस्तारित न होने पर अप्रसन्नता  व्यक्त की गयी। कार्यालय में साफ सफाई की स्थिति अच्छी न पाये जाने पर 25 अक्टूबर 2019 तक कार्यालय की रंगाई पुताई पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा मनरेगा कार्यालय को 15 अक्टूबर 2019 तक ठीक कराये जाने के निर्देश उपायुक्त मनरेगा को दिये गये। 


मनरेगा अन्तर्गत डिले पेमेन्ट न फीड कराने पर कम्प्यूटर आपरेटर, कोथावां, बिलग्राम, बेहन्दर, अहिरोरी के वेतन अग्रिम आदेशो तक रोके जाने के निर्देश उपायुक्त मनरेगा को दिये तथा साथ ही कम मस्टर रोल जारी होने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, मल्लावां, सुरसा, पिहानी एवं कछौना का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उपायुक्त मनरेगा को दैनिक समीक्षा कर आवासों में प्रत्येक लाभार्थी को 90 दिन के श्रमांश भुगतान के निर्देश दिये गये। उन्होने स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति सुदृढ करने हेतु मनरेगान्तर्गत विकास खण्डों में चल रहे कार्यो पर सूचना बोर्ड (सी0आई0बी0) सिटीजन इन्फारमेशन बोर्ड लगाने हेतु प्रत्येक ब्लाक से एक एक स्वयं सहायता समूह का पंजीकरण करने के निर्देश दिये।

हरदोई: से: ब्यूरो: सुधाकर अवस्थी की: रिपोर्ट।

No comments