Breaking News

तहसील परिसर हरदोई में, जिला हरदोई में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी धरना देगी।

हरदोई: किसानों की ज्वलन्त समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिनांक 01-10-2019 दिन मंगलवार को समय 10 बजे से 02 बजे दोपहर तक तहसील परिसर सण्डीला व तहसील परिसर हरदोई में, जिला हरदोई में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी धरना देगी। और उक्त धरनें में आए हुए किसानों की समस्याओं को एकत्र कर श्रीमान उप जिला अधिकारी महोदय के समक्ष समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रबल रूप से रखेगी। और किसानों की समस्याओं का ज्ञापन उप जिला अधिकारी महोदय को दिया जाएगा।
भवदीय : राम लखन पाठक जिला अध्यक्ष हरदोई।


राबेन्द्र सिंह चौहान किसान संगठन हरदोई: किसानों की ज्वलन्त समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिनांक 01-10-2019 दिन मंगलवार को समय 10 बजे से 02 बजे दोपहर तक तहसील परिसर सण्डीला व तहसील परिसर हरदोई में, जिला हरदोई में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी धरना देगी। और समस्याओं का ज्ञापन उप जिला अधिकारी महोदय को देगी।

आपका :- रावेन्द्र सिंह चौहान मण्डल अध्यक्ष लखनऊ, भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी।
मो0 न0 :- 09415908686

No comments