Breaking News

केंद्रीय कर्मियों की रिटायरमेंट की आयु कम करने की खबरें निराधारः सूत्र।

केंद्रीय कर्मियों की रिटायरमेंट की आयु कम करने की खबरें निराधारः सूत्र।

केंद्र सरकार के सूत्रों ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को आयु कम करने से संबंधित कोई भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।

 
navbharat times
24×7 खोज जारी है न्यूज: चैनल

24×7 खोज जारी है न्यूज: चैनल 

  • केंद्रीय कर्मियों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा घटाने की बात अफवाह निकली
  • सरकारी सूत्रों ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है
  • अफवाह थी कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने उम्र घटाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी
  • कहा जा रहा था कि नया नियम 1 अप्रैल, 2020 से लागू हो जाएगा

24×7 खोज जारी है न्यूज: चैनल 
नई दिल्ली
केंद्र सरकार के सूत्रों ने केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु कम करने से जुड़ी खबरों का मंगलवार को खंडन किया है। सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति की आयु कम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो 1 अप्रैल, 2020 को लागू होगी, पूरी तरह निराधार है। यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु कम करने जा रही है। लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार के सूत्रों ने इसपर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।
कमेंट लिखें

भारत : इन लोकप्रिय खबरों को भी पढ़ें

  • navbharat times
    जानिए कौन है पीएम मोदी और...
  • navbharat times
    'अबकी बार ट्रंप सरकार' के नारे पर कांग्रेस का पीएम मोदी...
  •  को जारी न्यूज़ चैनल में जुड़ने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 94532 57242/07398518888
    www.khojjarihai.com

  • www.khojjarihai.com
    जम्मू-कश्मीर में वर्षों से बंद 50 हजार मंदिरों को खोलने...
  • www.khojjarihai.com
    हाउडी मोदी: 370 पर तालियां बजवाकर मोदी ने चला बड़ा कूटन...

 
अगली खबर

अच्छा होगा अगर मोदी और खान कश्मीर पर ‘कोई हल निकाल’ सकें : ट्रम्प


न्यूयार्क, सितम्बर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की मध्यस्थता से दूरी बनाते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान कश्मीर पर ‘‘कोई हल निकाल सकें तो यह अच्छा होगा।’’ ट्रम्प ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के इतर मोदी से मुलाकात के दौरान ये टिप्पणी की। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह अच्छा होगा अगर वे कश्मीर का कोई हल निकाल सकें।’’ गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ट्रम्प ने खान मुलाकात की थी और कहा था कि

 
न्यूयार्क, सितम्बर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की मध्यस्थता से दूरी बनाते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान कश्मीर पर ‘‘कोई हल निकाल सकें तो यह अच्छा होगा।’’ ट्रम्प ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के इतर मोदी से मुलाकात के दौरान ये टिप्पणी की। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह अच्छा होगा अगर वे कश्मीर का कोई हल निकाल सकें।’’ गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ट्रम्प ने खान मुलाकात की थी और कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान राजी हो जाएं तो वह कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कर सकते हैं। यह मोदी और ट्रम्प की चौथी मुलाकात है। इससे पहले दोनों नेताओं ने रविवार को ह्यूस्टन में मुलाकात की और ‘हाउडी, मोदी’ महारैली में मंच साझा किया जहां उन्होंने आतंकवाद से लड़ाई पर करीबी मित्रता और साझा दूरदृष्टि प्रदर्शित कीं।(यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।)

कमेंट लिखें:

लगातार खबरों का सिलसिला जारी सड़क से संसद तक 

24×7 खोज जारी है न्यूज़ चैनल (यू०पी)


नई दिल्ली, 24 सितम्बर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल 22 से 29 सितंबर तक युगांडा के कंपाला में आयोजित किए जा रहे 64वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेगा। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को बताया गया कि बिरला के नेतृत्व वाले इस शिष्टमंडल में अधीर रंजन चौधरी, रूपा गांगुली, एल हनुमंथैया, अपराजिता सारंगी (सभी सांसद) के अलावा लोक सभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव शामिल होंगी। बयान में कहा गया है कि बिरला युगांडा के शीर्ष नेताओं और राष्ट्रमंडल के अन्य देशों से आए समकक्ष अध्यक्षों तथा पीठासीन अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और परस्पर हित एवं संसदीय सहयोग के मामलों पर बातचीत करेंगे। बयान में कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष तथा संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य युगांडा में बसे भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे ।(यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।)
कॉमेंट लिखें

भारत : इन लोकप्रिय खबरों को भी पढ़ें

  • navbharat times
    जानिए कौन है पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप के साथ सेल्फी ले...
  • navbharat times
    'अबकी बार ट्रंप सरकार' के नारे पर कांग्रेस का पीएम मोदी...
  • आधार कार्ड, पासपोर्ट, खाता, लाइसेंस...तमाम जरूरतों के ल...
  • जम्मू-कश्मीर में वर्षों से बंद 50 हजार मंदिरों को खोलने...
  • हाउडी मोदी: 370 पर तालियां बजवाकर मोदी ने चला बड़ा कूटन...

No comments