Breaking News

अगले वर्ष तू जल्दी आना के साथ हुआ गणपति:- विसर्जन:

अगले वर्ष तू जल्दी आना के साथ हुआ गणपति:- विसर्जन: 
फर्रुखाबाद --जहानगंज, श्री गणेश सेवा समिति जहानगंज द्वारा द्वितीय समारोह  का आज गणपति वप्पा मोरिया अगले वर्ष तू जल्दी आ के जयकारे के साथ शोभा यात्रा निकाल पांचाल घाट पर भूविसर्जन किया गया ! इससे पहले सुबह हवन पूजन कर भंडारे का  आयोजन किया गया जिसमे सभी ग्राम वासियो ने प्रसाद ग्रहण किया ! इस मौके पर डाक्टर संजय कटियार,नीरज कटियार, संदीप दुबे, सुबोध चतुर्वेदी, नरेंद्र कटियार, शैलेन्द्र कटियार, रोहित दुबे, सौरभ कटियार, साजन सक्सेना, राजा सक्सेना, प्रमोद कटियार, अनुपम कटियार, हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे !


आवास देने में प्रधान कर रहा मनमानी गरीब पन्नी डालकर रहने को मजबूर ।
फर्रुखाबाद --अमृतपुर विकासखंड राजेपुर की ग्राम सभा कुबेरपुर कुडरा के मजरा लक्ष्मणपुर के ग्रामीणों को आवास ना मिलने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।ग्रामीण अपने परिवार को लेकर झोपड़ी के ऊपर पन्नी डालकर रहने को मजबूर है।ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान अपने मनमाने तरीके से काम कराते हैं गांव में कीचड़ और गंदगी के अंबार लगे हुए हैं कोई भी सफाई कर्मचारी भी सफाई करने नहीं आता जिससे गांव में बीमारियां फैल रही हैं।आवास के लिए प्रधान से कई बार कहा गया तो प्रधान ने आवास लिस्ट से नाम निकल जाने का बहाना कर ग्रामीणों को टरका दिया। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान रुपए लेकर आवास देते हैं हम लोग मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पालना मुश्किल हो रहा है आवास के लिए पैसे कहां से दें। आवास ना मिलने से ग्रामीण महिलाएं अपने बच्चों ब परिवार के साथ झोपड़ी में गुजर-बसर करना पड़ रहा है।हमारे संबाददाता ने ज़ब इस विषय में प्रधान बीरपाल से सम्पर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया !

नगर पंचायत की मनमानी सभासदों ने दी भूख हड़ताल की धमकी। 

फर्रुखाबाद --शमसाबाद नगर पंचायत में आधा दर्जन से अधिक सभासद पहुंचे, सभासदों ने कहा कि नगर पंचायत में मनमाने तरीका से काम हो रहा है चाहे वह कोई गली का काम हो या फिर स्ट्रीट लाइट का हम लोग चाहते हैं की हमसे राय लेकर काम कराया जाय हम लोगों ने पिछले 19 दिन में 19 पत्र दिए। जिसमें किसी भी पत्र का जवाब नही दिया गया । सभासदों ने बताया कि अगर समस्या का समाधान सोमवार तक नही हुआ,तो नगर पंचायत परिसर में भूख हड़ताल करेंगे। नगर पंचायत कर्मचारियों के समझाने के बाद सभासद नगर पंचायत से चले गए ।ईओ ने बताया सोमवार को सभासदों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

फर्रूखाबाद: से: सुनील शुक्ला की: रिपोर्ट।

No comments