खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: रेल्वे लाईन के बीच आ रही मजार को लेकर सहमति बनी।
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: रेल्वे लाईन के बीच आ रही मजार को लेकर सहमति बनी।
फर्रुखाबाद --रेलवे फर्रुखाबाद द्वारा व्यापार मंडल व कुछ समाज सेवियो के साथ एक वैठक बुलाई गई वैठक में व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ व नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान जिलाध्यक्ष संजीव मिश्र बॉबी समाज सेवी दिलदार ठेकेदार मौलाना, समशाद चतुर्वेदी दर्दोजी जिलाध्यक्ष हाजी मुजफ्फर रहमानी नगर महामंत्री राकेश सक्सेना युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष आफ़ताव अंसारी मो0 आकिल भाई युवा नगर प्रचार मंत्री नफीस सिद्दीकी संयुक्त मीडिया प्रभारी दुलारे खान युवा नगर उपाध्यक्ष मो0 अंजू आदि लोगो के साथ रेलवे विभाग के इंजीनियर रेलवे स्टेशन मास्टर आरपीएफ इंस्पेक्टर आदि लोगों ने रेलवे पटरी के पास काफी समय पुरानी मजार के विषय मे वार्ता की रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक मजार वीच में आ रही है जिससे कि रेलवे का नया कार्य सुचारु रूप से सुरु नही हो पा रहा है इसी विषय पर आप सभी की वैठक बुलाई गई है वैठक में उपस्थित समाज सेवियो व मौलाना समशाद चतुर्वेदी दिलदार ठेकेदार व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इखलाक़ खान जिलाध्यक्ष संजीव मिश्र ने सभी से बातचीत कर सरलता पूर्वक इस समस्या का समाधान निकाला लिया जब तक लाईन बिछाने को लेकर कोई दिक्क़त नहीं आती है तब तक मजार को यथास्तीत रखे जाने का सभी ने समर्थन किया जिस पर रेल्वे के अधिकारी एवं ठेकेदार भी संतुष्ट दिखे!
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: योगी राज में शिकायत कर्ता गिरफ्तार गलत काम करने वाले मजे रहे मार।
फर्रुखाबाद --ग्राम प्रधान की जिलाधिकारी से शिकायत करने आए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक को गाड़ी में डालकर पुलिस ले गयी। पता चला है पुलिस और प्रशासन भ्रष्ट प्रधान को बचाने का प्रयास कर रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाला पीडि़त युवक विनय सिंह शुक्रवार को जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने उसे जिलाधिकारी से नहीं मिलने दिया। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक कहता रहा मैं यह जानने आया हूँ कि भ्रष्टाचार की शिकायत के मामले में क्या कार्रवाई हुई, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। पुलिस ने उसे जबरदस्ती गाडी में बिठाया और थाने ले गयी।
ब्लाक मोहम्मदाबाद के ग्राम राजा का रामपुर मेई के ग्राम प्रधान द्वारा करोड़ों रुपए के सरकारी धन विकास कार्य में ना लगाकर अपने निजी कार्यों में इस्तेमाल करने की शिकायत की गई थी। जिसकी अगुवाई युवक विनय सिंह कर रहा था। जांच में शिकायत सही भी पाई गई, लेकिन प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय है प्रशासन ने भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले विनय को ही उलटा पकड़ लिया !
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: रंगोली कार्यशाला से सिखाये जायेंगे लोगों को हुनर।
फर्रुखाबाद --संस्कार भारती के द्वारा रंगोली कार्यशाला में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे विभिन्य प्रकार की रंगोली के विषयमें
आवेदकों को सिखाया जायेगा। नगर के पुराना कोठा पार्चा स्थित एशियन कम्प्यूटर सेंटर पर आयोजित प्रेस वार्ता में संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय नें बताया कि कार्यशाला का आयोजन 15 और 16 सितम्बर को पांडेश्वर नाथ मन्दिर परिसर में किया जायेगा। जिसमे संगठन के रंगोली विधा के राष्ट्रीय संयोजक रघुराज देश पाण्डेय मौजूद होंगे।जो की पुणा महाराष्ट्र से फर्रुखाबाद में आयेंगे एवं प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता मे शामिल सभी का उत्साह वर्धन करेंगे !
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: अभी तक खाते रहे मलाई योगी राज आते ही बढ़ गई महंगाई।
फर्रुखाबाद --जिला अध्यक्ष प्रधान संघ टिकेंद्र सिंह की अगुवाई में करीब दो दर्जन प्रधानों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को सम्बोधित एक पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा ! जिसमे उन्होंने सबसे पहले सरकार की मंसा अनुरूप डोंगल सिस्टम पर ही सबाल खड़ा कर दिया सरकार ने कार्य में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से डोंगल सिस्टम लागू करने का काम शुरू किया है वह पारदर्शिता से काम करबाना चाहती है पर प्रधानों को सबसे पहले इसी पर ऐतराज है सरकार ने यह कब कहा की आप काम कराओ उसका खाते से धन न निकालो लेकिन जो प्रधान अभी तक बिना काम किये खातों से पैसे निकाल मौज उड़ाते आये हैं उनको तो दिक्क़त होनी ही थी ! डोंगल सिस्टम में यही तो शर्त लागू है काम पूरा भुगतान पूरा फिर काहे परेशानी ! दूसरा उन्होंने मिस्त्री और मजदूर के बढ़े हुए रेट के बारे में लिखा यह रेट कोई आज अचानक तो बढ़ नहीं गये ऐसा कौन सा प्रधान है जिसे करीब चार साल प्रधानी करते न हो गये हों जब से यही रेट नहीं दे रहा था या फिर मटेरियल सीमेंट सरिया को ही ले लो हाँ पहले खाली चेक देकर पैसे लाने होते थे अब बिल्डिंग मटेरियल लाना होगा ! वस यही फर्क हुआ योगी राज में इसकी दुहाई देने जो दो दर्जन प्रधान डीएम साहिबा के दरवाजे पहुंचे उनके नाम भी आप जान लो हीरा ठाकुर, संतोष सिंह, अवदेश सिंह, सुनील राठौर, गिरिजा देवी एवं पुष्पा देवी प्रतिनिधि, सुधीर कुमार, विजय दीक्षित, आदि मौजूद रहे !
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: चेयरमेन पति दरोगा पर पड़ा भारी दरोगा को डियूटी करना पड़ा महंगा।
फर्रुखाबाद। नगर पंचायत कमालगंज की चेयरमैन प्रीति माहेश्वरी के पति तरुन माहेश्वरी भाजपा नेता ने खुन्नस के कारण दरोगा शशांक गिरी को लाइन हाजिर करवा दिया है। दरोगा शशांक गिरी को लाइन हाजिर किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया गया है मेडिकल कॉलेज भोजपुर चौकी इंचार्ज शशांक गिरी की बीते दिन श्रीगणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा में ड्यूटी लगी थी।
उन्होंने यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए सख्ती की थी तरुण माहेश्वरी के समर्थकों ने पूरी सड़क को वाहनों से अवरुद्ध कर दिया था श्री गिरी ने आने जाने वालों के लिए आधा मार्ग खाली करने को कहा था। इसी बात को लेकर गिरी की तरुन माहेश्वरी से कहासुनी हो गई थी। चर्चा है कि अपमानित महसूस होने पर श्री माहेश्वरी ने विधायक से कहकर दरोगा को लाइन हाजिर करवाया है। पुलिस प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि एसपी ने दरोगा शशांक गिरी को लाइन हाजिर कर दिया है।
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: पूर्व एआरटीओ पर अधिवक्ता ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप।
फर्रुखाबाद --थाना मऊदरवाजा के ग्राम टिमरुआ निवासी सुनीलकुमार दिवाकर एडवोकेट ने पूर्व आरटीओ सुदेश तिवारी व उनके समर्थकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर दी है। घटना के मुताबिक श्री दिवाकर घर जाने के लिए आज सायं 5 बजे कचहरी तिराहे से गुजर रहे थे तभी वहां काले रंग की स्कार्पियो नंबर यूपी 32 बीजी/ 2266 पर पूर्व एआरटीओ सुदेश तिवारी चार-पांच साथियों के साथ मौजूद थे। जिन्होंने अधिवक्ता से गाड़ी के कागज दिखाने को कहा। अधिवक्ता ने उनसे कहा कि आप किस हैसियत से कागज दिखाने को कह रहे हैं आप लखनऊ में संबद्ध हैं तभी श्री तिवारी ने अधिवक्ता को जातिसूचक गालियों से अपमानित करते हुए कहा कि तू बहुत बड़ा वकील बनता है तुझे मर बाकर गंगा में फिकबा देंगे। श्री तिवारी ने अधिवक्ता से कहा कि अदालतें मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
यह कहते हुए श्री तिवारी ने अधिवक्ता के मुंह में रिवाल्वर घुसेड दी। भयभीत अधिवक्ता ने स्वयं व परिजनों के साथ अनहोनी घटना होने की भी आशंका जाहिर की है। फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर अजय नरायन सिंह व एसआई देवेंद्र गंगवार ने रिपोर्ट दर्ज करने से साफ मना कर दिया। भयभीत पीड़ित अधिवक्ता की रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पारिया ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस के असहयोग के कारण कल अधिवक्ता लोक अदालत का बहिष्कार करेंगे।
फर्रूखाबादः से: सुनील शुक्ला की: रिपोर्ट:




No comments