धूमधाम से निकली गणेश विसर्जन यात्रा।
धूमधाम से निकली गणेश विसर्जन यात्रा।
फर्रुखाबाद --- आज जिले भर में गणेश विसर्जन यात्राये निकली जिनमे हर साल की तरह कमालगंज गणेश सेवा समिति की विसर्जन यात्रा ने लोगों को एकटक निहारने को मजबूर कर दिया ! कमालगंज में आज लगातार दसवाँ गणेश विसर्जन पर्व मनाया यात्रा शुरू होने से पहले रोड़ पर यातायात व्यवस्था सही रहे इसलिए रूट को डायवर्ट किया गया ! गणेश विसर्जन यात्रा देखने आसपास के क्षेत्र की जनता भारी तादात में कस्बे में आई जिससे इस कदर भीड़ बढ़ी एक बार तो पैर रखने को भी जगह मिलना मुश्किल हो रहा था ! फिर जगह जगह लोगों ने स्वागत स्टाल लगा रखे थे जिससे भीड़ को सभांलने में एक बार पुलिस के भी पसीने छूट गये !
फर्रूखाबाद: से ब्यूरो सुनील शुक्ला की:- रिपोर्ट:
सफाई कर्मचारीयों ने ईओ का पुतला फूंका।
फर्रुखाबाद-सफाई कर्मचारी महासंघ ने नगर पालिका परिषद में धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अधिकारी का पुतला जला कर जमकर नारेबाजी की । बीते कई दिनों से सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिषद में धरने पर बैठे हुए हैं भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष हरिओम बाल्मीकि में जारी पत्र में कहा कि 16 सूत्री मांगों को लेकर ईओ कार्यालय के बाहर पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहा काशी अधिकारी की मनमानी के चलते मांगों पर कोई विचार विमर्श ना करने के विरोध में आज नगर पालिका परिषद में अधिशाषी अधिकारी भारती का पुतला आग के हवाले कर दिया सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिषद में नारेबाजी की और कहा कि अगर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान ना किया गया तो संघ व कर्मचारी भूख हड़ताल कर काम बंद कर देंगे इस इस दौरान अजय कुमार बाल्मीकि जिला महामंत्री प्रवेश कुमार जिला प्रभारी विनोद कुमार जिला महासचिव राम लखन बाल्मीकि नगर अध्यक्ष दिलीप राजन राजेश प्रदीप प्रमोद रवि आमोद अन्ना अरविंद शिवा नितिन राजन राजीव श्रीपाल सहित आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे इस विषय पर जब अधिशासी अधिकारी रश्मि भारती से बात की तो उन्होंने बताया कि जायज समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा किसी भी प्रकार के दबाव में आकर कोई भी काम नहीं किया जाएगा !
फर्रूखाबाद: से ब्यूरो सुनील शुक्ला की:- रिपोर्ट।
थाने के निकट सगे भाइयों फायर कर दबंगो ने दी पुलिस को चुनौती
फर्रुखाबाद --राजेपुर कस्बे में हुई फायरिंग ने शांति व्यवस्था में खलल डाल दी। काफी देर तक लोग समझ नहीं पाये फायरिंग कहाँ और क्यों हो रही है।
गांव निबिया थाना राजेपुर निवासी सोनू तथा विमल पुत्रगण धनपाल सिंह का गुरुवार को अपने पड़ोसी राहुल सिंह चौहान पुत्र कल्याण सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मामले की शिकायत करने दोनों भाई थाना राजेपुर आ रहे थे। कस्बा राजेपुर में गंगापार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के पास राहुल निवासी निंबिया अन्य कई अपने साथियों के साथ पहले से ही घात लगाए बैठे थे। जैसे ही लोग कॉलेज के सामने पहुंचे राहुल अपने साथियों के साथ एकदम दोनों भाइयों पर टूट पड़ा। लात घूंसा से मारपीट करने लगा। मारपीट होती देख कर पड़ोसी दुकानदार इक्क्ठा होने लगे। पिटते हुए दोनों भाई किसी तरह से जान बचाने के लिए संजू गुप्ता की दुकान में घुस गए। दबंगों ने घुसकर दुकान के अंदर भी मारा पीटा। भीड़ ज्यादा होते देख कर कई राउंड हवाई फायर की। पड़ोस में एक सोने-चांदी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में मारपीट एवं फायरिग की घटना कैद हो गई।
घटना के मामले में राहुल कल्याण सिंह, मोहित पुत्र सुरेश निवासी निबिया, भोला पुत्र छेदा लाल निवासी जैनापुर, सर्वजीत पुत्र गौरव निवासी महमदपुर गढिया, जयदीप पुत्र महेश निवासी बरुआ के विरुद्ध पीडि़त पक्ष ने तहरीर दी। पीडि़त पक्ष ने बताया कि फायरिंग सरबजीत ने की।
सूचना मिलने पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष संजय यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख दबंग भागने में कामयाब रहे। थाना पुलिस ने दोनों भाइयों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा। हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष संजय सिंह यादव का कहना है अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी। दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
फर्रूखाबाद: से ब्यूरो सुनील शुक्ला की:- रिपोर्ट।
फर्रुखाबाद --- आज जिले भर में गणेश विसर्जन यात्राये निकली जिनमे हर साल की तरह कमालगंज गणेश सेवा समिति की विसर्जन यात्रा ने लोगों को एकटक निहारने को मजबूर कर दिया ! कमालगंज में आज लगातार दसवाँ गणेश विसर्जन पर्व मनाया यात्रा शुरू होने से पहले रोड़ पर यातायात व्यवस्था सही रहे इसलिए रूट को डायवर्ट किया गया ! गणेश विसर्जन यात्रा देखने आसपास के क्षेत्र की जनता भारी तादात में कस्बे में आई जिससे इस कदर भीड़ बढ़ी एक बार तो पैर रखने को भी जगह मिलना मुश्किल हो रहा था ! फिर जगह जगह लोगों ने स्वागत स्टाल लगा रखे थे जिससे भीड़ को सभांलने में एक बार पुलिस के भी पसीने छूट गये !
फर्रूखाबाद: से ब्यूरो सुनील शुक्ला की:- रिपोर्ट:
सफाई कर्मचारीयों ने ईओ का पुतला फूंका।
फर्रुखाबाद-सफाई कर्मचारी महासंघ ने नगर पालिका परिषद में धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अधिकारी का पुतला जला कर जमकर नारेबाजी की । बीते कई दिनों से सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिषद में धरने पर बैठे हुए हैं भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष हरिओम बाल्मीकि में जारी पत्र में कहा कि 16 सूत्री मांगों को लेकर ईओ कार्यालय के बाहर पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहा काशी अधिकारी की मनमानी के चलते मांगों पर कोई विचार विमर्श ना करने के विरोध में आज नगर पालिका परिषद में अधिशाषी अधिकारी भारती का पुतला आग के हवाले कर दिया सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिषद में नारेबाजी की और कहा कि अगर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान ना किया गया तो संघ व कर्मचारी भूख हड़ताल कर काम बंद कर देंगे इस इस दौरान अजय कुमार बाल्मीकि जिला महामंत्री प्रवेश कुमार जिला प्रभारी विनोद कुमार जिला महासचिव राम लखन बाल्मीकि नगर अध्यक्ष दिलीप राजन राजेश प्रदीप प्रमोद रवि आमोद अन्ना अरविंद शिवा नितिन राजन राजीव श्रीपाल सहित आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे इस विषय पर जब अधिशासी अधिकारी रश्मि भारती से बात की तो उन्होंने बताया कि जायज समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा किसी भी प्रकार के दबाव में आकर कोई भी काम नहीं किया जाएगा !
फर्रूखाबाद: से ब्यूरो सुनील शुक्ला की:- रिपोर्ट।
थाने के निकट सगे भाइयों फायर कर दबंगो ने दी पुलिस को चुनौती
फर्रुखाबाद --राजेपुर कस्बे में हुई फायरिंग ने शांति व्यवस्था में खलल डाल दी। काफी देर तक लोग समझ नहीं पाये फायरिंग कहाँ और क्यों हो रही है।
गांव निबिया थाना राजेपुर निवासी सोनू तथा विमल पुत्रगण धनपाल सिंह का गुरुवार को अपने पड़ोसी राहुल सिंह चौहान पुत्र कल्याण सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मामले की शिकायत करने दोनों भाई थाना राजेपुर आ रहे थे। कस्बा राजेपुर में गंगापार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के पास राहुल निवासी निंबिया अन्य कई अपने साथियों के साथ पहले से ही घात लगाए बैठे थे। जैसे ही लोग कॉलेज के सामने पहुंचे राहुल अपने साथियों के साथ एकदम दोनों भाइयों पर टूट पड़ा। लात घूंसा से मारपीट करने लगा। मारपीट होती देख कर पड़ोसी दुकानदार इक्क्ठा होने लगे। पिटते हुए दोनों भाई किसी तरह से जान बचाने के लिए संजू गुप्ता की दुकान में घुस गए। दबंगों ने घुसकर दुकान के अंदर भी मारा पीटा। भीड़ ज्यादा होते देख कर कई राउंड हवाई फायर की। पड़ोस में एक सोने-चांदी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में मारपीट एवं फायरिग की घटना कैद हो गई।
घटना के मामले में राहुल कल्याण सिंह, मोहित पुत्र सुरेश निवासी निबिया, भोला पुत्र छेदा लाल निवासी जैनापुर, सर्वजीत पुत्र गौरव निवासी महमदपुर गढिया, जयदीप पुत्र महेश निवासी बरुआ के विरुद्ध पीडि़त पक्ष ने तहरीर दी। पीडि़त पक्ष ने बताया कि फायरिंग सरबजीत ने की।
सूचना मिलने पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष संजय यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख दबंग भागने में कामयाब रहे। थाना पुलिस ने दोनों भाइयों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा। हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष संजय सिंह यादव का कहना है अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी। दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
फर्रूखाबाद: से ब्यूरो सुनील शुक्ला की:- रिपोर्ट।

No comments