Breaking News

भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी करेगी एक अक्टूबर को तहसील मोहन लाल गंज का घेराव

प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में भारी बढोत्तरी व नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में व भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी करेगी एक अक्टूबर को तहसील मोहन लाल गंज का घेराव व धरना प्रदर्शन, विधायक अम्बरीष पुष्कर



मोहनलाल: गंज। लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के मोहनलाल गंज से विधायक अम्बरीष पुष्कर द्वारा एक बैठक का आयोजन बिंदोवा स्थित उनके कार्यालय मे किया गया , जिसमें मा ओ अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के निर्देशानुसार एक अक्टूबर को मौजूदा भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की रूपरेखा तैयार की गई बैठक में मौजूदा भाजपा सरकार के द्वारा की गई अनावश्यक रूप से बिजली की दरों मे भारी बढ ह री, जिससे किसान और आम आदमी भाजपा सरकार में बहुत ही ज्यादा परेशान महसूस कर रहे हैं ध्वस्त कानून व्यवस्था , तथा मौजूदा सरकार द्वारा नया मोटर व्हीकल्स एक्ट लागू कर आम जनता को भारी जुर्माने का सामना करना पड़ रहा है । साथ ही मौजूदा सरकार में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है और उन्हें भारी उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है । लड़कियां ब महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं ,वही नौजवान बेरोजगारी से परेशान और काफी हताश दिख रहे हैं । और गरीब की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है , आम आदमी से लेकर महिलाएं किसान सभी मौजूदा सरकार से काफी दुखी है किसानआवारा पशुओं के आतंक से परेशान है । और उन्हें आर्थिक व शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । किसान की फसल आवारा पशु बर्बाद कर देते हैं किसान अपने खाने भरका अनाज की पैदा नहीं कर पा रहा है , इन्हीं समस्याओं के विरोध मे होने वाले प्रदर्शन की तैयारी के सम्बंध में विन्दौवा कार्यालय पर मा विधायक मोहनलालगंज श्री अम्ब्रीश सिंह पुष्कर जी की उपस्थिति में बैठक की गई इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अशोक यादव जिलाध्यक्ष, राम स्वरूप सिंह यादव जी, सत्यदेव सिंह यादव, जोगेश रावत, सदस्य जिला पंचायत भरत यादव, अरुण यादव, बीर बहादुर सिंह, प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह जी, पूर्व प्रधान देशराज यादव, प्रधान नवनीत सिंह जी, प्रधान रामसरोहन यादव, हरीशंकर रावत, रमेश राही, संतराम रावत, गड्डंन यादव।
सम्पादक: डीपी सिंह चौहान की: रिपोर्ट:

No comments