Breaking News

उद्यम समागम कार्यक्रम में बुनकरों को प्राथमिकता दी जायेगी:- जिलाधिकारी

उद्यम समागम कार्यक्रम में बुनकरों को प्राथमिकता दी जायेगी:- जिलाधिकारी।
प्रमुख ब्राण्ड/इकाईयों  ,बैंकों, खाद्य प्रसंस्करण, जेम, नेडा, ग्राम विकास, मत्स्य, खादी बोर्ड, खादी उद्योग, हैण्डलूम आदि विभागों के स्टाल लगाये जायेगें:- पुलकित खरे।

हरदोई, 16 सितम्बर 2019:- 18 एवं 19 सितम्बर 2019 को आर0आर0 इण्टर कालेज में आयोजित होने वाले उद्यम समागम एवं आडीओपी प्रर्दशनीकार्यक्रम को वृहद रूप देने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी व्यवस्था के हेतु आहूत बैठक में नामित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि उद्यम समागम कार्यक्रम में जिले में स्थापित समस्त औद्योगिक इकाईयां एवं सभी विभागों द्वारा अपने-अपने उत्पादों/योजनाओं की समुचित जानकारी देने तथा स्टाल लगायें जायेगें, इसके लिए नामित अधिकारी आज ही आर0आर0कालेज में जाकर लगने वाले स्टालों को इस प्रकार लगवायें, जिससे सभी स्टालों में एक रूपता नजर आये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में बुनकरों को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में आयोजित प्रर्दशनी में 50 स्टाल ओडीओपी के तथा 50 स्टाल जिले के प्रमुख ब्राण्ड/इकाईयों  ,बैंकों, खाद्य प्रसंस्करण, जेम, नेडा, ग्राम विकास, मत्स्य, खादी बोर्ड, खादी उद्योग, हैण्डलूम आदि विभागों के स्टाल लगाये जायेगें और अपने उत्पाद एवं योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायेगें। जिलाधिकारी ने बताया कि उद्यम समागम कार्यक्रम में मा0 प्रभारी मंत्री, सांसद एवं विधायकगण, मण्डलायुक्त, आयुक्त, निदेशक उद्योग तथा उच्चा अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने गणमान्य व्यक्तियों एवं उच्चाधिकारियों हेतु नामित लाईजन अधिकारियों से कहा हे कि अपने लिए निर्धारित गणमान्य व्यक्ति एवं उच्चाधिकारी से समन्वय करके उनके आगमन से प्रस्थान तक समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।




उन्होने उपस्थित नायब तहसीलदार सदर को निर्देश दिये कि कार्यक्रम की सफलता एवं देखरेख के लिए अपने स्तर से लेखपालों व अन्य कर्मचारियों को लगाना सुनिश्चित करें। जिला विकास अधिकारी से कहा कि सभी उद्योगों एवं विभागों के साथ रजिस्टेªशन स्टाल भी लगवायें जिसमें आने वाले उद्यमियों आदि का पंजीकरण किया जायेगा। कार्यक्रम मंे विशेष सफाई व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई से जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों दिन पर्याप्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने के साथ मोबाइल शौचालय एवं पानी के टेंकर निर्धारित स्थान पर खड़े करायें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कैम्प लगाने के साथ 102 व 108 एम्बुलेंस लगायी जाये तथा कैम्प में चिकित्सकों की डियुटी लगायें और जरूरी दवाओं की समुचित व्यवस्था रखें।
सुरक्षा एवं वाहन पार्किगं व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सीओ बघौली को निर्देश दिये कि कार्यक्रम में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए गणमान्य व्यक्तियों एवं माननीयों के साथ अन्य उच्चाधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था और वीआईपी एवं आम लोगों के वाहन निर्धारित स्थानों पर कही पार्किग कराने की व्यवस्था के साथ आवागमन व्यवस्था को सुचार रूप देने हेतु रूपरेख सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यक्रम व्यवस्था हेतु नामित अधिकारी अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सदर, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, हरदोई, एई डीआरडीए, सीओ बघौली तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि मौजूद रहे।



निर्धारित समय में उनके परिवार की वरासत करना सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी
02. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ब्लाक अहिरोरी के प्राथमिक विद्यालय खेतुई में वरासत के सम्बन्ध में आहूत गोष्ठी में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि जिनके घर के मुखिया की मृत्यु हो गयी है और वरासत कराना बाकी है वह तत्काल अपने क्षेत्र के लेखपाल से सम्पर्क कर अपने परिवार की वरासत कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लेखपाल एवं कानूनगों से खेतुई ग्राम पंचायत के मजरा खेतुईपुरवा, खरौली तथा भटौली में कराई गई वरासत के सम्बन्ध में ग्रामीणों के सामने जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि गांव में किसी भी घर के मुखिया की मृत्यु होने के बाद निर्धारित समय में उनके परिवार की वरासत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी अहिरोरी मनोज सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों को सुमंगला योजना, मातृत्व योजना, आयुष्मान भारत योजना, पल्स पोलियों एवं पोषण कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी दी।



एक सप्ताह में थाने की सफाई व्यवस्था के साथ फाइलों का रख-रखाव ठीक करायें:-जिलाधिकारी
03. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज थाना बघौली का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होने अपराध पंजिका, त्यौहार रजिस्टर, लम्बित प्रकरण रजिस्टर, पकड़े गये वाहन रजिस्टर, बन्दीगृह, मालखाना, आरक्षी गृह आदि को भी देखा। थाने परिसर में निरीक्षण के दौरान जगह-जगह गन्दगी एवं जल भराव पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित एसआई को निर्देश दिये कि एक सप्ताह में थाने की सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था के साथ फाइलों एवं रजिस्टरों का रख-रखाव ठीक करायें।
निरीक्षण में अगस्त माह की लम्बित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री, शासन, सम्पूर्ण समाधान एवं थाना दिवस, जनता मिलन तथा आनलाइन प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में किया जाये और किसी भी प्रकार की शिकायत को लम्बित न रखा जाये तथा थाने पर फरियाद लेकर आने वाले ग्रामीणों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्ता परक निस्तारण करें।



तत्काल अपनी तैनाती एवं समबद्वीकरण तहसील व ब्लाक में कार्यभार ग्रहण करें:- जिलाधिकारी
04. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि उप जिलाधिकारी सण्डीला अतुल प्रकाश को उप जिलाधिकारी शाहाबाद, नवागंत उप जिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को उप जिलाधिकारी सण्डीला, अतिरिक्त मजिस्टेªट कपिलदेव यादव को उप जिलाधिकारी सवायजपुर, अतिरिक्त मजिस्टेªट राम विलास यादव को उप जिलाधिकारी बिलग्राम तथा नवागत उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर को अतिरिक्त मजिस्टेªट प्रथम नियुक्त किया गया है।
खण्ड विकास अधिकारियों के तैनाती के सम्बन्ध में जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा बीडीओ कोथावां सुधीर कुमार, 2017 पीसीएस साक्षात्कार हेतु लम्बी छुट्टी पर जाने के कारण बीडीओ सुरसा अमरेश सिंह चैहान को कोथावां, जिला विकास अधिकारी को बीडीओ पिहानी से हटाकर बीडीओ सुरसा का अतिरिक्त प्रभार तथा बीडीओ अहिरोरी शरद कुमार सिंह को अहिरोरी के साथ पिहानी ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि तत्काल अपनी तैनाती एवं समबद्वीकरण तहसील तथा ब्लाक के चार्ज का आदान प्रदान कर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।


हरदोई: डीपी सिंह चौहान की: रिपोर्ट:

No comments