Breaking News

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: 
जिंदा हेंड ग्रैनेड मिलने से मचा हड़कंप। 
फर्रुखाबाद: सोमवार को तड़के नगर में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हैंड ग्रेनेट को अपने कब्जे में ले लिया। पुुुलिस  जांच कर रही है।थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया मैदान डॉ० प्रमोद सक्सेना के घर पास खड़े एक नीम के पेड़ के नीचे स्थानीय लोगों ने हैंड ग्रेनेड को पड़ा हुआ देखा। हैंड ग्रेनेड देखकर लोगों के होश उड़ गए देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पुलिस को दी गई है सूचना मिलने पर बजरिया से चौकी से दरोगा जेपी शर्मा ने पहुंचकर हैंड ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा को भी दी गई पुलिस अब इस जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिर शहर के बीचों-बीच हैंड ग्रेनेड कहां से आया और पुलिस उसे नष्ट करने की व्यवस्था कर रही । सीओसिटी मन्नी लाल गौड़,सीओ अवनीश कुमार और सेना के अफसर पँहुचे। लगभग 12 बजे सेना पँहुची और जांच पड़ताल शुरू की। बम बीबीगंज चौकी के पीछे रखा गया।
जिसके बाद सेना ने जांच शुरू की।  जांच के बाद बाल्टी में बम रखकर सेना अपनी जिप्सी से ले गयी। सीओ सिटी और प्रभारी निरीक्षक भी साथ गये। उसे निष्क्रिय किया जायेगा।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: 
आईएमए के पदाधिकारी हुये मनोनीत 
फर्रुखाबाद --आई एम ए फर्रुखाबाद फतेहगढ़ शाखा का बिशेष आयोजन डॉ प्रदीप मोहन माथुर के आवास पर आयोजित किया गया।जिसे आई एम ए में नियुक्त किये गए चुनाव अधिकारी डॉ आर के चटवाल और डॉ अरविंद कटियार ने संचालित किया।इस आयोजन में पूर्व अध्यछ डॉ एच के बचानी और सेक्रेटरी डॉ बिपुल अग्रवाल ,एम बी सक्सेना,डॉ सरिता,विवेक चौरसिया,डॉ प्रीति राजन,डॉ एस के अग्रवाल,ममता अग्रवाल,डॉ ऋषिकांत,डर अलका जैन,डॉ नरेश शर्मा ,के एम द्विवेदी, डॉ अभिषेक चतुर्वेदी,डॉ सौभाग्य कटियार डॉ रजत कटियार इत्यदि लोगों की उपस्थिति में डॉ सुधा सिंह को 2019,20 सत्र के लिए अध्यछ,डॉ के एम द्विवेदी को सेक्रेटरी और डॉ अलका जैन ममता अग्रवाल ,डॉ सरोज बल सिंह को उपाध्यछ और डॉ अभिषेक चतुर्वेदी को जॉइंट सेक्रेटरी सर्वसम्मति से चुना गया।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: बैंको मे पुलिस ने की सरप्राइज चेकिंग
फर्रुखाबाद --पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष नवाबगंज वेदप्रकाश पाण्डेय ने बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। एसओ ने कहा यह अभियान जनता को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए है।
बीते दिनों बैंक के बाहर एक ग्रामीण से लूटपाट हो गयी थी, जिसके बाद पुलिस सतर्क है और अपराधियों पर अपना भय बनाए रखना चाहती है। पुलिस ने अधिकारियों निर्देश पर कस्बे की बैंक ऑफ इंडिया, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक तथा को-ऑपरेटिव बैंक में सघन चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पांडेय ने अपने हमराहियों के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसके बाद दोपहिया वाहनों की तलाशी ली। उसके बाद पुलिस कस्बा मंझना में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक गयी और वहाँ भी तलाशी ली। शुकरुल्लाहपुर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, अतरौली आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। सीसीटीवी कैमरे देखे तथा अलार्म चेक किया। संदिग्ध लोग तथा बिना कागज वाली गाडिय़ों के लोग भागते हुए नजर आए। थाना प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पांडेय ने बताया कि इसी प्रकार अब रोजाना बैंकों की चेकिंग की जाएगी। यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बैंक के आसपास या बैंक के अंदर दिखाई देता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को अनुशासन और नियमों का पालन करना चाहिए। नियम और अनुशासन व्यक्ति की सहूलियत के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने कहा बैंकों की तलाशी आम लोगों को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा तथा अपराधियों पर भय बनाने के लिए है। थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून का पालन करिये, अनुशासन में रहिये, नियमों के अनुसार चलिये, सड़कों पर ट्रेफिक नियमों का पालन करिये…आप सुरक्षित रहेंगे और आपका परिवार भी सुखी रहेगा।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: अनु.जाति एवं अनु.जनजाति मोर्चा हुआ हड़ताल में सफाई कर्मचारीयों के संग 
फर्रुखाबाद --भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में जनपद फर्रुखाबाद नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने जिला अध्यक्ष हरिओम बाल्मीकि के नेतृत्व में नगरपालिका प्रशासन द्वारा वेतन कटौती एवं बैकलाग के सफाई कर्मचारियों द्वारा कोई सफाई कार्य न कराए जाने के विरोध में की गई हड़ताल के संबंध में आज नगरपालिका के संविदा सफाई कर्मचारियों के हित में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संघर्ष समिति, फर्रुखाबाद के अध्यक्ष राकेश कुमार सागर ने धरना स्थल, टाउन हाल पहुंच कर अपना समर्थन पत्र सौंपा हरिओम बाल्मीकि को सौंपा । उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांगे जायज हैं जिन्हें प्रशासन को तत्काल पुरा करने का आश्वासन देना चाहिए ।  इस अवसर पर संघर्ष समिति के बरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचन्द्र जी एवं रघुवीर सिंह कठेरिया भी उपस्थित रहे ।  संघर्ष समिति  ने सफाई कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह आपकी हड़ताल का न केवल समर्थन करती है बल्कि जरूरत पड़ने पर आपके साथ धरने पर भी बैठेगी और जब तक आपकी जायज मांगों को शासन प्रशासन पूरा नहीं करता, आपके आंदोलन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संघर्ष समिति फर्रुखाबाद, आप सभी के साथ है।

फर्रूखाबाद: से: ब्यूरो: सुनील शुक्ला की:

No comments