Breaking News

*हरदोई* जिले के पुलिस महकमे में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने फेरबदल किया है।एसपी ने शाहाबाद इंस्पेक्टर व पाली एसओ को लाइन हाजिर करते हुए 4 इन्स्पेक्टर को इधर से उधर किया है।




*शाहाबाद इंस्पेक्टर व पाली एसओ लाइन हाजिर*

*हरदोई* जिले के पुलिस महकमे में एसपी आलोक प्रियदर्शी  ने फेरबदल किया है।एसपी ने शाहाबाद इंस्पेक्टर व पाली एसओ को लाइन हाजिर करते हुए 4 इन्स्पेक्टर को इधर से उधर किया है। पाली के एस0ओ0 वीरेन्द्र सिंह तोमर  के स्थान पर पुलिस लाइन से आये इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को पाली का इंचार्ज नियुक्त किया।वहीं कोतवाली शाहाबाद इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार ओझा के स्थान पर थाना अतरौली से आये संत प्रसाद उपाध्याय को कोतवाली शाहाबाद का इंचार्ज नियुक्त किया।प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर उत्तम को थाना अतरौली का इंचार्ज नियुक्त किया। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कानून व्यवस्था के तहत यह फेरबदल किया है।

सम्पादक: खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र/ की खास खबर:

No comments