Breaking News

केशव प्रसाद मौर्य बोले, खत्म होने वाली है राम भक्तों की प्रतीक्षा।

केशव प्रसाद मौर्य बोले, खत्म होने वाली है राम भक्तों की प्रतीक्षा।

कौशांबी. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मौर्य ने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राम भक्तों की प्रतीक्षा खत्म होने वाली है. कौशाम्बी जिले के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यह बात कही. इसका संकेत सुप्रीम कोर्ट पहले ही दे चुका है. उन्होंने राम मंदिर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को दिए गए बयान का समर्थन किया है.

गोरखपुर में योगी ने यह कहा था

शनिवार को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में आयोजित संत मोरारी बापू की रामकथा का शुभारंभ कर योगी आदित्यनाथ ने इशारों-इशारों में कहा था कि हम सबका विश्वास है कि भगवान राम की शक्ति से आने वाले समय में हम लोगों को बहुत अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. सीएम योगी ने कहा था प्रभु श्रीराम मर्यादा के आदर्श हैं. जीवन में जब भी कोई कष्ट आता है तो हमें भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंग से प्रेरणा मिलती है. साथ ही सीएम ने कहा कि राम प्रत्येक व्यक्ति के घर-घर और सांस में बसे हैं. योगी के कहने का मतलब था कि राम मंदिर पर अगले महीने फैसला आ सकता है और संभावना है कि कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में आ सकता है।

सम्पादक: खोज जारी है न्यूज चैनल: की रिपोर्ट।

No comments