Breaking News

*Bigg Boss 13: लड़के-लड़कियों के साथ सोने से ब्राह्मण महासभा सलमान से खफा, की ये मांग

*Bigg Boss 13: लड़के-लड़कियों के साथ सोने से ब्राह्मण महासभा सलमान से खफा, की ये मांग*
गाजियाबाद. बिग बॉस (Bigg Boss 13) का हर सीजन विवादों में घिरा रहता है. पर इस बार का सीजन 13 शुरुआत से ही अपनी थीम को लेकर ब्राह्मण महासभा (Brahmin Mahasabha) के निशाने पर है. हुआ ये कि इस बार शो में हर कंटेस्टेंट को एक पार्टनर दिया गया है. ये पार्टनर लड़का भी हो सकता है और लड़की भी. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को जो भी करना है अपने पार्टनर के साथ ही करता है. यहां तक की रात में उसके साथ ही बेड भी शेयर करना है.

इसे लेकर गाजियाबाद में रविवार को शो के होस्ट अभिनेता सलमान खान पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए उनका पुतला भी फूंका है. ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों का कहना है की जिस तरह से बिग बॉस सीरियल में अश्लीलता दिखाई जा रही है उसकी वजह से समाज दूषित हो रहा है. इस शो की वजह से छोटे-छोटे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. बच्चों अपना ध्यान पढ़ाई पर भी नहीं दे पा रहे हैं....

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान: खोज जारी है न्यूज चैनल: की रिपोर्ट:

No comments