कांस्टेबलों ने मानवता दिखाते हुए की गरीब की मदत्त वृद्ध व्यक्ति को पहनाये कपड़े!
कांस्टेबलों ने मानवता दिखाते हुए की गरीब की मदत्त वृद्ध व्यक्ति को पहनाये कपड़े! *ब्रेकिंग न्यूज़* टड़ियावां हरदोई
थाना क्षेत्र के कस्वा टड़ियावां में संछिप्त रूप से घूम रहे एक वृद्ध व्यक्ति की दो कांस्टेबल ने मिलकर की मदत्त। जानकारी के अनुसार थाने में तैनात कांस्टेबल अनुराग यादव एवं सतेंद्र कुमार बुधवार की दोपहर कस्बे में गस्त पर घूम रहे थे तभी उनकी नजर एक वृद्ध व्यक्ति पर पड़ी जिसका दिमागी संतुलन भी मानसिक रूप ग्रस्त दिखा जो फटे पुराने कपड़े पहने हुए था। उस वृद्ध व्यक्ति को उक्त सिपाहियों ने मानवता दिखाते हुए अपने साथ थाने पर ले आये जहां उसके लिए बाजार से नए कपड़े मंगवाकर पहनाएं।
उत्तर प्रदेश से प्रशासनिक ब्यूरो उदयवीर सिंह के साथ क्राइम ब्यूरो आलोक सिंह की खास खबर
No comments