Breaking News

सुरसा विकास खंड अधिकारी मौहम्मद फारूख जी की बुधवार सुबह दिल का द्धौरा पडने से असामायिक मौत


सुरसा विकास खंड अधिकारी मौहम्मद फारूख जी की बुधवार सुबह दिल का द्धौरा पडने से असामायिक मौत हो गई घटना के समय वह डयूटी के लिए घर से निकल ही रहे थे हालांकि आनन -फानन उनको जिलाअस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया फारूख जी पीलीभीत जिले के रहने वाले थे घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है मौके पर विभाग के आलाधिकारी भी पहुचें।।                                                        मौहम्मद फारूख जी को करीब पंद्रह दिन पहले ही सुरसा का चार्ज सौपा गया था बुधवार सुबह वह अपने आवास से डयूटी के लिए निकले ही थे की गाडी पर बैठते समय ही उनको हार्ट अटैक हो गया मौके पर मौजूद गाडी चालक ने उनको आनन -फानन लेकर जिलाअस्पताल पहुंचा लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घौषित कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य विकास अधिकारी नीधि गुप्ता वत्स व डी डी ओ रजित राम भी मौके पर पहुचेंं घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है घटना की खबर मिलते ही सुरसा विकास खंड के कर्मचारियों में शौक की लहर दौड गई जिसके बाद विकास खंड के कर्मचारियों में प्रमुख रूप से प्रेमचंद्र बाबू कुलदीप दीक्षित टी ए व ए डी ओ ओंमप्रकाश आदि ने शौक सभा का आयोजन करते हुए दो मिनट का मौन रखा व हुए दिव्गंत आत्मा की शातिं के लिए व परिजनों को इस दुख की घडी में संबल प्रदान करने के लिए प्राथना की  ।
उत्तर प्रदेश से प्रशासनिक ब्यूरो उदयवीर सिंह के साथ क्राइम ब्यूरो आलोक सिंह की खास खबर

No comments