*विधुत चेकिंग अभियान से कस्बे में मचा हड़कम्प
*विधुत चेकिंग अभियान से कस्बे में मचा हड़कम्प*
अजीतमल/औरैया
शनिवार को अवर अभियंता विधुत के नेतृत्व में विधुत चेकिंग अभियान चला। अभियान की भनक लगते ही बिजली चोरी करने वालो में हड़कंप मच गया।
शनिवार को विधुत विभाग के अवर अभियंता राजवीर सिंह के नेतृत्व में कस्वे के मोहल्ला विद्यानगर , लक्ष्मीनगर और फ़िरोज़नगर में विधुत चेकिंग अभियान चलाया गया। जैसे ही अभियान की खबर चोरी से बिजली चलाने वालों को लगी। वैसे ही वह अपनी - अपनी कटिया उतारने लगे। वही बकायेदारों को अति शीघ्र बिल जमा करने के निर्देश के साथ - साथ बड़े बकायदारों के कनेक्शन प्रथक किये गई। वही कई जगह पर ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले मुफ्त कनेक्शन कस्वे में पाये गये। उनके भी मीटर हटाये गये। जेई राजवीर सिंह ने बताया कि उपभोक्ता अपना - अपना बिल समय से जमा करें। चेकिंग के दौरान पंकज कुमार , अजय सिंह , मोहित आदि लोग मौजूद रहे।
जबरन नाले को बन्द करने से गन्दा पानी भरा घरों में*
अजीतमल/औरैया
तहसील क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगो ने पानी निकलने वाले नाले को जबरन बंद कर दिया। जिसके चलते अन्य लोगो के घरों में गन्दा पानी घुसने से गम्भीर बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। जिसकी शिकायत मुहल्ला वासियो ने उच्चाधिकारियों से की है।
तहशील क्षेत्र के गाँव सबलपुर में बीरमन्त के घर से लेकर काली माता मंदिर तक नाला बना हुआ है। जिसको गांव के रामदास, महताब सिंह तोमर, महेंद्र सिंह, बीरमन्त, रामसिंह, अरुण आदि लोगो ने जबरन नाले को बंद कर दिया है जिसके चलते गांव से निकलने वाला गन्दा पानी नाले में न जाकर लोगो के घरों में घुस रहा है ,जिससे मुहल्ला के लोगो को गम्भीर विमारियों होने का खतरा मंडरा रहा है। वही ग्रामीण श्यामसुंदर,उदय,अनुरुध्द सिंह,ज्ञानवती,महेंद्र,शिवकांत,मीना देवी,रामनरेश, विनोद,श्रीराम, वीरमन्त,आदि ने नाले को खुलवाए जाने की गुहार उच्चाधिकारियों से की है।
दो बच्चों को मारी टेम्पो ने टक्कर गम्भीर घायल*
अजीतमल/औरैया
शनिवार की सुबह घूमने निकले दो बच्चो को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बच्चे घायल हो गये। घायलवस्था में दोनों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया।
फ़िरोजनगर अजीतमल निवासी शिवम पुत्र सनोज धोबी व विशाल पोरवाल पुत्र मनोज पोरवाल निवासी लक्ष्मीनगर बाबरपुर सुबह - सुबह घूमने निकले थे। जैसे ही वह गुप्ता बैट्री के समीप पहुँचे थे। तभी सामने की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऑटो के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दी। जिससे दोनों बच्चे घायल हो गये। घायलवस्था में दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनो को गंभीर हालत के चलते सैफई रेफर कर दिया।
पोल से उतरे करेंट से युवक झुलसा*
अजीतमल/औरैया
कस्बे के शास्त्रीनगर निवासी अरविंद गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता उम्र 28 वर्ष घर के बाहर लगे विजली पोल में उतरे करेंट की चपेट ने आने से घायल हो गए जिसे परिजनों ने सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफ ई रिफर कर दिया।।।
शिकायत पर जांच शुरु*
अजीतमल/औरैया
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रुरुआ निवासी रूपरानी पत्नी नेकराम ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुये बताया कि गांव के अरविंद कुमार , उनके साले नरेंद्र व विमलेश , अरविंद की पत्नी सुनीता ने मेरे खेत की मेड तोड़ दी। जब मैंने उपरोक्त लोगो से कहा तो सभी लोग मेरे घर मे घुस आये। और गाली गलौज करते हुये मारपीट कर दी। जिससे मेरे हाथ मे चोट आई। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
औरैया: से: आलोक सिंह केसाथ: उदयवीर सिंह की खास खबर।
अजीतमल/औरैया
शनिवार को अवर अभियंता विधुत के नेतृत्व में विधुत चेकिंग अभियान चला। अभियान की भनक लगते ही बिजली चोरी करने वालो में हड़कंप मच गया।
शनिवार को विधुत विभाग के अवर अभियंता राजवीर सिंह के नेतृत्व में कस्वे के मोहल्ला विद्यानगर , लक्ष्मीनगर और फ़िरोज़नगर में विधुत चेकिंग अभियान चलाया गया। जैसे ही अभियान की खबर चोरी से बिजली चलाने वालों को लगी। वैसे ही वह अपनी - अपनी कटिया उतारने लगे। वही बकायेदारों को अति शीघ्र बिल जमा करने के निर्देश के साथ - साथ बड़े बकायदारों के कनेक्शन प्रथक किये गई। वही कई जगह पर ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले मुफ्त कनेक्शन कस्वे में पाये गये। उनके भी मीटर हटाये गये। जेई राजवीर सिंह ने बताया कि उपभोक्ता अपना - अपना बिल समय से जमा करें। चेकिंग के दौरान पंकज कुमार , अजय सिंह , मोहित आदि लोग मौजूद रहे।
जबरन नाले को बन्द करने से गन्दा पानी भरा घरों में*
अजीतमल/औरैया
तहसील क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगो ने पानी निकलने वाले नाले को जबरन बंद कर दिया। जिसके चलते अन्य लोगो के घरों में गन्दा पानी घुसने से गम्भीर बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। जिसकी शिकायत मुहल्ला वासियो ने उच्चाधिकारियों से की है।
तहशील क्षेत्र के गाँव सबलपुर में बीरमन्त के घर से लेकर काली माता मंदिर तक नाला बना हुआ है। जिसको गांव के रामदास, महताब सिंह तोमर, महेंद्र सिंह, बीरमन्त, रामसिंह, अरुण आदि लोगो ने जबरन नाले को बंद कर दिया है जिसके चलते गांव से निकलने वाला गन्दा पानी नाले में न जाकर लोगो के घरों में घुस रहा है ,जिससे मुहल्ला के लोगो को गम्भीर विमारियों होने का खतरा मंडरा रहा है। वही ग्रामीण श्यामसुंदर,उदय,अनुरुध्द सिंह,ज्ञानवती,महेंद्र,शिवकांत,मीना देवी,रामनरेश, विनोद,श्रीराम, वीरमन्त,आदि ने नाले को खुलवाए जाने की गुहार उच्चाधिकारियों से की है।
दो बच्चों को मारी टेम्पो ने टक्कर गम्भीर घायल*
अजीतमल/औरैया
शनिवार की सुबह घूमने निकले दो बच्चो को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बच्चे घायल हो गये। घायलवस्था में दोनों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया।
फ़िरोजनगर अजीतमल निवासी शिवम पुत्र सनोज धोबी व विशाल पोरवाल पुत्र मनोज पोरवाल निवासी लक्ष्मीनगर बाबरपुर सुबह - सुबह घूमने निकले थे। जैसे ही वह गुप्ता बैट्री के समीप पहुँचे थे। तभी सामने की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऑटो के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दी। जिससे दोनों बच्चे घायल हो गये। घायलवस्था में दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनो को गंभीर हालत के चलते सैफई रेफर कर दिया।
पोल से उतरे करेंट से युवक झुलसा*
अजीतमल/औरैया
कस्बे के शास्त्रीनगर निवासी अरविंद गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता उम्र 28 वर्ष घर के बाहर लगे विजली पोल में उतरे करेंट की चपेट ने आने से घायल हो गए जिसे परिजनों ने सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफ ई रिफर कर दिया।।।
शिकायत पर जांच शुरु*
अजीतमल/औरैया
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रुरुआ निवासी रूपरानी पत्नी नेकराम ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुये बताया कि गांव के अरविंद कुमार , उनके साले नरेंद्र व विमलेश , अरविंद की पत्नी सुनीता ने मेरे खेत की मेड तोड़ दी। जब मैंने उपरोक्त लोगो से कहा तो सभी लोग मेरे घर मे घुस आये। और गाली गलौज करते हुये मारपीट कर दी। जिससे मेरे हाथ मे चोट आई। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
औरैया: से: आलोक सिंह केसाथ: उदयवीर सिंह की खास खबर।
No comments