Breaking News

*उपचार के दौरान प्रधानाध्यापक की सैफई में मौत

*उपचार के दौरान प्रधानाध्यापक की सैफई में मौत*
 
अछल्दा/औरैया
विकास खण्ड क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल  कमारा के प्रधानाध्यापक एवं संकुल प्रभारी  राम लखन शर्मा   विधालय बन्द करके अपने ग्राम बेलीपुर तीस सितम्बर को  वाइक से जा रहे नहर रोड अछल्दा पर जानवरो की चपेट में आने से वाइक समेत दूर जा गिरने पर गमबीर रूप से घायल को उपचार के लिए सीएचसी अछल्दा में भर्ती करवाया गया था हालत गम्भीर होने पर सेफई रैफर किया गया था। उपचार के दौरान सुबह मौत हो गई।ग्राम बेलीपुर शव पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
 तीस सितम्बर 19 को माध्यमिक विद्यालय कमारा का स्कूल  बंद करके अपने घर बेलीपुर वाइक से जा रहे थे तभी नहर रोड पर अन्ना जानवरो की चपेट में आने से दूर जा गिरे थे काफी देर पड़े रहने के बाद राहगीरों ने देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई थी।
पुलिस ने जीप से पहुँचकर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर सैफई रैफर कर दिया गया था।
पन्द्रह दिनों से सेफेई में उपचार चल रहा था आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई।अपराहन शव पहुँचते ही परिजनो में कोहराम मच गया है।

सैफई से: रिपोर्ट आलोक सिंह केसाथ/ उदयवीर सिंह की खास खबर।

No comments