लखनऊ विकास प्राधिकरण में भूखंडों का घोटाला,प्रमुख सचिव गृह और विजिलेंस निर्देश पर जांच,
लखनऊ विकास प्राधिकरण में भूखंडों का घोटाला,प्रमुख सचिव गृह और विजिलेंस निर्देश पर जांच, एलडीएम के 47 भूखण्ड पर जांच शुरू की गई,अवैध तरीके से आवंटन 47 भूखंडों पर समायोजन , जानकीपुरम,प्रियदर्शनी के भूखंडों के आवंटन में घोटाला , 47 फ़ाइल में से 39 भूखंडो के फाइल गायब,एलडीए वीसी के आदेश पर अभियंत्रण इंजीनियरों की जांच।
लखनऊ- यूपी सरकार ने छुट्टियां रद्द की , फील्ड में तैनात सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द,30 नवम्बर तक सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द, छुट्टियां रद्द, मुख्यालय में बने रहें अफसर , अयोध्या फैसले से पहले सरकार की तैयारी ।
लखनऊ में चोरी की एक अजीब घटना,सब्जी की दुकान पर चोरों ने धावा बोला,लहसुन, प्याज और टमाटर चोरी , सस्ती सब्जियों को चोरों ने हाथ नहीं लगाया , लहसुन, प्याज और टमाटर ले गए , हजारों रुपए की प्याज-टमाटर चोरी,लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र का मामला, सब्जी विक्रेता ने पुलिस को तहरीर दी,मानस एन्क्लेव में सब्जी की दुकान में चोरी , इस समय प्याज, लहसुन, टमाटर बहुत महंगा , बोरियों में रखी महंगी सब्जियां चोरी की,लखनऊ के सब्जी विक्रेताओं में डर का माहौल।
लखनऊ- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान- देश के लिए बड़ी बात होगी, लोकतंत्र के लिए बड़ी बात होगी, न्यायालय का निर्णय सर्वमान्य, कोर्ट तथ्यों पर निर्णय लेता है , लोगों की मानसिकता नहीं थी हल निकले
अब हल निकलने वाला है , जो फैसला आएगा यूपी सरकार काम करेगी , किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे- दनेश
लखनऊ- बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बयान- भगवान पर और जज पर विश्वास- , सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक कदम , मैं राम मंदिर का ही उपज हूं , राम मंदिर के लिए राजनीति में आया , दावा वापस लेने वालों को धन्यवाद , मुस्लिम पक्षकारों का धन्यवाद- साक्षी
गोंडा- जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में चले लात घूंसे, दौड़ के दौरान प्रतिभागी के घुसने पर बवाल, लात-घूसे के दौरान जमकर कुर्सियां भी चली, प्रतियोगिता में मारपीट-बवाल का वीडियो वायरल, नगर के उतरौला रोड जेएल स्टेडियम का मामला।
रायबरेली- रायबरेली में आदित्य सिंह हत्या का मामला, अवैध बनाए गए ढाबे पर चला बुलडोजर, डीएम के आदेश पर गिराया गया ढाबा , एसडीएम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद, हत्यारोपी सुरेश यादव का अवैध ढाब, है, मिल एरिया के रतापुर चैराहे पर था ढाबा।
कानपुर देहात - नोडल अधिकारी का दो दिवसीय दौरा आज , नोडल अधिकारी करेंगे कई जगह निरीक्षण, कानपुर देहात के किसी गांव औचक निरीक्षण।
कानपुर देहात- त्यौहार आते मिलावटी सामान की बिक्री,कलर की हुई मिठाइयों का कारोबार जोरों पर,बिना गुड़वत्ता के मिठाइयां बेंची जा रही,केमिकल,रंग, सिंथेटिक मावा से बन रहीं मिठाई, विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में कारोबार,अकबरपुर के गांव कृपालपुर में कारोबार।
मेरठ- संदिग्ध को हिरासत में लेने का मामला, पूछताछ के बाद संदिग्ध चांद कुरैशी को छोड़ा, पाक के लैंडलाइन से हो रही थी बातचीत, जांच में लैंडलाइन नंबर रिश्तेदारों का निकला, मेरठ के थापर नगर का निवासी चांद कुरैशी।
बरेली- - अस्पताल टॉयलेट में मिला नवजात का शव, टॉयलेट सीट में फसा मिला 8 माह का नवजात, टॉयलेट के रास्ते गटर में बहाने की थी कोशिश, टॉयलेट सीट में फंसा रह गया शिशु का शव , कोतवाली इलाके में है जिला अस्पताल।
बहराइच-खबर का असर,धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला, मामले में 4 लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज, गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज, मजमा लगा धर्मान्तरण की कोशिश का मामला, हरदी इलाके के पाण्डेय पुरवा का मामला।
सुल्तानपुर- दारोगा आनंद गौतम से मारपीट मामला ,दारोगा आनंद गौतम के खिलाफ भी तहरीर,भाजपा नेता सर्वेश सिंह ने दी थाने में तहरीर,दारोगा और 3 सिपाहियों की शिकायत की ,मारपीट पर 5 हजारों लूटने का लगाया आरोप,कल बेटे अभिषेक पर दर्ज हुआ था केस,कादीपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
बिजनौर- नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला, डॉक्टर ने नशीला इंजेक्शन लगा किया बेहोश, बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की आशंका, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया , थाना नूरपुर के पौटी इलाके का मामला।
ग्रेटर नोएडा- शराब माफियाओं से पुलिस की मुठभेड़, दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में कई राउंड हुई फायरिंग,मुठभेड़ में शराब माफिया हुआ फरार,शराब से भरा डंपर,ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद,दोनों वाहनों से 350 पेटी अवैध शराब बरामद,बाइक और स्कूटी भी छोड़कर बदमाश फरार,दादरी और बिसाहड़ा पुलिस की हुई मुठभेड़।
शाहजहांपुर - चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का मामला,स्वामी चिन्मयानंद की आज होगी पेशी ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी,चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत पर निर्णय,चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत बढ़ सकती ,चिन्मयानंद पर लॉ स्टूडेंट ने लगाया है आरोप,आरोप लगाने वाली छात्रा भी जेल में बंद है।
आज़मगढ़- जनसेवा संचालक से लूट के बाद हत्या मामला, कप्तानगंज बाजार में घंटों रोड जाम किया, आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दारोगा रमेश सिंह लाइन हाजिर,मुकदमा दर्ज, मुकदमा दर्ज के बाद हो रहा पोस्टमार्टम, केस में समझौता न करने पर की थी हत्या।
लखनऊ- 200 से ज्यादा महिला अफसरों को जिम्मेदारी, 75 जिलों में 3 सदस्यीय टीम का गठन, 18 अक्टूबर से 3 दिन जिलों में प्रवास, महिला सम्बंधी योजनाओं की समीक्षा करेंगी, 18 से 20 अक्टूबर तक जिलों में रहेगी टीम, महिला टीम को रात्रि प्रवास भी करना होगा, एक टीम में 3 महिला अफसर शामिल हैं, जिलों में अलग-अलग स्कीम की समीक्षा होगी, 75 टीमों को 36 प्वाइंट का एजेंडा दिया गया।
लखनऊ- सीएम ने महत्वपूर्ण अफसरों को तलब किया, जिलों के प्रभारी प्रमुख सचिव बुलाए, सम्बंधित क्षेत्र के कमिश्नर को भी तलब किया, सीएम ने जिला भ्रमण की रिपोर्ट तलब की, गोरखपुर,बस्ती कमिश्नरी की समीक्षा, सम्बंधित जनपदों के प्रभारियों को बुलाया, सीएम आवास पर 20 अफसर तलब किए गए, जिलों के प्रभारी अफसरों से रिपोर्ट लेंगे सीएम।
लखऩऊ- झांसी एनकाउंटर पर निरहुआ का ट्वीट, एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराई जाए, BJP नेता निरहुआ ने की CBI जांच की मांग, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने की मांग, आजमगढ़ से BJP के सांसद प्रत्याशी थी निरहुआ।
लखनऊ- पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का 89वां जन्मदिन, 89वें जन्मदिन पर सेमिनार का आयोजन, समकालीन भारत में शिक्षा विषय पर सेमिनार, पिछड़े परिवार के बच्चों को शिक्षा देने पर चर्चा, तालीमी बेदारी सदस्य ने किया संचालन, अरिज़ कादरी ने सेमिनार का किया संचालन, अंतराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में किया आयोजन।
लखनऊ- डीजी स्कूल शिक्षा का नया पद सृजित हुआ, विजय किरण आनंद डीजी स्कूल शिक्षा बने, राज्यपाल के अनुमोदन के बाद नियुक्ति, महानिदेशक स्कूल शिक्षा अब सबसे बड़ा पद, शिक्षा विभाग के सभी निदेशक इसके अधीन, IAS में सचिव स्तर का अफसर डीजी बनेगा, यूपी की बेसिक शिक्षा में बहुत बड़ा परिवर्तन।
लखनऊ- कांग्रेस नेता विनोद चौधरी का अनुशासन समिति के सदस्य पद से इस्तीफा, नए संगठन में काम करने में असमर्थता जताई, सोनिया गांधी को विनोद चौधरी से लिखा पत्र, नए पदाधिकारियों को पहचानता नहीं हूं- चौधरी।
लखनऊ- SSP नैथानी के निर्देश पर ऑपरेशन 420, 95 जालसाज गिरफ्तार कर भेजे गए जेल, लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तारी, हजरतगंज इलाके से 6 जालसाज गिरफ्तार, आलमबाग सर्किल से 10 जालसाज अरेस्ट, कृष्णानगर सर्किल से 6 जालसाज अरेस्ट, कैण्ट से 10, गोमतीनगर से 29 अरेस्ट, महानगर से 8, ग्रामीण क्षेत्र से 15 अरेस्ट।
लखनऊ- जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया, 15 अक्टूबर को पोस्टल बैलेट से मतदान, अधिकारियों,कार्मिको का मतदान कराया गया, केकेसी इंटर कालेज चारबाग में कराया गया।
लखनऊ- शहरी विकास मंत्री की उपस्थिति में मुज़फ्फरनगर- गाज़ियाबाद को लेकर समझौता, मंत्री शहरी विकास उत्कर्ष के सामने समझौता, नीदरलैंड के राजा,रानी उपस्थिति रहे,समझौते पर किया गया हस्ताक्षर।
ग्रेटर नोएडा- शाहबेरी में चल रहा अनशन तुड़वाया गया, बायर्स की तीन मांगे प्रशासन ने मांगी, बायर्स पर दर्ज मामले वापस किए जाएंगे, रजिस्ट्री हो चुके फ़्लैट नहीं तोड़े जाएंगे, तहसीलदार के आश्वासन के बाद अनशन खत्म, 4 दिनों से चल रहा था शाहबेरी में आमरण अनशन, शाहबेरी की बिल्डिंगों को कर रखा है अवैध घोषित।
बहराइच- झाड़ फूंक के नाम पर धर्मांतरण की कोशिश, हजारों का मजमा इकठ्ठा कर धर्म परिवर्तन, पम्पलेट,पोस्टर के जरिए किया जाता प्रचार, ईसाई बनकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, पुलिस ने 1 को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, थाना हरदी के फत्तेपुरवा गांव का मामला।
प्रयागराज- शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर याचिका, पार्किंग व्यवस्था बेहतर करने के लिए दिया निर्देश, हाईकोर्ट ने सिविल लाइन,शहर के इलाकों में निर्देश, जिला प्रशासन को संपूर्ण कार्ययोजना पेश का आदेश, नगर निगम और पीडीए को कोर्ट ने दिया निर्देश, गांधी मार्ग पर पार्किंग शुल्क कम किए जाने पर विचार, 22 अगस्त को मामले की होगी अगली सुनवाई।
सीतापुर- प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में गंदगी, बरसात के बाद नहीं कराई गई सफाई, सफाई ना होने से जहरीले जन्तु घूम रहे, स्कूल के रास्ते पर जहरीले जन्तु घूम रहे, शिकायत के बाद भी नहीं आते सफाई कर्मी, विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, थाना रामकोट के जवाहरपुर का मामला।
प्रयागराज- AAP पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला, 25 हजार होमगार्ड जवानों की छुट्टी पर बयान, सरकार में बेरोजगारी, मंहगाई बढ़ रही-प्रदेश अध्यक्ष,कानून ब्यवस्था मोर्चों पर पूरी तरह से फेल, होमगार्डों के मुंह से निवाला छीन रही-प्रदेश अध्यक्ष।
कानपुर- अवैध वसूली को लेकर रामादेवी टेम्पो स्टैंड पर 2 पक्षों में मारपीट, पुलिस एक पक्ष को लेकर थाने आई, दबंग मनोज उर्फ मंटू, साथी मौके से फरार, जाजमऊ, नौबस्ता, फतेहपुर स्टैंडों पर वसूली, उमाकांत,संतोष पर चकेरी थाने में दर्ज हैं केस।
बलिया- पोखरे में किशोरी डूबने से हुई मौत, कई लड़कियां पोखरे में नहाने गईं थी, महिलाओं ने 2 को बचाया, एक की मौत, गोताखोरों ने लड़की के शव को निकाला, फेफना थाना रेलवे स्टेशन के पास की घटना।
महराजगंज- बच्चों के विवाद में 2 पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, सात घायल, 2 की हालत गंभीर, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज, पनियरा थाना क्षेत्र के रुदलापुर की घटना।
सीतापुर- प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में गंदगी, बरसात के बाद नहीं कराई गई सफाई, सफाई ना होने से स्कूल के रास्ते पर जहरीले जन्तु घूम रहे, शिकायत के बाद भी नहीं आते सफाई कर्मी, विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, थाना रामकोट के जवाहरपुर का मामला।
बुलंदशहर- खबर का बड़ा असर, कार्यालय में शराब पीने का वीडियो वायरल मामले में बीएसए अमरीश यादव ने लिया संज्ञान, आरोपी बेसिक शिक्षा विभाग बाबू पुष्पेन्द्र निलंबित, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से कार्रवाई, बुलंदशहर जिला बेसिक शिक्षा आफिस का मामला।
कन्नौज- राज्य महिला आयोग की सदस्य का निरीक्षण, जिला अस्पताल में किया औचक निरीक्षण, महिला विंग में भर्ती महिलाओं से जाना हाल, मेनू से खाना न मिलने पर CMS को निर्देश, साफ सफाई रखने के भी दिए गए निर्देश, पीड़ितों को प्राइवेट में न जाने दिया जाय, कन्नौज जिला अस्पताल का मामला।
लखीमपुर- सट्टा अपराध को लेकर एसपी की कार्रवाई, शहर कोतवाल फतेह सिंह लाइन हाजिर, मिश्राना चौकी इंचार्ज सस्पेंड किये गए, अपराधी पकड़ने में लापरवाह थे पुलिसकर्मी, एसपी के एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कम्प।
गाजीपुर- 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ हंसराजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज रामविराज सिंह गिरफ्तार, धारा बढ़ाने के नाम पर किया था मांग, नंदगंज के कटघरा के पास पकड़ा गया, शादियाबाद हंसराजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज थे।
मेरठ- रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, सरे बाजार दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, करीब एक दर्जन युवकों ने मचाया उत्पात, कई दुकानों में की गई तोड़फोड़ हंगामा, पुलिस ने एक दर्जन को हिरासत में लिया, लालकुर्ती क्षेत्र के पैंठ बाजार की घटना।
मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, पुलिस की गोली से बदमाश छोटू घायल, बदमाश से बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद, हत्या मामले में वांछित था घायल बदमाश, मीरापुर के नहर पुलिया पर हुई मुठभेड़।
बलिया- महिला हेड मास्टर से दिनदहाड़े लूट, भुवारी की हेड मास्टर पुष्पा सिंह से लूट, दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, मोबाइल मंगलसूत्र,स्कूल कागजात रुपए लूटा, सीयर पुलिस चौकी के पास हुई लूट , पुलिस ने अभी तक नहीं लिखी रही FIR, उभाव थाने के त्रिमुहानी चौराहे पर हुई लूट।
वाराणसी में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, कैंट पुलिस,क्राइम ब्रांच ने बदमाशों को पकड़ा, बदमाश लोटन और गजनी को लगी गोली, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार, 25 हजार का इनामिया है बदमाश- पुलिस।
मेरठ- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर गोकश शहज़ाद गोली लगने से घायल, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, शातिर पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज, गंगानगर पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़।
गाजीपुर- 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, हंसराजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज गिरफ्तार, पुलिस चौकी इंचार्ज रामविराज सिंह गिरफ्तार, धारा बढ़ाने के नाम पर किया था मांग, नंदगंज के कटघरा के पास पकड़ा गया, शादियाबाद हंसराजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज थे।
गोंडा- जमीन कब्जाने में पूर्व विधायक पर केस, ग्राम सभा की जमीन कब्जाने पर केस, पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर केस, जमीन पर महाविद्यालय की बाउंड्री वाल बनाई, लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया, खोडारे के महुआ पाकड़ गांव का पूरा मामला।
बिजनौर- नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला, बदहवास हालत में रेलवे स्टेशन पर मिली युवती, पड़ोस के युवक ने बन्द कमरे में किया दुष्कर्म, पुलिस ने बलात्कार का किया मामला दर्ज, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, नांगलसोती के बाखरपुर इलाके का मामला।
बुलंदशहर- बुलंदशहर में ड्यूटी से आउट हुए 500 होमगार्ड, 500 होमगार्ड्स से नहीं ली जाएगी ड्यूटी, कमांडेंट होमगार्ड ने जारी की होमगार्ड्स की सूची, परिवारों में सेवा समाप्त होने पर मातम।
पीलीभीत- संविदाकर्मी के घर विजिलेंस ने पकड़ी चोरी, गुस्साए संविदाकर्मियों ने बिजली काटी , कई गांव में नही पहुंच रही बिजली स्थानीय परेशान, पीलीभीत के जहानाबाद इलाके का पूरा मामला।
हापुड़- व्यापारी का अपहरण कर हुई लूट, हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट, व्यापारी को बंधक बनाकर जंगल में फेका, मेरठ का रहने वाला है लोहा व्यापारी, थाना बहादुरगढ़ के भिहौनी का मामला।
बिजनौर- तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 लोगों की हुई मौके पर मौत, बस सवार 6 यात्री घायल सीएचसी में भर्ती, थाना मंण्डवार के चंदक मार्ग की घटना।
प्रतापगढ़- कुंडा पुलिस चोरों को किया गिरफ्तार, 6 बाइकों के साथ 2 बाइक चोर गिरफ्तार, शेखपुर आशिक चौराहा के पास से दबोचा, मनगढ़ चौकी इंचार्ज ने शातिरों को पकड़ा।
लखीमपुर- सेना जवान का शव मिलने से हड़कम्प, रेल लाइन किनारे मिला जवान का शव, ट्रेन से गिरने से मौत की आशंका, पुलिस ने शव कब्जे में लिया, मैगलगंज सीतापुर रेल लाइन के पास मिला।
*रुड़की हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा कार और ट्रक की भिड़ंत से मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है, कार में कुल 5 लोग सवार थे यह कार दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी।
बताया जा रहा है कि कार दुर्घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित बेलड़ा गांव के पास हुई है।
लखनऊ :- उप चुनाव को लेकर एडीआर - यूपी इलेक्शन वॉच की प्रेस वार्ता, प्रत्याशियों के शपथपत्रों के आधार पर तैयार रिपोर्ट को स्टेट हेड संजय सिंह ने मीडिया के सामने किया पेश।
लखनऊ :-यूपी विधानसभा के उपचुनाव में 109 प्रत्याशी चुनाव मैदान में-एडीआर।
लखनऊ :- 101 प्रत्याशियों में 24 प्रत्याशियो पर आपराधिक मामले दर्ज-एडीआर
लखनऊ :- 21 प्रत्याशियों पर गम्भीर अपराध के मामले दर्ज-एडीआर।
लखनऊ :- आपराधिक मामले में प्रतापगढ़ विधानसभा से पीस पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मतीन पहले नम्बर पर-एडीआर
लखनऊ :- रामपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी महिला प्रत्याशी डॉ नाजीन फातिमा दूसरे नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- बीएसपी से 5, बीजेपी 3, कांग्रेस 2 , सपा के 2 दागी प्रत्याशियों पर पार्टियों ने खेला दांव-एडीआर।
लखनऊ कैंट से बीएसपी प्रत्याशी अरुण दृवेदी 22 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ पहले नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- कानपुर नगर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी तीसरे नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- उपचुनाव में 11 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में- एडीआर
लखनऊ :- रामपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी शीवा खान सबसे कम संपत्ति की मालिक, महज 4029 रुपये की घोषित संपत्ति-एडीआर
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का दावा, अगला युद्ध स्वदेशी हथियारों से लड़कर जीतेंगे।
लखनऊ :- आपराधिक मामले में प्रतापगढ़ विधानसभा से पीस पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मतीन पहले नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- रामपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी महिला प्रत्याशी डॉ नाजीन फातिमा दूसरे नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- बीएसपी से 5, बीजेपी 3, कांग्रेस 2 , सपा के 2 दागी प्रत्याशियों पर पार्टियों ने खेला दांव-एडीआर।
लखनऊ कैंट से बीएसपी प्रत्याशी अरुण दृवेदी 22 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ पहले नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- कानपुर नगर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी तीसरे नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- उपचुनाव में 11 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में- एडीआर।
लखनऊ :- रामपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी शीवा खान सबसे कम संपत्ति की मालिक, महज 4029 रुपये की घोषित संपत्ति-एडीआर।
अयोध्या। दीपोत्सव की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी डीजीपी व अपर मुख्य सचिव गृह को नहीं मिला पूरा कार्य। दीपोत्सव स्थल राम की पैड़ी व राज्याभिषेक स्थल राम कथा पार्क में नहीं पूरा हुआ कार्य। 21अक्टूबर तय की आखिरी डेडलाइन।
लखनऊ - झांसी एनकाउंटर पर निरहुआ का ट्वीट, एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराई जाए, BJP नेता निरहुआ ने की CBI जांच की मांग, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने की मांग, आजमगढ़ से BJP के सांसद प्रत्याशी थी निरहुआ।
होमगार्डों को नहीं किया गया बेरोजगार कुछ समय के लिए खत्म की गई ड्यूटी :डीजीपी ओपी सिंह*
लखनऊ यूपी सरकार द्वारा 25 हजार होमगार्ड जवानों की सेवाएं लेने से इनकार करने के बाद प्रदेशभर के होमगार्डस में बैचेनी बढ़ गई है।
इस बीच डीजीपी ओपी सिंह ने राहत देते हुए कहा है कि होमगार्डों को बेरोजगार नहीं किया गया है। कुछ समय के लिए ड्यूटी खत्म की गई है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बढ़े वेतन और बजट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह अभी नहीं बताया कि होमगार्डों की ड्यूटी कब तक नहीं लगेगी।
डीजीपी ने कहा, होमगार्ड हमारी सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत स्तंभ हैं। वो किसी भी मामले में पुलिस जवान से कम नहीं हें।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनका दैनिक वेतन बढ़कर 672 रुपए कर दिया गया।
दुर्भाग्यवश ऐसी स्थिति पैदा हुई कि हम फिलहाल ये मानदेय देने में असमर्थ हैं, जिसकी वजह से 25 हजार जवानों को सेवाओं से हटा दिया गया है।
लेकिन उन्हें बेरोजगार नहीं किया गया। अस्थायी रूप से उनकी सेवाएं हटा दी गई हैं। आने वाले दिनों में जब शासन की तरफ से बजट की व्यवस्था होगी, तो दोबारा से उन्हें ड्यूटी पर लगाया जाएगा।
प्रधानमंत्री। नरेंद्र मोदी आज हरियाणा तो कांग्रेस। नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में करेंगे। चुनाव प्रचार* - विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हरियाणा के चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में रैली करेंगे। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी यवतमाल के वानी और वर्धा के अरवी में रैली करेंगे।
पीएम। मोदी ने दी भारत के मिसाइल मैन को। श्रद्धांजलि।- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी 88 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
महाराष्ट्र। चुनाव में ओवैसी ने कहा- पीएम मोदी। मराठाओं की तरह ही मुसलमानों को। आरक्षण दें।- ओवैसी ने सोमवार को महाराष्ट्र के भिवंडी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा कि मराठाओं की तरह ही मुसलमानों को भी आरक्षण मिले।
नोबेल। मिलने से ठीक पहले अभिजीत। बनर्जी ने मोदी सरकार को दी थी। ये सलाह* - अभिजीत बनर्जी ने मोदी सरकार को सुझाव देते हुए कहा था कि मनरेगा मजदूरी बढ़ाने, सरकारी संस्थानों को मजबूत बनाने, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का हस्तक्षेप बंद करने से आर्थिक स्थिति सुधर सकती है।
पीएम। मोदी की भतीजी के बाद अब दिल्ली में मेट्रोपॉलिटन। मजिस्ट्रेट से छिनैती* - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से स्नैचिंग की वारदात के बाद अब मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट बदमाशों का निशाना बने हैं।कमला नगर इलाके में सोमवार देर रात बदमाशों ने मजिस्ट्रेट का मोबाइल छीन लिया। यह वारदात उस समय हुई, जब मजिस्ट्रेट अपने घर के बाहर टहल रहे थे।
महाराष्ट्र विधानसभा। चुनाव: भाजपा का घोषणा-पत्र 📄जारी, पांच साल में एक करोड़। नौकरी का वादा। - भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में पांच साल में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, भाजपा ने इसे 'संकल्प पत्र' नाम दिया है।
महाराष्ट्र में। मतदान से पहले एमआईसी रहे। एनसीपी के श्यामराव बीजेपी। में शामिल* - महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में महज एक हफ्ता बचा है, लेकिन दल-बदल अब भी जारी है. विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है और श्यामराव वदकुटे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.
यूनेस्को। सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए। भारत ने जीते 4 पुरस्कार। - सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के क्षेत्र में दिये जाने वाले यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के 155 साल पुराने फ्लोरा फाउंटेन और दो अन्य विरासत स्थल सहित कुल चार स्थानों को भारत से चयनित किया गया है । यूनेस्को के इस पुरस्कार की घोषणा सोमवार को की गई।
कश्मीर। में बंद की गई एसएमएस। सेवा।- जम्मू-कश्मीर में एसएमएस सेवा को बंद कर दिया गया। सोमवार को 72 दिन के बाद पोस्टपेड मोबाइल नेटवर्क सेवा बहाल की गई थी, इसके कुछ घंटे बाद ही एसएमएस सेवा बंद कर दी गई। सोमवार के बाद घाटी के करीब 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल फोन ने काम करना शुरू कर दिया है।
अकाल तख्त प्रमुख ने की आरएसएस पर बैन लगाने। की मांग* - सिख संगठन अकाल तख्त के प्रमुख ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सोमवार को तख्त प्रमुख ने कहा, आरएसएस जिस तरह से काम कर रहा है, इससे तो ये साफ है कि वह देश को बांट देगा।
कांग्रेस। नेता ने मंच से जूता दिखाते हुए। कहा- ऐसे लोग आपके पास वोट मांगने आएं। तो...* - इलाके की पुन्हाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार इलियास ने इस सभा में कहा कि उन लोगों को वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है जो लिंचिंग के समर्थकों के साथ खड़े हो गए हैं। उन्होंने मंच से जूता दिखाते हुए कहा कि ऐसे लोग आपके पास वोट मांगने आएं तो उन्हें बैरंग लौटाइए।
अब। होटल अशोका और सम्राट को बेचने की। तैयारी में सरकार!
राहुल। गांधी वो कप्तान हैं जो कांग्रेस के डूबते। जहाज को देख छोड़कर। चले गए: ओवैसी* - महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार में लगे एआईएमआईएम के नेताअसदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को मुस्लिम समाज को आरक्षण देने की मांग की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी वो कप्तान है जो कांग्रेस को डूबता देख भाग रहे हैं।
पीएसए के तहत हिरासत में हैं उमर और। महबूबा: अमित शाह* - जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती इस समय हिरासत हैं। उन्हें लगातार हिरासत में रखे जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि उन्हें सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था।
महाराष्ट्र में। चुनाव प्रचार के दौरान। मायावती ने किया मजहब बदलने का🗣️ ऐलान* - बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने धर्म परिवर्तन की घोषणा की है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा है कि वो उचित समय पर इसे लेकर कदम उठाएंगी। इसके साथ ही दावा किया कि उनके साथ देश भर में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन किया जाएगा।
जन्मदिन। विशेष: ऐसा रहा है पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल। कलाम का जीवन।- भारतीय इतिहास में 15 अक्टूबर का दिन बेहद खास है। भारत को मिसाइल और परमाणु शक्ति संपन्न बनाने वाले पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजी अब्दुल कलाम आज के ही दिन जन्मे थे। कलाम जितने महान वैज्ञानिक थे, उतने ही शांत व्यक्ति जिनके मन में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पलता था।
पाकिस्तानी। सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ में दागे मोर्टार।- लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया। इस बार पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले में सीजफायर तोड़ा गया।
गांधी की आत्महत्या वाले सवाल पर। कांग्रेस नाराज, कहा-गुजरात के सीएम। माफी मांगें। गुजरात में कक्षा 9वीं की परीक्षा में महात्मा गांधी से संबंधित बेतुके सवाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से माफी मांगने की मांग की है।
कश्मीर। में फिर से पुलवामा जैसे हमले का। अलर्ट। कश्मीर में फिर से पुलवामा जैसे हमले का अलर्ट है। खुफिया एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद सुरक्षा बल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले हर सरकारी वाहन पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
प्ले स्कूल। में नौनिहालों की लिखित या। मौखिक परीक्षा खतरनाक: एनसीईआरटी* - प्ले स्कूल में दाखिले के लिए नौनिहालों की लिखित व मौखिक परीक्षाएं लेने की प्रक्रिया को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और परीक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने खतरनाक बताते हुए इसे तुरंत रोकने की सलाह दी है।
यूपी: कांग्रेस। को बड़ा झटका। पूर्व सांसद। बीजेपी में।
उत्तर प्रदेश में संगठन मजबूत करने में जुटी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
पार्टी की वरिष्ठ नेता और तीन बार की सांसद रहीं राजकुमारी रत्ना सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गईं। सिंह प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा में बीजेपी में शामिल हुईं। रत्ना सिंह उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी से नाराज बताई जा रही थीं।
पहले राजकुमारी रत्ना के बीजेपी में शामिल होने का कार्यक्रम लखनऊ में था, लेकिन इस बीच विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ने से इसमें बदलाव किया गया।
राजकुमारी रत्ना सिंह पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय राजा दिनेश सिंह की पुत्री हैं। राजा दिनेश सिंह प्रतापगढ़ से चार बार और उनकी बेटी राजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार 1996, 1999 और 2009 में सांसद रह चुकी हैं।
रत्ना सिंह का परिवार शुरू से ही कांग्रेस के साथ रहा है। इनके परिवार में रामपाल सिंह कांग्रेस के संस्थापक सदस्य थे। पिता राजा दिनेश सिंह कांग्रेस की सरकार में विदेश मंत्री रहे।
अयोध्या। केस: हिंदू पक्ष ने। कहा- भारत। के गौरवशाली इतिहास को नष्ट। करने की इजाजत नहीं। दी जा सकती*
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या भूमि विवाद मामले की 39वें दिन सुनवाई जारी है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक, अब इस मामले में तीन दिन की सुनवाई बाकी है। सोमवार को मुस्लिम पक्ष की तरफ से दलीलें रखी गई थीं।
इसके बाद मंगलवार को हिंदू पक्ष उन दलीलों पर बहस कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान हिंदू पक्षकार के वकील के. परासरण से लगातार कई सवाल पूछे।
इसके बाद सीजेआई ने मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन से पूछा कि क्या हिंदू पक्ष से सही सवाल पूछ रहे हैं? क्या आप इन सवालों से संतुष्ट हैं।
सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई रंजन गोगोई ने सुनवाई के दौरान पूछा कि अगर सूट प्रॉपर्टी नष्ट हो गई तो फैसला किस आधार पर दिया जाएगा?
इसप र के. परासरण ने कहा कि मैं नहीं मानता कि मस्जिद हमेशा मस्जिद रहती है लेकिन मेरी दलील है कि मंदिर हमेशा मंदिर रहता है।
फिर चाहे वहां पर भवन, मूर्ति हो या नहीं। उन्होंने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास को नष्ट करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है।
हिंदू पक्षकार के वकील के. परासरण ने कहा कि एक ऐतिहासिक गलती को सुधारा जाए।
सुप्रीम कोर्ट को अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए मंदिर को नष्ट करने के ऐतिहासिक गलत काम को रद्द करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोई शासक भारत में आकर ये नहीं कह सकता है कि मैं सम्राट बाबर हूं और कानून मेरे नीचे है, जो मैं कहता हूं वही कानून है।
सुप्रीमकोर्ट से- अयोध्या मामला- आज सुनवाई के दौरान एक दिलचस्प बात हुई जब CJI ने धवन पर उनकी कल की बेंच से की गई शिकायत पर तंज कसा...
सुनवाई के दौरान CJI ने मुस्लिम पक्ष के वकील पर तंज कसते हुए कहा कि - 'डॉ धवन, देखिए हम हिन्दू पक्ष से भी सवाल पूछ रहे हैं!'
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने धवन से पूछा -मिस्टर धवन.....क्या हम हिंदू पक्ष से पर्याप्त सवाल पूछ रहे है ? कल आपका कहना था कि सवाल हिंदू पक्ष से नहीं किये गए।
धवन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उनके कहने का ये मतलब नहीं था।
39वे दिन की सुनवाई में अभी तक सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष के वकील परासरन की दलीलों के बीच चीफ जस्टिस , जस्टिस बोबड़े और जस्टिस चन्दचूड़ ने कई सवाल पूछे।
दरअसल कल मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने सुनवाई के दौरान कहा था कि बेंच के सारे सवाल मुस्लिम पक्ष से ही रहे है।
जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला। की बहन और बेटी। हिरासत में ली गईं।
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद फारूक अब्दुल्ला की बहन और बेटी को मंगलवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया श्रीनगर में आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर एक विरोध प्रदर्शन में पहुंची थीं। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, या अभी सिर्फ हिरासत में रखा गया है। इसको लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है।
5 अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्ज खत्म किए जाने के बाद से ज्यादातर नेता नजरबंद हैं। फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला भी हिरासत में हैं।
फारूक अब्दुल्ला पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाया गया है। पीएसए एक ऐसा कानून है, जिसमें किसी को गिरफ्तार कर बिना सुनवाई के दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है।
वहीं पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती भी नजरबंद हैं। कई दूसरे नेता और संगठनों के लोग भी गिरफ्तार हैं।
घाटी में सरकार के फैसले को लेकर बहुत तीखा विरोध देखने को मिल रहा है।
इसी को देखते हुए अभी तक सिर्फ पोस्टपेड मोबाइल ही घाटी में चलाए गए हैं। इंटरनेट और तमाम दूसरे संचार के साधन बंद हैं। 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने संसंद में बिल लाकर जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी कर दिया था।
हाल ही में पाबंदियों में छूट दी गई है, जिसके बाद मंगलवार को फैसले के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन हो रहा था, जिसमें साफिया और सुरैया पहुंची थीं।
पीएम मोदी। ने कहा :राफेल मिलने से 125 करोड़। देशवासियों को खुशी हुई लेकिन कांग्रेस। को नहीं।
हरियाणा के थानेसर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गीता के ज्ञान की धरती पर आना हमेशा मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव लेकर आता है।
जब मैं पार्टी कार्यकर्ता था, तब भी अकसर कुरुक्षेत्र आना-जाना लगा रहता था और थानेसर के बासमती की खुशबू तो...कोई भूल ही नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि आज कुरुक्षेत्र ऐसे समय में आया हूं जब पूरा देश गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारी में जुटा है। पूरे विश्व में गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व भव्य तरीके से मनाया जाए, इसके लिए केंद्र सरकार पूरे प्रबंध कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि दशहरे के दिन जब फ्रांस में पहला रफाएल फाइटर जेट भारत को मिला।
तो आपको खुशी हुई या नहीं? भारत की सैन्य ताकत बढ़ी, इससे आपको गर्व हो रहा है, आप आनंदित हो रहे हैं, सवा सौ करोड़ देशवासियों का माथा ऊंचा हुआ है।
लेकिन कांग्रेस के नेताओं को ना जाने क्या हो जाता है? जब-जब, जिस-जिस बात को लेकर देश खुश होता है, उस-उस बात को लेकर कांग्रेस के नेताओं को तकलीफ होने लगती है। और ये सिर्फ रफाएल तक सीमित मामले में नहीं है।
हर उस बात पर जिससे भारत का गौरवगान होता है, भारत को सम्मान मिलता है, कांग्रेस के नेताओं का रवैया नकारात्मक ही रहता है। भारत को स्वच्छ भारत अभियान के लिए सम्मान मिलता है, तो इनको दिक्कत होती है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी हमारे बाल्मीकि समाज, हमारे दलित परिवारों, हमारे पिछड़े परिवारों को उनके जायज अधिकार मिले।
इसमें कांग्रेस और उसके जैसे दलों को क्या आपत्ति है। सरकार ने जब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की तब हरियाणा ने भी देश को सामाजिक परिवर्तन दिखाने की ठान ली। मुझे हरियाणा के अपने भाइयों और बहनों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने हरियाणा में बेटियों की संख्या को सुधारने के लिए साफ मन से काम किया।
जेस्टिनेशन अननोन। का। ट्रेलर हुआ रिलीज!।http://v.duta.us/Xrvo2AAA* - जेस्टिनेशन अननोन एक अनोखी ट्रेवलिंग कॉमेडी श्रृंखला है जिसका मकसद भारत के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय कॉमेडी संस्कृति की खोज करना है। इस शो में देश भर के जाने-माने हास्य कलाकार नजर आएंगे जो अपने सफ़र के दौरान भारत की समृद्ध विविधता की खोज करेंगे।
कलंक'। के बुरी तरह फ्लॅाप होने पर मैं टूट। गई थी, रणबीर ने मुझे संभाला।- आलिया भट्ट* - आलिया भट्ट और करीना कपूर साल 2019 की मामी फिल्म फेस्टिवल में होस्ट करण जौहर को अपनी निजी जिंदगी से लेकर करियर पर कई सवाल के जवाब देते हुए नज़र आये। इसी बीच आलिया ने बताया कि कलंक के फ्लॉप होने पर वह टूट चुकी थीं और तब रणबीर ने उनका साथ दिया था।
वॉर। का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के पार।- भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 276.40 करोड़ हो चुका है। वहीं, ओवरसीज में फिल्म यूएस और खाड़ी देशों में अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म का अब तक का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 411.50 करोड़ हो चुका है।
श्रिया पिलगांवकर। ने फिल्म "भंगड़ा पा ले। के लिए सीखा ढोल बजाना। फ़िल्म "भांगड़ा पा ले" में पंजाब के भांगड़ा के पारंपरिक फॉर्म और दुनिया भर के पश्चिमी डांस फॉर्म के बीच तालमेल देखने को मिलेगा। श्रिया पिलगांवकर चाहती थी कि वे इस फिल्म में सहजता से ढोल बजाने का दृश्य कर पाएं। इसी वजह से उन्होंने ढोल बजाना सीख लिया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा'।में 'दयाबेन' की वापसी नहीं होगी।,फीस है वजह।- दिशा वकानी यानी 'दयाबेन' के रियल लाइफ पति मयूर पांड्या ने यह वजह बताई है कि मयूर यह चाहते हैं कि दिशा वकानी अपनी शर्तों पर काम करें और हाई फीस के साथ शो में वापसी करें। कुल मिला कर मामला फीस पर अटका हुआ बताया जा रहा है।
शुरू हुई। अब्बास मस्तान की नई फिल्म। बॉलीवुड निर्माता गौरांग दोशी ने की घोषणा।- बॉलीवुड निर्माता गौरांग दोशी के एक प्रोजेक्ट में वे निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान के साथ काम कर रहे है, जिसे लेकर वे खासे उत्साहित हैं, क्योंकि प्रोजेक्ट का प्री-प्रोड्क्शन वर्क अच्छी तरह से चल रहा है। इसकी पटकथा के साथ-साथ स्क्रिप्ट का काम भी प्रगति पर है।
पहली बार किसी फिल्म। में। एक साथ नजर आएंगी कटरीना-विद्या। - विद्या बालन और कटरीना कैफ जल्द ही एक फिल्म में एक साथ काम करेंगी। यह एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म होगी जो आनंद एल राय द्वारा निर्मित और अनिरुद्ध गणपति द्वारा निर्देशित होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने के कगार पर है।
'पति पत्नी और वो। से भूमि पेडनेकर। और अनन्या पांडे की पहली झलक। - कार्तिक आर्यन के बाद, फिल्म पति पत्नी और वो से भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।फिल्म में भूमि कार्तिक की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। जबकि कार्तिक का अनन्या के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होगा ।
गणित पढ़ाती नजर। आएंगी विद्या बालन। 'शकुंतला देवी' का पोस्टर। रिलीज।- बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन जल्द ही 'शकुंतला देवी' बनकर आने वाली हैं। आज विद्या बालन ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इसमें विद्या बालन साड़ी में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं।
एपीजे अब्दुल कलाम। के जन्मदिन। पर सुपरस्टार्स ने ऐसे दी बधाई। - भारत के पहले मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति का आज जन्मदिन है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर पूरा देश उनके सम्मान में जन्मदिन की बधाईयां दे रहा है।ऐसे में बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है।
यूपी। में दो साल की बच्ची से बलात्कार, आरोपी। गिरफ्तार* - बरेली शहर के थाना सीबीगंज क्षेत्र के एक गांव में दो साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
किलर से। करवाना चाहता था पत्नी की। हत्या, मना करने पर छोटे भाई की। पत्नी को मरवाया* - पांच साल पहले महिला की हत्या के लिए सुपारी लेने के आरोपी जिला करनाल के गांव रावर निवासी मंगत व उसके दो साथियों संदीप व प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को रिमांड पर चल रहे करनाल निवासी सोम की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है।
ड्रग। तस्करों को पकड़ने गए थे 19 पुलिसवाले, बदमाशों ने ट्रक में ही जला। दिया जिंदा- मिचोआकेन में जैसे ही ड्रग्स तस्करों को पता चला कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें पकड़ने के लिए आ रही है वैसे ही घात लगाकर पहले से तैयार तस्करों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया।दोनों तरफ से गोलीबारी के बाद भारी संख्या में मौजूद तस्करों ने पुलिस के ट्रक में ही आग लगा दी। इसमें 19 पुलिसकर्मियों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
मॉल। में शोरूम से 22 लाख के मोबाइल। चोरी* - आगरा के कारगिल चौराहे पर स्थित स्पेसिफिक मॉल में रविवार रात को मोबाइल शोरूम का शटर उठाकर चोर 22 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए। मार्केट की एक अन्य दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो चोर नजर आ रहे हैं। पुलिस ने जांच कर रही है।
केरल। में उबर टैक्सी ड्राइवर पर यात्रियों ने किया हमला🤛* - केरल में मंगलवार को एक उबर टैक्सी ड्राइवर राजेश पर दो लोगों ने लोहे की रोड से हमला कर दिया और फिर उसकी कार ले कर भाग गए। पुलिस के अनुसार, दो व्यक्तियों ने पुथुक्कड़ के लिए एक उबर टैक्सी बुक की थी।
आरएसएस नहीं। पैसों के कारण हुई थी हत्या? सीआईसी ने एक। पासबुक से सुलझाया मुर्शिदाबाद ट्रिपल। मर्डर केस* - पश्चिम बंगाल की क्रिमिनल इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट टीम ने मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर केस को सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस ने इस केस में उत्पल बेहारा नाम के संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है।
वॉट्सएप। पर फैलाते थे चाइल्ड पोर्न, सीबीआई ने 7 के खिलाफ। दर्ज किया केस* - चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी पर विभिन्न वॉट्सएप ग्रुपों में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेंट को फैलाने का आरोप है। अब सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली में। चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आए निशानेबाज को बाथरूम में। लगा करंट, मौत* - दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में स्थित एक होटल में किशोर निशानेबाज की मौत का मामला सामने आया है। 15 वर्षीय निशानेबाज का नाम प्रियांशु है। प्रियांशु को होटल के बाथरूम से निकाल कर अस्पताल में गंभीर हालत में ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
BS42: गोरखपुर: युवती से पांच लोगों ने किया गैंगरेप, शोर मचाने पर मुंह दबाकर दिया घटना को अंजाम।
गोरखपुर. बांसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई युवती के साथ गांव के ही पांच लोगों ने गैंगरेप (Gangrape) की वारदात को अंजाम दिया।
इतना ही नहीं घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी दी. गैंगरेप की शिकार हुई युवती जब घर पहुंची तो आपबीती मां को बताई।
जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
युवती की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपी कुबेर सिंह, विमलेश और छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपी झिनक यादव और अनिल यादव फरार हैं. दोनों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही है....
लखनऊ योगी सरकार के नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है लखनऊ नगर निगम।
सरकार के सपने पर पानी फेर रहे नगर निगम कर्मचारी व अधिकारी।
नगर निगम बना ठेकेदारों का विश्राम अड्डा,
नगर निगम जोन 6 के अधिकारियो कारनामा आया सामने,
नगर निगम के बाबू की पोल खोलता हुआ वीडियो वायरल,
नगर निगम ज़ोन 6 का वीडियो हुआ वायरल
दबंग ठेकेदार अधिकारियों की टेबल पर लेट कर चेक करा रहा फ़ाइले,,
मोटी कमाई के लिए बाबू और ठेकेदारो की मिली भगत
ठेकेदार मुदित अवस्थी टेबल पर लेटकर मन मुताबिक करा रहा काम।
*प. बंगाल के राज्यपाल🗣️ ने कहा: दुर्गा पूजा🙏 महोत्सव में अपमानित👎 महसूस किया*
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि कोलकाता में हुए दुर्गा पूजा महोत्सव में उन्होंने अपमानित महसूस किया।
उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी चीज उनके संवैधानिक कर्तव्यों को निभाने के आड़े नहीं आ सकती है। राज्यपाल ने यह नहीं बताया है कि कार्यक्रम में ऐसा क्या हुआ था जिससे उन्होंने अपमानित महसूस किया।
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को हुए इस महोत्सव की बैठक व्यवस्था से धनखड़ खुश नहीं थे। कार्यक्रम का आयोजन तृणमूल सरकार ने किया था।
यह शहर में बड़े पैमाने पर होने वाली दुर्गा पूजा उत्सवों में से एक है। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल को मंच पर किनारे की सीट दी गई थी और इस वजह से वह कार्यक्रम को ठीक प्रकार से देख नहीं पा रहे थे।
राज्यपाल ने कहा, ‘महोत्सव में मैने अपमानित महसूस किया। मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं। यह मेरा नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के लोगों का अपमान है।
वह इस अपमान को पचा नहीं पाएंगे।’ एक कार्यक्रम से इतर धनखड़ ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के लोगों का सेवक हूं। लेकिन मेरे संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने के आड़े कुछ नहीं आ सकता है।
*पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और सचिवालय 💣को बम से उड़ाने की 🗣️धमकी*
पुलिस को धमकी भरा पत्र मिला है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा सचिवालय को बम से उडाने की धमकी दी गई है।
इसके बाद चंडीगढ़ एसएसपी निलाबंरी जगदाले और डीएसपी ऑपरेशन सेल राम गोपाल ने सचिवालय और हाईकोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और सचिवालय अधिकारीयों से मीटिंग की। पत्र में 16 अक्टूबर की तारीख का ज़िक्र किया गया है।
पत्र मिलने के बाद से हाईकोर्ट और सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एसएसपी चंडीगढ़ निलाबंरी जगदाले ने बताया कि पत्र किसी की शरारत लग रही है, लेकिन फिलहाल पत्र को वेरीफाई किया जा रहा है।
धमकी पत्र 2 से 3 दिन पहले चंडीगढ़ पुलिस को मिला था, जिसमें 16 अक्टूबर के लिए धमकी दी गई है।
उन्होंने कहा त्योहारों के दिनों में इस तरह की धमकी भरे पत्र और कॉल आते हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी।
एसएसपी ने कहा कि होक्स लेटर लग रहा है, लेकिन सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मॉकड्रिल करवाई जाएगी।
चंडीगढ़ सीआईडी के डीएसपी राम गोपाल ने बताया कि पत्र की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी अधिकारी सुरक्षा को पूख्ता करने में जुटे हुए हैं।
उन्होनें कहा पत्र किसी संस्था की तरफ से नहीं, बल्कि किसी इंन्डिवीज्यूल की तरफ से आया है। गौरतलब है हाईकोर्ट में हर रोज़ सैंकड़ो की तादाद में लोग पहुचंते हैं। हाईकोर्ट के पांचों गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं।
नागपूर बीएसपी सुप्रीमो मायवती का बड़ा ऐलान,उचित समय आने पर बौद्ध धर्म अपनाएगी*
*चुनावी रैली में मायावती का बयान*
बाबा साहेब ने बौद्ध धर्म अपना लिया था - माया
अंतिम समय में बौद्ध धर्म अपना लिया था - माया
मायावती भी बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलेंगी
मायावती जल्द ही बौद्ध धर्म अपनाएंगी
मायावती के साथ बहुत लोग बौद्ध हो जायेंगे
ब्रेक....
*परन्तु मायावती ने यह नहीं बताया कि वह वर्तमान समय में किस धर्म के उपासक हैं।
शत्-शत् नमन 15 अक्तूबर/जन्म-दिवस, मिसाइल मैन डा. अब्दुल कलाम*
क्या हम कल्पना कर सकते हैं कि उस युवक के मन पर क्या बीती होगी, जो वायुसेना में विमान चालक बनने की न जाने कितनी सुखद आशाएं लेकर देहरादून गया था, पर परिणामों की सूची में उसका नाम नवें क्रमांक पर था, जबकि चयन केवल आठ का ही होना था।
कल्पना करने से पूर्व हिसाब किताब में यह भी जोड़ लें कि मछुआरे परिवार के उस युवक ने नौका चलाकर और समाचारपत्र बांटकर जैसे-तैसे अपनी शिक्षा पूरी की थी।
देहरादून आते समय केवल अपनी ही नहीं, तो अपने माता-पिता और बड़े भाई की आकांक्षाओं का मानसिक बोझ भी उस पर था, जिन्होंने अपनी अनेक आवश्यकताएं ताक पर रखकर उसे पढ़ाया था, पर उसके सपने धूल में मिल गये।
निराशा के इन क्षणों में वह जा पहुंचा ऋषिकेश, जहां जगतकल्याणी मां गंगा की पवित्रता, पूज्य स्वामी शिवानन्द के सान्निध्य और श्रीमद्भगवद्गीता के सन्देश ने उसेे नये सिरे से कर्मपथ पर अग्रसर किया।
उस समय किसे मालूम था कि नियति ने उसके साथ मजाक नहीं किया, अपितु उसके भाग्योदय के द्वार स्वयं अपने हाथों से खोल दिये हैं।
15 अक्तूबर, 1931 को धनुष्कोटि (रामेश्वरम्, तमिलनाडु) मे जन्मा अबुल पाकिर जैनुल आबदीन अब्दुल कलाम नामक वह युवक भविष्य में ‘मिसाइल मैन’ के नाम से प्रख्यात हुआ।
उनकी उपलब्धियों को देखकर अनेक विकसित और सम्पन्न देशों ने उन्हें मनचाहे वेतन पर अपने यहां बुलाना चाहा; पर उन्होंने देश में रहकर ही काम करने का व्रत लिया था।
चार दशक तक उन्होंने ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ तथा ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ में विभिन्न पदों पर काम किया।
यही डा. कलाम 2002 ई. में भारत के 11वें राष्ट्रपति बने और अपनी सादगी के कारण ‘जनता के राष्ट्रपति’ कहलाये।
डा. कलाम की सबसे बड़ी विशेषता थी कि वे राष्ट्रपति बनने के बाद भी आडम्बरों से दूर रहे।
वे जहां भी जातेे, वहां छात्रों से अवश्य मिलते थे। वे उन्हें कुछ निरक्षरों को पढ़ाने तथा देशभक्त नागरिक बनने की शपथ दिलाते थे।
उनकी आंखों में अपने घर, परिवार, जाति या प्रान्त की नहीं, अपितु सम्पूर्ण देश की उन्नति का सपना पलता था।
वे 2020 ई. तक भारत को दुनिया के अग्रणी देशों की सूची में स्थान दिलाना चाहते थे।
साहसी डा. कलाम ने युद्धक विमानों से लेकर खतरनाक पनडुब्बी तक में सैनिकों के साथ यात्रा की।
मुसलमान होते हुए भी वे सब धर्मों का आदर करते थे। वे अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर गये, तो श्रवण बेलगोला में भगवान बाहुबलि के महामस्तकाभिषेक समारोह में भी शामिल हुए। उनकी आस्था कुरान के साथ गीता पर भी थी तथा वे प्रतिदिन उसका पाठ करते थे।
उनके राष्ट्रपति काल में जब भी उनके परिजन दिल्ली आये, तब उनके भोजन, आवास, भ्रमण आदि का व्यय उन्होंने अपनी जेब से किया। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में होने वाली ‘इफ्तार पार्टी’ को बंदकर उस पैसे से भोजन सामग्री अनाथालयों में भिजवाई। उनके नेतृत्व में भारत ने पृथ्वी, अग्नि, आकाश जैसे प्रक्षेपास्त्रों का सफल परीक्षण किया।
जिससे सेना की मारक क्षमता बढ़ी। भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बनाने का श्रेय भी डा. कलाम को ही है। शासन ने उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया।
आजीवन अविवाहित रहे डा. कलाम अत्यधिक परिश्रमी और अनुशासन प्रेमी थे।
वे कुछ वर्ष रक्षामंत्री के सुरक्षा सलाहकार भी रहे। राष्ट्रपति पद से मुक्त होने के बाद भी वे विश्वविद्यालयों में जाकर छात्रों से बात करते रहते थे।
वे चाहते थे कि लोग उन्हें एक अध्यापक के रूप में याद रखें। 27 जुलाई, 2015 को शिलांग में छात्रों के बीच बोलते समय अचानक हुए भीषण हृदयाघात से उनका निधन हुआ।
30 जुलाई को उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ रामेश्वर में ही दफनाया गया।
उन्नत भारत के स्वप्नद्रष्टा, ऋषि वैज्ञानिक डा. कलाम द्वारा लिखित पुस्तकें युवकों को सदा प्रेरणा देती रहेंगी।
फिर से दौड़ता नजर आएगा बजाज का नया चेतक*
बचपन में हम सभी ने बजाज के चेतक स्कूटर देखे हैं और हममे से लगभग सभी ने उसकी कभी न कभी सवारी जरूर की होगी। बजाज के स्कूटर चेतक से हमारा बचपन जुड़ा है।
उसकी आवाज अगर आज भी हमारे कानों में कहीं से पड़ जाती है तो हम अपने बचपन की यादों में चले जाते हैं।
अब भले ही बजाज ने चेतक स्कूटर बनाना बंद कर दिया हो लेकिन वह आज भी हमारे दिलें में 'हमारा बजाज' बनकर बसा हुआ है।
जी हां, बचपन की यादें एक बार फिर ताजा होने वाली हैं क्योंकि बजाज चेतक स्कूटर फिर से लौट रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ऑटो लिमिटेड भारतीय बाजार में फिर से चेतक स्कूटर को उतारने वाला है। इस बार यह और स्टाइलिश और आकर्षक होगा जो आज की फैशन वाली दुनिया में पूरी तरह फिट होगा।
भारत की सड़कों पर कई स्टाइलिश और आकर्षक स्कूटर पहले से ही हैं ऐसे में चेतक को भी नए अवतार में उतारा जाएगा। सोशल मीडिय पर स्कूटर की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे बजाज चेतक स्कूटर बता कर शेयर किया जा रहा है।
इस फोटो में स्कूटर काफी आकर्षक और स्टाइलिश दिखाई दे रहा है। फोटो को अमित पाण्डेय नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन में 'हमारा कल, हमारा आज...हमारा बजाज' लिखा है।
सोशल मीडिय पर शेयर हो रहे पोस्ट के मुताबिक नए चेतक स्कूटर का नाम बजाज ने 'चेतक चिक इलेक्ट्रिक' रखा है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
भाविष्य की जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने इसमे कुछ बदलाव किए हैं, नया चेतक पेट्रोल पर नहीं बल्कि बैट्री से चलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 1 लाख के करीब रखी गई है। दिल्ली में 16 अक्टूबर को एक इवेंट के दौरान इसे लॉन्च किया जायेगा।
मुसलमानों ने घर के बाहर लगाए पोस्टर🖼️, डोर बैल खराब है, 🙏कृप्या मोदी मोदी चिल्लाएं🗣️* - हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच अंबाला में मुसलमानों की बस्ती में ये नायाब पोस्टर मुस्लिम महिलाओं की पहल पर लगाए गए हैं। इन पर लिखा है कि डोर बैल खराब है, कृप्या मोदी मोदी चिल्लाएं। ऐसा करने की वजह के बारे में बस्ती में रहने वाली मुस्लिम महिलाओं ने यह बताया कि जिस तरह पीएम मोदी ने तीन तलाक बिल पास कराया, वो बहुत बड़ी बात है और महिलाएं इसके लिए कृतज्ञ हैं।
राहुल गांधी👨 ने मोदी को बताया झूठा👤, बोले- क्या 15 लाख रुपए💰 खाते में आए* - महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री जी ने कहा था हर किसान के खाते में 6 हजार रुपए डाले जाएंगे और हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे, लेकिन आप लोगों को क्या मिला ?
क्यों पीएम बने मोदी🤔-नोबेल पुरस्कार विजेता👨अभिजीत बनर्जी ने बतायी👉वजह* - बनर्जी ने कहा, "मुझे लगता है कि देश के स्वरुप को लेकर एक ऐसी भावना है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे प्रभावी बयानबाजी की और शायद बालाकोट की घटना ने इस विशेष कारक को सुदृढ़ किया।"
अब होटल अशोका🏨 और सम्राट को बेचने😱 की तैयारी में मोदी सरकार👥!* -मोदी सरकार होटल में विनिवेश यानी हिस्सा बिक्री की तैयारी कर रही है। इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन के दो होटलों - अशोका और सम्राट- के कैंपस का मोनेटाइजेशन किया जा रहा है। इसके लिए इंटर मिनिस्ट्रियल ग्रुप का गठन किया गया है।
जोधपुर: काला हिरण शिकार मामले में Hc में सुनवाई टली, अब 25 नवंबर को होगी।
जोधपुर. काला हिरण शिकार (Blackbuck hunting case) मामले में सरकार (Government) की ओर से जोधपुर हाईकोर्ट (Jodhpur High Court) में पेश की गई अपील (Appeal) पर मंगलवार को होने वाली सुनवाई (Hearing) टल गई सुनवाई जस्टिस मनोज कुमार गर्ग (Justice Manoj Kumar Garg) की कोर्ट में होनी थी, लेकिन समय अभाव के चलते वह नहीं हो पाई. अब आगामी 25 नवंबर को सुनवाई होगी. इस मामले में सह-आरोपी फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Film actor Saif Ali Khan), अभिनेत्री नीलम, तब्बू, सोनाली (Actresses Neelam, Tabu, Sonali) और दुष्यंत सिंह को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट (CJM Rural Court) ने संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया था. सरकार इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट गई है....
लखनऊ एलडीए में कई महत्वपूर्ण फाइलें गायब,
संपत्ति, आवासीय की तमाम फाइलें गुम,
एलडीए वीसी ऑडिट में जांच के आदेश,
हजारों की संख्या में फाइलों का नही है पता,
एलडीए मुख्यालय में तमाम फाइलें सीढ़ियों में पड़ी,
फाइलें शिफ्टिंग के दौरान गायब करने का अंदेशा।
लखनऊ उपचुनाव को लेकर एडीआर - यूपी इलेक्शन वॉच की प्रेस वार्ता।
प्रत्याशियों के शपथपत्रों के आधार पर तैयार रिपोर्ट को स्टेट हेड संजय सिंह ने मीडिया के सामने किया पेश।
यूपी विधानसभा के उपचुनाव में 109 प्रत्याशी चुनाव मैदान में।
109 में 101 प्रत्याशियों के शपथपत्र का हुआ विश्लेषण।
101 प्रत्याशियों में 24 प्रत्याशियो पर आपराधिक मामले दर्ज।
21 प्रत्याशियों पर गम्भीर अपराध के मामले दर्ज।
आपराधिक मामले में प्रतापगढ़ विधानसभा से पीस पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मतीन पहले नम्बर पर।
रामपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी महिला प्रत्याशी डॉ नाजीन फातिमा दूसरे नम्बर पर।
प्रतापगढ़ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से नीरज त्रिपाठी तीसरे नम्बर पर।
बीएसपी से 5, बीजेपी 3, कांग्रेस 2 , सपा के 2 दागी प्रत्याशियों पर पार्टियों ने खेला दांव।
101 में 35 प्रत्याशी 1 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक।
लखनऊ कैंट से बीएसपी प्रत्याशी अरुण द्विवेदी 22 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ पहले नम्बर पर।
कानपुर नगर से बीएसपी प्रत्याशी देवी प्रसाद तिवारी 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ दूसरे नम्बर पर।
कानपुर नगर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी तीसरे नम्बर पर।
उपचुनाव में प्रत्याशियों की औसतन संपत्ति 1.59 करोड़।
रामपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी शीवा खान सबसे कम संपत्ति की मालिक, महज 4029 रुपये की घोषित संपत्ति।
उपचुनाव में 11 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में। - एडीआर
दिल्ली - उन्नाव के ज्योति दहेज हत्याकांड का मामला
सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा
यूपी सरकार,आरोपियों को नोटिस जारी किया
मृतका के पिता ने ट्रांसफर याचिका दायर की थी।
लखनऊ- उत्तर प्रदेश पुलिस में कल नियुक्त हुए नोडल अफसरों के साथ मुख्यमंत्री कल करेंगे बैठक....
CM योगी कल 9 सुबह बजे सभी नोडल अफसरों के साथ करेंगे बैठक....
उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ आज हुआ है नया प्रयोग....
कप्तानों के ऊपर IG, ADG के बाद अब नोडल अफ़सर भी बैठाए गए .....
प्रदेश भर के थानेदारों में हड़कंप नए साहब को भी अब करना पड़ेगा खुश !!!!
काग्रेस की नई टीम में नियुक्त किये गए विनोद चौधरी ने अनुशासन समिति के सदस्य पद से दिया त्याग पत्र
पूर्व विधायक विनोद चौधरी पिछले काफी समय से काग्रेस संगठन में कई पदों में रहे है
अनुशासन समिति के सदस्य विनोद चौधरी ने नए संगठन के साथ काम कर पाने में जतायी असमर्थता
अंतरिम काग्रेस रास्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा कि नए पदाधिकारियो को पहचानता तक नही हु जिससे काम कर पाना मुशिकल होगा
भेजे पत्र में काग्रेस का सिपाही के तौर पर बने रहने का अस्वासन दिया
लखनऊ कानपुर के गोविंद नगर से जन अधिकार पार्टी के विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी भाजपा में शामिल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कराया शामिल
गोविन्दनगर से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी सुरेन्द्र कटियार चन्द्रा समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल।
लखनऊ अयोध्या फैसला और दीपोत्सव के मद्देनजर अयोध्या में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती
पीएसी के साथ-साथ 3 जोन से पुलिस फोर्स की डिमांड भेजी गई
प्रयागराज गोरखपुर और वाराणसी जोन से पुलिस फोर्स की डिमांड की गई
जोनल फोर्स के साथ सीबीसीआईडी, एंटी करप्शन, ईओडब्लू और पीएसी की फोर्स भी रहेगी तैनात
दीपोत्सव की सुरक्षा के लिए 7 एडिशनल एसपी, 20 सीओ,20 इंस्पेक्टर 70 सब इंस्पेक्टर 500 सिपाही और 7 कंपनी पीएसी रहेगी तैनात
गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज जोन से साथ 60 इंस्पेक्टर,50 हेड कांस्टेबल,300 कॉन्स्टेबल मांगे गए
उपचुनाव के बाद केंद्रीय अर्धसैनिक बल भी अयोध्या में किया जाएगा तैनात
दीपोत्सव पर होने वाले भव्य कार्यक्रम को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स की अयोध्या में की गई तैनाती
पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एटीएस की कमांडो टीम भी अयोध्या में रहेगी तैनात
एसटीएफ और एटीएस की सर्विलांस टीम में भी रखेंगी दीपोत्सव के पूरे कार्यक्रम पर नजर।
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे। www.khojjarihai.com
सम्पादक: खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र/ की खास खबर: मो09453557242/07398518888
लखनऊ- यूपी सरकार ने छुट्टियां रद्द की , फील्ड में तैनात सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द,30 नवम्बर तक सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द, छुट्टियां रद्द, मुख्यालय में बने रहें अफसर , अयोध्या फैसले से पहले सरकार की तैयारी ।
लखनऊ में चोरी की एक अजीब घटना,सब्जी की दुकान पर चोरों ने धावा बोला,लहसुन, प्याज और टमाटर चोरी , सस्ती सब्जियों को चोरों ने हाथ नहीं लगाया , लहसुन, प्याज और टमाटर ले गए , हजारों रुपए की प्याज-टमाटर चोरी,लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र का मामला, सब्जी विक्रेता ने पुलिस को तहरीर दी,मानस एन्क्लेव में सब्जी की दुकान में चोरी , इस समय प्याज, लहसुन, टमाटर बहुत महंगा , बोरियों में रखी महंगी सब्जियां चोरी की,लखनऊ के सब्जी विक्रेताओं में डर का माहौल।
लखनऊ- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान- देश के लिए बड़ी बात होगी, लोकतंत्र के लिए बड़ी बात होगी, न्यायालय का निर्णय सर्वमान्य, कोर्ट तथ्यों पर निर्णय लेता है , लोगों की मानसिकता नहीं थी हल निकले
अब हल निकलने वाला है , जो फैसला आएगा यूपी सरकार काम करेगी , किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे- दनेश
लखनऊ- बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बयान- भगवान पर और जज पर विश्वास- , सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक कदम , मैं राम मंदिर का ही उपज हूं , राम मंदिर के लिए राजनीति में आया , दावा वापस लेने वालों को धन्यवाद , मुस्लिम पक्षकारों का धन्यवाद- साक्षी
गोंडा- जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में चले लात घूंसे, दौड़ के दौरान प्रतिभागी के घुसने पर बवाल, लात-घूसे के दौरान जमकर कुर्सियां भी चली, प्रतियोगिता में मारपीट-बवाल का वीडियो वायरल, नगर के उतरौला रोड जेएल स्टेडियम का मामला।
रायबरेली- रायबरेली में आदित्य सिंह हत्या का मामला, अवैध बनाए गए ढाबे पर चला बुलडोजर, डीएम के आदेश पर गिराया गया ढाबा , एसडीएम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद, हत्यारोपी सुरेश यादव का अवैध ढाब, है, मिल एरिया के रतापुर चैराहे पर था ढाबा।
कानपुर देहात - नोडल अधिकारी का दो दिवसीय दौरा आज , नोडल अधिकारी करेंगे कई जगह निरीक्षण, कानपुर देहात के किसी गांव औचक निरीक्षण।
कानपुर देहात- त्यौहार आते मिलावटी सामान की बिक्री,कलर की हुई मिठाइयों का कारोबार जोरों पर,बिना गुड़वत्ता के मिठाइयां बेंची जा रही,केमिकल,रंग, सिंथेटिक मावा से बन रहीं मिठाई, विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में कारोबार,अकबरपुर के गांव कृपालपुर में कारोबार।
मेरठ- संदिग्ध को हिरासत में लेने का मामला, पूछताछ के बाद संदिग्ध चांद कुरैशी को छोड़ा, पाक के लैंडलाइन से हो रही थी बातचीत, जांच में लैंडलाइन नंबर रिश्तेदारों का निकला, मेरठ के थापर नगर का निवासी चांद कुरैशी।
बरेली- - अस्पताल टॉयलेट में मिला नवजात का शव, टॉयलेट सीट में फसा मिला 8 माह का नवजात, टॉयलेट के रास्ते गटर में बहाने की थी कोशिश, टॉयलेट सीट में फंसा रह गया शिशु का शव , कोतवाली इलाके में है जिला अस्पताल।
बहराइच-खबर का असर,धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला, मामले में 4 लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज, गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज, मजमा लगा धर्मान्तरण की कोशिश का मामला, हरदी इलाके के पाण्डेय पुरवा का मामला।
सुल्तानपुर- दारोगा आनंद गौतम से मारपीट मामला ,दारोगा आनंद गौतम के खिलाफ भी तहरीर,भाजपा नेता सर्वेश सिंह ने दी थाने में तहरीर,दारोगा और 3 सिपाहियों की शिकायत की ,मारपीट पर 5 हजारों लूटने का लगाया आरोप,कल बेटे अभिषेक पर दर्ज हुआ था केस,कादीपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
बिजनौर- नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला, डॉक्टर ने नशीला इंजेक्शन लगा किया बेहोश, बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की आशंका, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया , थाना नूरपुर के पौटी इलाके का मामला।
ग्रेटर नोएडा- शराब माफियाओं से पुलिस की मुठभेड़, दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में कई राउंड हुई फायरिंग,मुठभेड़ में शराब माफिया हुआ फरार,शराब से भरा डंपर,ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद,दोनों वाहनों से 350 पेटी अवैध शराब बरामद,बाइक और स्कूटी भी छोड़कर बदमाश फरार,दादरी और बिसाहड़ा पुलिस की हुई मुठभेड़।
शाहजहांपुर - चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का मामला,स्वामी चिन्मयानंद की आज होगी पेशी ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी,चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत पर निर्णय,चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत बढ़ सकती ,चिन्मयानंद पर लॉ स्टूडेंट ने लगाया है आरोप,आरोप लगाने वाली छात्रा भी जेल में बंद है।
आज़मगढ़- जनसेवा संचालक से लूट के बाद हत्या मामला, कप्तानगंज बाजार में घंटों रोड जाम किया, आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दारोगा रमेश सिंह लाइन हाजिर,मुकदमा दर्ज, मुकदमा दर्ज के बाद हो रहा पोस्टमार्टम, केस में समझौता न करने पर की थी हत्या।
लखनऊ- 200 से ज्यादा महिला अफसरों को जिम्मेदारी, 75 जिलों में 3 सदस्यीय टीम का गठन, 18 अक्टूबर से 3 दिन जिलों में प्रवास, महिला सम्बंधी योजनाओं की समीक्षा करेंगी, 18 से 20 अक्टूबर तक जिलों में रहेगी टीम, महिला टीम को रात्रि प्रवास भी करना होगा, एक टीम में 3 महिला अफसर शामिल हैं, जिलों में अलग-अलग स्कीम की समीक्षा होगी, 75 टीमों को 36 प्वाइंट का एजेंडा दिया गया।
लखनऊ- सीएम ने महत्वपूर्ण अफसरों को तलब किया, जिलों के प्रभारी प्रमुख सचिव बुलाए, सम्बंधित क्षेत्र के कमिश्नर को भी तलब किया, सीएम ने जिला भ्रमण की रिपोर्ट तलब की, गोरखपुर,बस्ती कमिश्नरी की समीक्षा, सम्बंधित जनपदों के प्रभारियों को बुलाया, सीएम आवास पर 20 अफसर तलब किए गए, जिलों के प्रभारी अफसरों से रिपोर्ट लेंगे सीएम।
लखऩऊ- झांसी एनकाउंटर पर निरहुआ का ट्वीट, एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराई जाए, BJP नेता निरहुआ ने की CBI जांच की मांग, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने की मांग, आजमगढ़ से BJP के सांसद प्रत्याशी थी निरहुआ।
लखनऊ- पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का 89वां जन्मदिन, 89वें जन्मदिन पर सेमिनार का आयोजन, समकालीन भारत में शिक्षा विषय पर सेमिनार, पिछड़े परिवार के बच्चों को शिक्षा देने पर चर्चा, तालीमी बेदारी सदस्य ने किया संचालन, अरिज़ कादरी ने सेमिनार का किया संचालन, अंतराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में किया आयोजन।
लखनऊ- डीजी स्कूल शिक्षा का नया पद सृजित हुआ, विजय किरण आनंद डीजी स्कूल शिक्षा बने, राज्यपाल के अनुमोदन के बाद नियुक्ति, महानिदेशक स्कूल शिक्षा अब सबसे बड़ा पद, शिक्षा विभाग के सभी निदेशक इसके अधीन, IAS में सचिव स्तर का अफसर डीजी बनेगा, यूपी की बेसिक शिक्षा में बहुत बड़ा परिवर्तन।
लखनऊ- कांग्रेस नेता विनोद चौधरी का अनुशासन समिति के सदस्य पद से इस्तीफा, नए संगठन में काम करने में असमर्थता जताई, सोनिया गांधी को विनोद चौधरी से लिखा पत्र, नए पदाधिकारियों को पहचानता नहीं हूं- चौधरी।
लखनऊ- SSP नैथानी के निर्देश पर ऑपरेशन 420, 95 जालसाज गिरफ्तार कर भेजे गए जेल, लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तारी, हजरतगंज इलाके से 6 जालसाज गिरफ्तार, आलमबाग सर्किल से 10 जालसाज अरेस्ट, कृष्णानगर सर्किल से 6 जालसाज अरेस्ट, कैण्ट से 10, गोमतीनगर से 29 अरेस्ट, महानगर से 8, ग्रामीण क्षेत्र से 15 अरेस्ट।
लखनऊ- जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया, 15 अक्टूबर को पोस्टल बैलेट से मतदान, अधिकारियों,कार्मिको का मतदान कराया गया, केकेसी इंटर कालेज चारबाग में कराया गया।
लखनऊ- शहरी विकास मंत्री की उपस्थिति में मुज़फ्फरनगर- गाज़ियाबाद को लेकर समझौता, मंत्री शहरी विकास उत्कर्ष के सामने समझौता, नीदरलैंड के राजा,रानी उपस्थिति रहे,समझौते पर किया गया हस्ताक्षर।
ग्रेटर नोएडा- शाहबेरी में चल रहा अनशन तुड़वाया गया, बायर्स की तीन मांगे प्रशासन ने मांगी, बायर्स पर दर्ज मामले वापस किए जाएंगे, रजिस्ट्री हो चुके फ़्लैट नहीं तोड़े जाएंगे, तहसीलदार के आश्वासन के बाद अनशन खत्म, 4 दिनों से चल रहा था शाहबेरी में आमरण अनशन, शाहबेरी की बिल्डिंगों को कर रखा है अवैध घोषित।
बहराइच- झाड़ फूंक के नाम पर धर्मांतरण की कोशिश, हजारों का मजमा इकठ्ठा कर धर्म परिवर्तन, पम्पलेट,पोस्टर के जरिए किया जाता प्रचार, ईसाई बनकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, पुलिस ने 1 को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, थाना हरदी के फत्तेपुरवा गांव का मामला।
प्रयागराज- शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर याचिका, पार्किंग व्यवस्था बेहतर करने के लिए दिया निर्देश, हाईकोर्ट ने सिविल लाइन,शहर के इलाकों में निर्देश, जिला प्रशासन को संपूर्ण कार्ययोजना पेश का आदेश, नगर निगम और पीडीए को कोर्ट ने दिया निर्देश, गांधी मार्ग पर पार्किंग शुल्क कम किए जाने पर विचार, 22 अगस्त को मामले की होगी अगली सुनवाई।
सीतापुर- प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में गंदगी, बरसात के बाद नहीं कराई गई सफाई, सफाई ना होने से जहरीले जन्तु घूम रहे, स्कूल के रास्ते पर जहरीले जन्तु घूम रहे, शिकायत के बाद भी नहीं आते सफाई कर्मी, विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, थाना रामकोट के जवाहरपुर का मामला।
प्रयागराज- AAP पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला, 25 हजार होमगार्ड जवानों की छुट्टी पर बयान, सरकार में बेरोजगारी, मंहगाई बढ़ रही-प्रदेश अध्यक्ष,कानून ब्यवस्था मोर्चों पर पूरी तरह से फेल, होमगार्डों के मुंह से निवाला छीन रही-प्रदेश अध्यक्ष।
कानपुर- अवैध वसूली को लेकर रामादेवी टेम्पो स्टैंड पर 2 पक्षों में मारपीट, पुलिस एक पक्ष को लेकर थाने आई, दबंग मनोज उर्फ मंटू, साथी मौके से फरार, जाजमऊ, नौबस्ता, फतेहपुर स्टैंडों पर वसूली, उमाकांत,संतोष पर चकेरी थाने में दर्ज हैं केस।
बलिया- पोखरे में किशोरी डूबने से हुई मौत, कई लड़कियां पोखरे में नहाने गईं थी, महिलाओं ने 2 को बचाया, एक की मौत, गोताखोरों ने लड़की के शव को निकाला, फेफना थाना रेलवे स्टेशन के पास की घटना।
महराजगंज- बच्चों के विवाद में 2 पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, सात घायल, 2 की हालत गंभीर, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज, पनियरा थाना क्षेत्र के रुदलापुर की घटना।
सीतापुर- प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में गंदगी, बरसात के बाद नहीं कराई गई सफाई, सफाई ना होने से स्कूल के रास्ते पर जहरीले जन्तु घूम रहे, शिकायत के बाद भी नहीं आते सफाई कर्मी, विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, थाना रामकोट के जवाहरपुर का मामला।
बुलंदशहर- खबर का बड़ा असर, कार्यालय में शराब पीने का वीडियो वायरल मामले में बीएसए अमरीश यादव ने लिया संज्ञान, आरोपी बेसिक शिक्षा विभाग बाबू पुष्पेन्द्र निलंबित, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से कार्रवाई, बुलंदशहर जिला बेसिक शिक्षा आफिस का मामला।
कन्नौज- राज्य महिला आयोग की सदस्य का निरीक्षण, जिला अस्पताल में किया औचक निरीक्षण, महिला विंग में भर्ती महिलाओं से जाना हाल, मेनू से खाना न मिलने पर CMS को निर्देश, साफ सफाई रखने के भी दिए गए निर्देश, पीड़ितों को प्राइवेट में न जाने दिया जाय, कन्नौज जिला अस्पताल का मामला।
लखीमपुर- सट्टा अपराध को लेकर एसपी की कार्रवाई, शहर कोतवाल फतेह सिंह लाइन हाजिर, मिश्राना चौकी इंचार्ज सस्पेंड किये गए, अपराधी पकड़ने में लापरवाह थे पुलिसकर्मी, एसपी के एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कम्प।
गाजीपुर- 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ हंसराजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज रामविराज सिंह गिरफ्तार, धारा बढ़ाने के नाम पर किया था मांग, नंदगंज के कटघरा के पास पकड़ा गया, शादियाबाद हंसराजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज थे।
मेरठ- रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, सरे बाजार दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, करीब एक दर्जन युवकों ने मचाया उत्पात, कई दुकानों में की गई तोड़फोड़ हंगामा, पुलिस ने एक दर्जन को हिरासत में लिया, लालकुर्ती क्षेत्र के पैंठ बाजार की घटना।
मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, पुलिस की गोली से बदमाश छोटू घायल, बदमाश से बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद, हत्या मामले में वांछित था घायल बदमाश, मीरापुर के नहर पुलिया पर हुई मुठभेड़।
बलिया- महिला हेड मास्टर से दिनदहाड़े लूट, भुवारी की हेड मास्टर पुष्पा सिंह से लूट, दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, मोबाइल मंगलसूत्र,स्कूल कागजात रुपए लूटा, सीयर पुलिस चौकी के पास हुई लूट , पुलिस ने अभी तक नहीं लिखी रही FIR, उभाव थाने के त्रिमुहानी चौराहे पर हुई लूट।
वाराणसी में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, कैंट पुलिस,क्राइम ब्रांच ने बदमाशों को पकड़ा, बदमाश लोटन और गजनी को लगी गोली, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार, 25 हजार का इनामिया है बदमाश- पुलिस।
मेरठ- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर गोकश शहज़ाद गोली लगने से घायल, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, शातिर पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज, गंगानगर पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़।
गाजीपुर- 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, हंसराजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज गिरफ्तार, पुलिस चौकी इंचार्ज रामविराज सिंह गिरफ्तार, धारा बढ़ाने के नाम पर किया था मांग, नंदगंज के कटघरा के पास पकड़ा गया, शादियाबाद हंसराजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज थे।
गोंडा- जमीन कब्जाने में पूर्व विधायक पर केस, ग्राम सभा की जमीन कब्जाने पर केस, पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर केस, जमीन पर महाविद्यालय की बाउंड्री वाल बनाई, लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया, खोडारे के महुआ पाकड़ गांव का पूरा मामला।
बिजनौर- नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला, बदहवास हालत में रेलवे स्टेशन पर मिली युवती, पड़ोस के युवक ने बन्द कमरे में किया दुष्कर्म, पुलिस ने बलात्कार का किया मामला दर्ज, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, नांगलसोती के बाखरपुर इलाके का मामला।
बुलंदशहर- बुलंदशहर में ड्यूटी से आउट हुए 500 होमगार्ड, 500 होमगार्ड्स से नहीं ली जाएगी ड्यूटी, कमांडेंट होमगार्ड ने जारी की होमगार्ड्स की सूची, परिवारों में सेवा समाप्त होने पर मातम।
पीलीभीत- संविदाकर्मी के घर विजिलेंस ने पकड़ी चोरी, गुस्साए संविदाकर्मियों ने बिजली काटी , कई गांव में नही पहुंच रही बिजली स्थानीय परेशान, पीलीभीत के जहानाबाद इलाके का पूरा मामला।
हापुड़- व्यापारी का अपहरण कर हुई लूट, हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट, व्यापारी को बंधक बनाकर जंगल में फेका, मेरठ का रहने वाला है लोहा व्यापारी, थाना बहादुरगढ़ के भिहौनी का मामला।
बिजनौर- तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 लोगों की हुई मौके पर मौत, बस सवार 6 यात्री घायल सीएचसी में भर्ती, थाना मंण्डवार के चंदक मार्ग की घटना।
प्रतापगढ़- कुंडा पुलिस चोरों को किया गिरफ्तार, 6 बाइकों के साथ 2 बाइक चोर गिरफ्तार, शेखपुर आशिक चौराहा के पास से दबोचा, मनगढ़ चौकी इंचार्ज ने शातिरों को पकड़ा।
लखीमपुर- सेना जवान का शव मिलने से हड़कम्प, रेल लाइन किनारे मिला जवान का शव, ट्रेन से गिरने से मौत की आशंका, पुलिस ने शव कब्जे में लिया, मैगलगंज सीतापुर रेल लाइन के पास मिला।
*रुड़की हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा कार और ट्रक की भिड़ंत से मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है, कार में कुल 5 लोग सवार थे यह कार दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी।
बताया जा रहा है कि कार दुर्घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित बेलड़ा गांव के पास हुई है।
लखनऊ :- उप चुनाव को लेकर एडीआर - यूपी इलेक्शन वॉच की प्रेस वार्ता, प्रत्याशियों के शपथपत्रों के आधार पर तैयार रिपोर्ट को स्टेट हेड संजय सिंह ने मीडिया के सामने किया पेश।
लखनऊ :-यूपी विधानसभा के उपचुनाव में 109 प्रत्याशी चुनाव मैदान में-एडीआर।
लखनऊ :- 101 प्रत्याशियों में 24 प्रत्याशियो पर आपराधिक मामले दर्ज-एडीआर
लखनऊ :- 21 प्रत्याशियों पर गम्भीर अपराध के मामले दर्ज-एडीआर।
लखनऊ :- आपराधिक मामले में प्रतापगढ़ विधानसभा से पीस पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मतीन पहले नम्बर पर-एडीआर
लखनऊ :- रामपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी महिला प्रत्याशी डॉ नाजीन फातिमा दूसरे नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- बीएसपी से 5, बीजेपी 3, कांग्रेस 2 , सपा के 2 दागी प्रत्याशियों पर पार्टियों ने खेला दांव-एडीआर।
लखनऊ कैंट से बीएसपी प्रत्याशी अरुण दृवेदी 22 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ पहले नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- कानपुर नगर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी तीसरे नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- उपचुनाव में 11 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में- एडीआर
लखनऊ :- रामपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी शीवा खान सबसे कम संपत्ति की मालिक, महज 4029 रुपये की घोषित संपत्ति-एडीआर
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का दावा, अगला युद्ध स्वदेशी हथियारों से लड़कर जीतेंगे।
लखनऊ :- आपराधिक मामले में प्रतापगढ़ विधानसभा से पीस पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मतीन पहले नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- रामपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी महिला प्रत्याशी डॉ नाजीन फातिमा दूसरे नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- बीएसपी से 5, बीजेपी 3, कांग्रेस 2 , सपा के 2 दागी प्रत्याशियों पर पार्टियों ने खेला दांव-एडीआर।
लखनऊ कैंट से बीएसपी प्रत्याशी अरुण दृवेदी 22 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ पहले नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- कानपुर नगर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी तीसरे नम्बर पर-एडीआर।
लखनऊ :- उपचुनाव में 11 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में- एडीआर।
लखनऊ :- रामपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी शीवा खान सबसे कम संपत्ति की मालिक, महज 4029 रुपये की घोषित संपत्ति-एडीआर।
अयोध्या। दीपोत्सव की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी डीजीपी व अपर मुख्य सचिव गृह को नहीं मिला पूरा कार्य। दीपोत्सव स्थल राम की पैड़ी व राज्याभिषेक स्थल राम कथा पार्क में नहीं पूरा हुआ कार्य। 21अक्टूबर तय की आखिरी डेडलाइन।
लखनऊ - झांसी एनकाउंटर पर निरहुआ का ट्वीट, एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराई जाए, BJP नेता निरहुआ ने की CBI जांच की मांग, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने की मांग, आजमगढ़ से BJP के सांसद प्रत्याशी थी निरहुआ।
होमगार्डों को नहीं किया गया बेरोजगार कुछ समय के लिए खत्म की गई ड्यूटी :डीजीपी ओपी सिंह*
लखनऊ यूपी सरकार द्वारा 25 हजार होमगार्ड जवानों की सेवाएं लेने से इनकार करने के बाद प्रदेशभर के होमगार्डस में बैचेनी बढ़ गई है।
इस बीच डीजीपी ओपी सिंह ने राहत देते हुए कहा है कि होमगार्डों को बेरोजगार नहीं किया गया है। कुछ समय के लिए ड्यूटी खत्म की गई है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बढ़े वेतन और बजट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह अभी नहीं बताया कि होमगार्डों की ड्यूटी कब तक नहीं लगेगी।
डीजीपी ने कहा, होमगार्ड हमारी सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत स्तंभ हैं। वो किसी भी मामले में पुलिस जवान से कम नहीं हें।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनका दैनिक वेतन बढ़कर 672 रुपए कर दिया गया।
दुर्भाग्यवश ऐसी स्थिति पैदा हुई कि हम फिलहाल ये मानदेय देने में असमर्थ हैं, जिसकी वजह से 25 हजार जवानों को सेवाओं से हटा दिया गया है।
लेकिन उन्हें बेरोजगार नहीं किया गया। अस्थायी रूप से उनकी सेवाएं हटा दी गई हैं। आने वाले दिनों में जब शासन की तरफ से बजट की व्यवस्था होगी, तो दोबारा से उन्हें ड्यूटी पर लगाया जाएगा।
प्रधानमंत्री। नरेंद्र मोदी आज हरियाणा तो कांग्रेस। नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में करेंगे। चुनाव प्रचार* - विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हरियाणा के चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में रैली करेंगे। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी यवतमाल के वानी और वर्धा के अरवी में रैली करेंगे।
पीएम। मोदी ने दी भारत के मिसाइल मैन को। श्रद्धांजलि।- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी 88 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
महाराष्ट्र। चुनाव में ओवैसी ने कहा- पीएम मोदी। मराठाओं की तरह ही मुसलमानों को। आरक्षण दें।- ओवैसी ने सोमवार को महाराष्ट्र के भिवंडी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा कि मराठाओं की तरह ही मुसलमानों को भी आरक्षण मिले।
नोबेल। मिलने से ठीक पहले अभिजीत। बनर्जी ने मोदी सरकार को दी थी। ये सलाह* - अभिजीत बनर्जी ने मोदी सरकार को सुझाव देते हुए कहा था कि मनरेगा मजदूरी बढ़ाने, सरकारी संस्थानों को मजबूत बनाने, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का हस्तक्षेप बंद करने से आर्थिक स्थिति सुधर सकती है।
पीएम। मोदी की भतीजी के बाद अब दिल्ली में मेट्रोपॉलिटन। मजिस्ट्रेट से छिनैती* - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से स्नैचिंग की वारदात के बाद अब मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट बदमाशों का निशाना बने हैं।कमला नगर इलाके में सोमवार देर रात बदमाशों ने मजिस्ट्रेट का मोबाइल छीन लिया। यह वारदात उस समय हुई, जब मजिस्ट्रेट अपने घर के बाहर टहल रहे थे।
महाराष्ट्र विधानसभा। चुनाव: भाजपा का घोषणा-पत्र 📄जारी, पांच साल में एक करोड़। नौकरी का वादा। - भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में पांच साल में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, भाजपा ने इसे 'संकल्प पत्र' नाम दिया है।
महाराष्ट्र में। मतदान से पहले एमआईसी रहे। एनसीपी के श्यामराव बीजेपी। में शामिल* - महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में महज एक हफ्ता बचा है, लेकिन दल-बदल अब भी जारी है. विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है और श्यामराव वदकुटे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.
यूनेस्को। सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए। भारत ने जीते 4 पुरस्कार। - सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के क्षेत्र में दिये जाने वाले यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के 155 साल पुराने फ्लोरा फाउंटेन और दो अन्य विरासत स्थल सहित कुल चार स्थानों को भारत से चयनित किया गया है । यूनेस्को के इस पुरस्कार की घोषणा सोमवार को की गई।
कश्मीर। में बंद की गई एसएमएस। सेवा।- जम्मू-कश्मीर में एसएमएस सेवा को बंद कर दिया गया। सोमवार को 72 दिन के बाद पोस्टपेड मोबाइल नेटवर्क सेवा बहाल की गई थी, इसके कुछ घंटे बाद ही एसएमएस सेवा बंद कर दी गई। सोमवार के बाद घाटी के करीब 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल फोन ने काम करना शुरू कर दिया है।
अकाल तख्त प्रमुख ने की आरएसएस पर बैन लगाने। की मांग* - सिख संगठन अकाल तख्त के प्रमुख ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सोमवार को तख्त प्रमुख ने कहा, आरएसएस जिस तरह से काम कर रहा है, इससे तो ये साफ है कि वह देश को बांट देगा।
कांग्रेस। नेता ने मंच से जूता दिखाते हुए। कहा- ऐसे लोग आपके पास वोट मांगने आएं। तो...* - इलाके की पुन्हाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार इलियास ने इस सभा में कहा कि उन लोगों को वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है जो लिंचिंग के समर्थकों के साथ खड़े हो गए हैं। उन्होंने मंच से जूता दिखाते हुए कहा कि ऐसे लोग आपके पास वोट मांगने आएं तो उन्हें बैरंग लौटाइए।
अब। होटल अशोका और सम्राट को बेचने की। तैयारी में सरकार!
राहुल। गांधी वो कप्तान हैं जो कांग्रेस के डूबते। जहाज को देख छोड़कर। चले गए: ओवैसी* - महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार में लगे एआईएमआईएम के नेताअसदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को मुस्लिम समाज को आरक्षण देने की मांग की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी वो कप्तान है जो कांग्रेस को डूबता देख भाग रहे हैं।
पीएसए के तहत हिरासत में हैं उमर और। महबूबा: अमित शाह* - जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती इस समय हिरासत हैं। उन्हें लगातार हिरासत में रखे जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि उन्हें सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था।
महाराष्ट्र में। चुनाव प्रचार के दौरान। मायावती ने किया मजहब बदलने का🗣️ ऐलान* - बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने धर्म परिवर्तन की घोषणा की है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा है कि वो उचित समय पर इसे लेकर कदम उठाएंगी। इसके साथ ही दावा किया कि उनके साथ देश भर में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन किया जाएगा।
जन्मदिन। विशेष: ऐसा रहा है पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल। कलाम का जीवन।- भारतीय इतिहास में 15 अक्टूबर का दिन बेहद खास है। भारत को मिसाइल और परमाणु शक्ति संपन्न बनाने वाले पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजी अब्दुल कलाम आज के ही दिन जन्मे थे। कलाम जितने महान वैज्ञानिक थे, उतने ही शांत व्यक्ति जिनके मन में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पलता था।
पाकिस्तानी। सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ में दागे मोर्टार।- लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया। इस बार पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले में सीजफायर तोड़ा गया।
गांधी की आत्महत्या वाले सवाल पर। कांग्रेस नाराज, कहा-गुजरात के सीएम। माफी मांगें। गुजरात में कक्षा 9वीं की परीक्षा में महात्मा गांधी से संबंधित बेतुके सवाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से माफी मांगने की मांग की है।
कश्मीर। में फिर से पुलवामा जैसे हमले का। अलर्ट। कश्मीर में फिर से पुलवामा जैसे हमले का अलर्ट है। खुफिया एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद सुरक्षा बल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले हर सरकारी वाहन पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
प्ले स्कूल। में नौनिहालों की लिखित या। मौखिक परीक्षा खतरनाक: एनसीईआरटी* - प्ले स्कूल में दाखिले के लिए नौनिहालों की लिखित व मौखिक परीक्षाएं लेने की प्रक्रिया को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और परीक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने खतरनाक बताते हुए इसे तुरंत रोकने की सलाह दी है।
यूपी: कांग्रेस। को बड़ा झटका। पूर्व सांसद। बीजेपी में।
उत्तर प्रदेश में संगठन मजबूत करने में जुटी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
पार्टी की वरिष्ठ नेता और तीन बार की सांसद रहीं राजकुमारी रत्ना सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गईं। सिंह प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा में बीजेपी में शामिल हुईं। रत्ना सिंह उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी से नाराज बताई जा रही थीं।
पहले राजकुमारी रत्ना के बीजेपी में शामिल होने का कार्यक्रम लखनऊ में था, लेकिन इस बीच विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ने से इसमें बदलाव किया गया।
राजकुमारी रत्ना सिंह पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय राजा दिनेश सिंह की पुत्री हैं। राजा दिनेश सिंह प्रतापगढ़ से चार बार और उनकी बेटी राजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार 1996, 1999 और 2009 में सांसद रह चुकी हैं।
रत्ना सिंह का परिवार शुरू से ही कांग्रेस के साथ रहा है। इनके परिवार में रामपाल सिंह कांग्रेस के संस्थापक सदस्य थे। पिता राजा दिनेश सिंह कांग्रेस की सरकार में विदेश मंत्री रहे।
अयोध्या। केस: हिंदू पक्ष ने। कहा- भारत। के गौरवशाली इतिहास को नष्ट। करने की इजाजत नहीं। दी जा सकती*
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या भूमि विवाद मामले की 39वें दिन सुनवाई जारी है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक, अब इस मामले में तीन दिन की सुनवाई बाकी है। सोमवार को मुस्लिम पक्ष की तरफ से दलीलें रखी गई थीं।
इसके बाद मंगलवार को हिंदू पक्ष उन दलीलों पर बहस कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान हिंदू पक्षकार के वकील के. परासरण से लगातार कई सवाल पूछे।
इसके बाद सीजेआई ने मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन से पूछा कि क्या हिंदू पक्ष से सही सवाल पूछ रहे हैं? क्या आप इन सवालों से संतुष्ट हैं।
सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई रंजन गोगोई ने सुनवाई के दौरान पूछा कि अगर सूट प्रॉपर्टी नष्ट हो गई तो फैसला किस आधार पर दिया जाएगा?
इसप र के. परासरण ने कहा कि मैं नहीं मानता कि मस्जिद हमेशा मस्जिद रहती है लेकिन मेरी दलील है कि मंदिर हमेशा मंदिर रहता है।
फिर चाहे वहां पर भवन, मूर्ति हो या नहीं। उन्होंने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास को नष्ट करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है।
हिंदू पक्षकार के वकील के. परासरण ने कहा कि एक ऐतिहासिक गलती को सुधारा जाए।
सुप्रीम कोर्ट को अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए मंदिर को नष्ट करने के ऐतिहासिक गलत काम को रद्द करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोई शासक भारत में आकर ये नहीं कह सकता है कि मैं सम्राट बाबर हूं और कानून मेरे नीचे है, जो मैं कहता हूं वही कानून है।
सुप्रीमकोर्ट से- अयोध्या मामला- आज सुनवाई के दौरान एक दिलचस्प बात हुई जब CJI ने धवन पर उनकी कल की बेंच से की गई शिकायत पर तंज कसा...
सुनवाई के दौरान CJI ने मुस्लिम पक्ष के वकील पर तंज कसते हुए कहा कि - 'डॉ धवन, देखिए हम हिन्दू पक्ष से भी सवाल पूछ रहे हैं!'
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने धवन से पूछा -मिस्टर धवन.....क्या हम हिंदू पक्ष से पर्याप्त सवाल पूछ रहे है ? कल आपका कहना था कि सवाल हिंदू पक्ष से नहीं किये गए।
धवन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उनके कहने का ये मतलब नहीं था।
39वे दिन की सुनवाई में अभी तक सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष के वकील परासरन की दलीलों के बीच चीफ जस्टिस , जस्टिस बोबड़े और जस्टिस चन्दचूड़ ने कई सवाल पूछे।
दरअसल कल मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने सुनवाई के दौरान कहा था कि बेंच के सारे सवाल मुस्लिम पक्ष से ही रहे है।
जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला। की बहन और बेटी। हिरासत में ली गईं।
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद फारूक अब्दुल्ला की बहन और बेटी को मंगलवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया श्रीनगर में आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर एक विरोध प्रदर्शन में पहुंची थीं। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, या अभी सिर्फ हिरासत में रखा गया है। इसको लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है।
5 अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्ज खत्म किए जाने के बाद से ज्यादातर नेता नजरबंद हैं। फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला भी हिरासत में हैं।
फारूक अब्दुल्ला पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाया गया है। पीएसए एक ऐसा कानून है, जिसमें किसी को गिरफ्तार कर बिना सुनवाई के दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है।
वहीं पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती भी नजरबंद हैं। कई दूसरे नेता और संगठनों के लोग भी गिरफ्तार हैं।
घाटी में सरकार के फैसले को लेकर बहुत तीखा विरोध देखने को मिल रहा है।
इसी को देखते हुए अभी तक सिर्फ पोस्टपेड मोबाइल ही घाटी में चलाए गए हैं। इंटरनेट और तमाम दूसरे संचार के साधन बंद हैं। 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने संसंद में बिल लाकर जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी कर दिया था।
हाल ही में पाबंदियों में छूट दी गई है, जिसके बाद मंगलवार को फैसले के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन हो रहा था, जिसमें साफिया और सुरैया पहुंची थीं।
पीएम मोदी। ने कहा :राफेल मिलने से 125 करोड़। देशवासियों को खुशी हुई लेकिन कांग्रेस। को नहीं।
हरियाणा के थानेसर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गीता के ज्ञान की धरती पर आना हमेशा मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव लेकर आता है।
जब मैं पार्टी कार्यकर्ता था, तब भी अकसर कुरुक्षेत्र आना-जाना लगा रहता था और थानेसर के बासमती की खुशबू तो...कोई भूल ही नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि आज कुरुक्षेत्र ऐसे समय में आया हूं जब पूरा देश गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारी में जुटा है। पूरे विश्व में गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व भव्य तरीके से मनाया जाए, इसके लिए केंद्र सरकार पूरे प्रबंध कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि दशहरे के दिन जब फ्रांस में पहला रफाएल फाइटर जेट भारत को मिला।
तो आपको खुशी हुई या नहीं? भारत की सैन्य ताकत बढ़ी, इससे आपको गर्व हो रहा है, आप आनंदित हो रहे हैं, सवा सौ करोड़ देशवासियों का माथा ऊंचा हुआ है।
लेकिन कांग्रेस के नेताओं को ना जाने क्या हो जाता है? जब-जब, जिस-जिस बात को लेकर देश खुश होता है, उस-उस बात को लेकर कांग्रेस के नेताओं को तकलीफ होने लगती है। और ये सिर्फ रफाएल तक सीमित मामले में नहीं है।
हर उस बात पर जिससे भारत का गौरवगान होता है, भारत को सम्मान मिलता है, कांग्रेस के नेताओं का रवैया नकारात्मक ही रहता है। भारत को स्वच्छ भारत अभियान के लिए सम्मान मिलता है, तो इनको दिक्कत होती है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी हमारे बाल्मीकि समाज, हमारे दलित परिवारों, हमारे पिछड़े परिवारों को उनके जायज अधिकार मिले।
इसमें कांग्रेस और उसके जैसे दलों को क्या आपत्ति है। सरकार ने जब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की तब हरियाणा ने भी देश को सामाजिक परिवर्तन दिखाने की ठान ली। मुझे हरियाणा के अपने भाइयों और बहनों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने हरियाणा में बेटियों की संख्या को सुधारने के लिए साफ मन से काम किया।
जेस्टिनेशन अननोन। का। ट्रेलर हुआ रिलीज!।http://v.duta.us/Xrvo2AAA* - जेस्टिनेशन अननोन एक अनोखी ट्रेवलिंग कॉमेडी श्रृंखला है जिसका मकसद भारत के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय कॉमेडी संस्कृति की खोज करना है। इस शो में देश भर के जाने-माने हास्य कलाकार नजर आएंगे जो अपने सफ़र के दौरान भारत की समृद्ध विविधता की खोज करेंगे।
कलंक'। के बुरी तरह फ्लॅाप होने पर मैं टूट। गई थी, रणबीर ने मुझे संभाला।- आलिया भट्ट* - आलिया भट्ट और करीना कपूर साल 2019 की मामी फिल्म फेस्टिवल में होस्ट करण जौहर को अपनी निजी जिंदगी से लेकर करियर पर कई सवाल के जवाब देते हुए नज़र आये। इसी बीच आलिया ने बताया कि कलंक के फ्लॉप होने पर वह टूट चुकी थीं और तब रणबीर ने उनका साथ दिया था।
वॉर। का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के पार।- भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 276.40 करोड़ हो चुका है। वहीं, ओवरसीज में फिल्म यूएस और खाड़ी देशों में अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म का अब तक का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 411.50 करोड़ हो चुका है।
श्रिया पिलगांवकर। ने फिल्म "भंगड़ा पा ले। के लिए सीखा ढोल बजाना। फ़िल्म "भांगड़ा पा ले" में पंजाब के भांगड़ा के पारंपरिक फॉर्म और दुनिया भर के पश्चिमी डांस फॉर्म के बीच तालमेल देखने को मिलेगा। श्रिया पिलगांवकर चाहती थी कि वे इस फिल्म में सहजता से ढोल बजाने का दृश्य कर पाएं। इसी वजह से उन्होंने ढोल बजाना सीख लिया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा'।में 'दयाबेन' की वापसी नहीं होगी।,फीस है वजह।- दिशा वकानी यानी 'दयाबेन' के रियल लाइफ पति मयूर पांड्या ने यह वजह बताई है कि मयूर यह चाहते हैं कि दिशा वकानी अपनी शर्तों पर काम करें और हाई फीस के साथ शो में वापसी करें। कुल मिला कर मामला फीस पर अटका हुआ बताया जा रहा है।
शुरू हुई। अब्बास मस्तान की नई फिल्म। बॉलीवुड निर्माता गौरांग दोशी ने की घोषणा।- बॉलीवुड निर्माता गौरांग दोशी के एक प्रोजेक्ट में वे निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान के साथ काम कर रहे है, जिसे लेकर वे खासे उत्साहित हैं, क्योंकि प्रोजेक्ट का प्री-प्रोड्क्शन वर्क अच्छी तरह से चल रहा है। इसकी पटकथा के साथ-साथ स्क्रिप्ट का काम भी प्रगति पर है।
पहली बार किसी फिल्म। में। एक साथ नजर आएंगी कटरीना-विद्या। - विद्या बालन और कटरीना कैफ जल्द ही एक फिल्म में एक साथ काम करेंगी। यह एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म होगी जो आनंद एल राय द्वारा निर्मित और अनिरुद्ध गणपति द्वारा निर्देशित होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने के कगार पर है।
'पति पत्नी और वो। से भूमि पेडनेकर। और अनन्या पांडे की पहली झलक। - कार्तिक आर्यन के बाद, फिल्म पति पत्नी और वो से भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।फिल्म में भूमि कार्तिक की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। जबकि कार्तिक का अनन्या के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होगा ।
गणित पढ़ाती नजर। आएंगी विद्या बालन। 'शकुंतला देवी' का पोस्टर। रिलीज।- बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन जल्द ही 'शकुंतला देवी' बनकर आने वाली हैं। आज विद्या बालन ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इसमें विद्या बालन साड़ी में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं।
एपीजे अब्दुल कलाम। के जन्मदिन। पर सुपरस्टार्स ने ऐसे दी बधाई। - भारत के पहले मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति का आज जन्मदिन है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर पूरा देश उनके सम्मान में जन्मदिन की बधाईयां दे रहा है।ऐसे में बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है।
यूपी। में दो साल की बच्ची से बलात्कार, आरोपी। गिरफ्तार* - बरेली शहर के थाना सीबीगंज क्षेत्र के एक गांव में दो साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
किलर से। करवाना चाहता था पत्नी की। हत्या, मना करने पर छोटे भाई की। पत्नी को मरवाया* - पांच साल पहले महिला की हत्या के लिए सुपारी लेने के आरोपी जिला करनाल के गांव रावर निवासी मंगत व उसके दो साथियों संदीप व प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को रिमांड पर चल रहे करनाल निवासी सोम की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है।
ड्रग। तस्करों को पकड़ने गए थे 19 पुलिसवाले, बदमाशों ने ट्रक में ही जला। दिया जिंदा- मिचोआकेन में जैसे ही ड्रग्स तस्करों को पता चला कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें पकड़ने के लिए आ रही है वैसे ही घात लगाकर पहले से तैयार तस्करों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया।दोनों तरफ से गोलीबारी के बाद भारी संख्या में मौजूद तस्करों ने पुलिस के ट्रक में ही आग लगा दी। इसमें 19 पुलिसकर्मियों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
मॉल। में शोरूम से 22 लाख के मोबाइल। चोरी* - आगरा के कारगिल चौराहे पर स्थित स्पेसिफिक मॉल में रविवार रात को मोबाइल शोरूम का शटर उठाकर चोर 22 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए। मार्केट की एक अन्य दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो चोर नजर आ रहे हैं। पुलिस ने जांच कर रही है।
केरल। में उबर टैक्सी ड्राइवर पर यात्रियों ने किया हमला🤛* - केरल में मंगलवार को एक उबर टैक्सी ड्राइवर राजेश पर दो लोगों ने लोहे की रोड से हमला कर दिया और फिर उसकी कार ले कर भाग गए। पुलिस के अनुसार, दो व्यक्तियों ने पुथुक्कड़ के लिए एक उबर टैक्सी बुक की थी।
आरएसएस नहीं। पैसों के कारण हुई थी हत्या? सीआईसी ने एक। पासबुक से सुलझाया मुर्शिदाबाद ट्रिपल। मर्डर केस* - पश्चिम बंगाल की क्रिमिनल इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट टीम ने मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर केस को सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस ने इस केस में उत्पल बेहारा नाम के संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है।
वॉट्सएप। पर फैलाते थे चाइल्ड पोर्न, सीबीआई ने 7 के खिलाफ। दर्ज किया केस* - चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी पर विभिन्न वॉट्सएप ग्रुपों में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेंट को फैलाने का आरोप है। अब सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली में। चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आए निशानेबाज को बाथरूम में। लगा करंट, मौत* - दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में स्थित एक होटल में किशोर निशानेबाज की मौत का मामला सामने आया है। 15 वर्षीय निशानेबाज का नाम प्रियांशु है। प्रियांशु को होटल के बाथरूम से निकाल कर अस्पताल में गंभीर हालत में ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
BS42: गोरखपुर: युवती से पांच लोगों ने किया गैंगरेप, शोर मचाने पर मुंह दबाकर दिया घटना को अंजाम।
गोरखपुर. बांसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई युवती के साथ गांव के ही पांच लोगों ने गैंगरेप (Gangrape) की वारदात को अंजाम दिया।
इतना ही नहीं घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी दी. गैंगरेप की शिकार हुई युवती जब घर पहुंची तो आपबीती मां को बताई।
जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
युवती की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपी कुबेर सिंह, विमलेश और छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपी झिनक यादव और अनिल यादव फरार हैं. दोनों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही है....
लखनऊ योगी सरकार के नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है लखनऊ नगर निगम।
सरकार के सपने पर पानी फेर रहे नगर निगम कर्मचारी व अधिकारी।
नगर निगम बना ठेकेदारों का विश्राम अड्डा,
नगर निगम जोन 6 के अधिकारियो कारनामा आया सामने,
नगर निगम के बाबू की पोल खोलता हुआ वीडियो वायरल,
नगर निगम ज़ोन 6 का वीडियो हुआ वायरल
दबंग ठेकेदार अधिकारियों की टेबल पर लेट कर चेक करा रहा फ़ाइले,,
मोटी कमाई के लिए बाबू और ठेकेदारो की मिली भगत
ठेकेदार मुदित अवस्थी टेबल पर लेटकर मन मुताबिक करा रहा काम।
*प. बंगाल के राज्यपाल🗣️ ने कहा: दुर्गा पूजा🙏 महोत्सव में अपमानित👎 महसूस किया*
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि कोलकाता में हुए दुर्गा पूजा महोत्सव में उन्होंने अपमानित महसूस किया।
उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी चीज उनके संवैधानिक कर्तव्यों को निभाने के आड़े नहीं आ सकती है। राज्यपाल ने यह नहीं बताया है कि कार्यक्रम में ऐसा क्या हुआ था जिससे उन्होंने अपमानित महसूस किया।
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को हुए इस महोत्सव की बैठक व्यवस्था से धनखड़ खुश नहीं थे। कार्यक्रम का आयोजन तृणमूल सरकार ने किया था।
यह शहर में बड़े पैमाने पर होने वाली दुर्गा पूजा उत्सवों में से एक है। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल को मंच पर किनारे की सीट दी गई थी और इस वजह से वह कार्यक्रम को ठीक प्रकार से देख नहीं पा रहे थे।
राज्यपाल ने कहा, ‘महोत्सव में मैने अपमानित महसूस किया। मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं। यह मेरा नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के लोगों का अपमान है।
वह इस अपमान को पचा नहीं पाएंगे।’ एक कार्यक्रम से इतर धनखड़ ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के लोगों का सेवक हूं। लेकिन मेरे संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने के आड़े कुछ नहीं आ सकता है।
*पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और सचिवालय 💣को बम से उड़ाने की 🗣️धमकी*
पुलिस को धमकी भरा पत्र मिला है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा सचिवालय को बम से उडाने की धमकी दी गई है।
इसके बाद चंडीगढ़ एसएसपी निलाबंरी जगदाले और डीएसपी ऑपरेशन सेल राम गोपाल ने सचिवालय और हाईकोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और सचिवालय अधिकारीयों से मीटिंग की। पत्र में 16 अक्टूबर की तारीख का ज़िक्र किया गया है।
पत्र मिलने के बाद से हाईकोर्ट और सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एसएसपी चंडीगढ़ निलाबंरी जगदाले ने बताया कि पत्र किसी की शरारत लग रही है, लेकिन फिलहाल पत्र को वेरीफाई किया जा रहा है।
धमकी पत्र 2 से 3 दिन पहले चंडीगढ़ पुलिस को मिला था, जिसमें 16 अक्टूबर के लिए धमकी दी गई है।
उन्होंने कहा त्योहारों के दिनों में इस तरह की धमकी भरे पत्र और कॉल आते हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी।
एसएसपी ने कहा कि होक्स लेटर लग रहा है, लेकिन सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मॉकड्रिल करवाई जाएगी।
चंडीगढ़ सीआईडी के डीएसपी राम गोपाल ने बताया कि पत्र की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी अधिकारी सुरक्षा को पूख्ता करने में जुटे हुए हैं।
उन्होनें कहा पत्र किसी संस्था की तरफ से नहीं, बल्कि किसी इंन्डिवीज्यूल की तरफ से आया है। गौरतलब है हाईकोर्ट में हर रोज़ सैंकड़ो की तादाद में लोग पहुचंते हैं। हाईकोर्ट के पांचों गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं।
नागपूर बीएसपी सुप्रीमो मायवती का बड़ा ऐलान,उचित समय आने पर बौद्ध धर्म अपनाएगी*
*चुनावी रैली में मायावती का बयान*
बाबा साहेब ने बौद्ध धर्म अपना लिया था - माया
अंतिम समय में बौद्ध धर्म अपना लिया था - माया
मायावती भी बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलेंगी
मायावती जल्द ही बौद्ध धर्म अपनाएंगी
मायावती के साथ बहुत लोग बौद्ध हो जायेंगे
ब्रेक....
*परन्तु मायावती ने यह नहीं बताया कि वह वर्तमान समय में किस धर्म के उपासक हैं।
शत्-शत् नमन 15 अक्तूबर/जन्म-दिवस, मिसाइल मैन डा. अब्दुल कलाम*
क्या हम कल्पना कर सकते हैं कि उस युवक के मन पर क्या बीती होगी, जो वायुसेना में विमान चालक बनने की न जाने कितनी सुखद आशाएं लेकर देहरादून गया था, पर परिणामों की सूची में उसका नाम नवें क्रमांक पर था, जबकि चयन केवल आठ का ही होना था।
कल्पना करने से पूर्व हिसाब किताब में यह भी जोड़ लें कि मछुआरे परिवार के उस युवक ने नौका चलाकर और समाचारपत्र बांटकर जैसे-तैसे अपनी शिक्षा पूरी की थी।
देहरादून आते समय केवल अपनी ही नहीं, तो अपने माता-पिता और बड़े भाई की आकांक्षाओं का मानसिक बोझ भी उस पर था, जिन्होंने अपनी अनेक आवश्यकताएं ताक पर रखकर उसे पढ़ाया था, पर उसके सपने धूल में मिल गये।
निराशा के इन क्षणों में वह जा पहुंचा ऋषिकेश, जहां जगतकल्याणी मां गंगा की पवित्रता, पूज्य स्वामी शिवानन्द के सान्निध्य और श्रीमद्भगवद्गीता के सन्देश ने उसेे नये सिरे से कर्मपथ पर अग्रसर किया।
उस समय किसे मालूम था कि नियति ने उसके साथ मजाक नहीं किया, अपितु उसके भाग्योदय के द्वार स्वयं अपने हाथों से खोल दिये हैं।
15 अक्तूबर, 1931 को धनुष्कोटि (रामेश्वरम्, तमिलनाडु) मे जन्मा अबुल पाकिर जैनुल आबदीन अब्दुल कलाम नामक वह युवक भविष्य में ‘मिसाइल मैन’ के नाम से प्रख्यात हुआ।
उनकी उपलब्धियों को देखकर अनेक विकसित और सम्पन्न देशों ने उन्हें मनचाहे वेतन पर अपने यहां बुलाना चाहा; पर उन्होंने देश में रहकर ही काम करने का व्रत लिया था।
चार दशक तक उन्होंने ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ तथा ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ में विभिन्न पदों पर काम किया।
यही डा. कलाम 2002 ई. में भारत के 11वें राष्ट्रपति बने और अपनी सादगी के कारण ‘जनता के राष्ट्रपति’ कहलाये।
डा. कलाम की सबसे बड़ी विशेषता थी कि वे राष्ट्रपति बनने के बाद भी आडम्बरों से दूर रहे।
वे जहां भी जातेे, वहां छात्रों से अवश्य मिलते थे। वे उन्हें कुछ निरक्षरों को पढ़ाने तथा देशभक्त नागरिक बनने की शपथ दिलाते थे।
उनकी आंखों में अपने घर, परिवार, जाति या प्रान्त की नहीं, अपितु सम्पूर्ण देश की उन्नति का सपना पलता था।
वे 2020 ई. तक भारत को दुनिया के अग्रणी देशों की सूची में स्थान दिलाना चाहते थे।
साहसी डा. कलाम ने युद्धक विमानों से लेकर खतरनाक पनडुब्बी तक में सैनिकों के साथ यात्रा की।
मुसलमान होते हुए भी वे सब धर्मों का आदर करते थे। वे अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर गये, तो श्रवण बेलगोला में भगवान बाहुबलि के महामस्तकाभिषेक समारोह में भी शामिल हुए। उनकी आस्था कुरान के साथ गीता पर भी थी तथा वे प्रतिदिन उसका पाठ करते थे।
उनके राष्ट्रपति काल में जब भी उनके परिजन दिल्ली आये, तब उनके भोजन, आवास, भ्रमण आदि का व्यय उन्होंने अपनी जेब से किया। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में होने वाली ‘इफ्तार पार्टी’ को बंदकर उस पैसे से भोजन सामग्री अनाथालयों में भिजवाई। उनके नेतृत्व में भारत ने पृथ्वी, अग्नि, आकाश जैसे प्रक्षेपास्त्रों का सफल परीक्षण किया।
जिससे सेना की मारक क्षमता बढ़ी। भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बनाने का श्रेय भी डा. कलाम को ही है। शासन ने उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया।
आजीवन अविवाहित रहे डा. कलाम अत्यधिक परिश्रमी और अनुशासन प्रेमी थे।
वे कुछ वर्ष रक्षामंत्री के सुरक्षा सलाहकार भी रहे। राष्ट्रपति पद से मुक्त होने के बाद भी वे विश्वविद्यालयों में जाकर छात्रों से बात करते रहते थे।
वे चाहते थे कि लोग उन्हें एक अध्यापक के रूप में याद रखें। 27 जुलाई, 2015 को शिलांग में छात्रों के बीच बोलते समय अचानक हुए भीषण हृदयाघात से उनका निधन हुआ।
30 जुलाई को उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ रामेश्वर में ही दफनाया गया।
उन्नत भारत के स्वप्नद्रष्टा, ऋषि वैज्ञानिक डा. कलाम द्वारा लिखित पुस्तकें युवकों को सदा प्रेरणा देती रहेंगी।
फिर से दौड़ता नजर आएगा बजाज का नया चेतक*
बचपन में हम सभी ने बजाज के चेतक स्कूटर देखे हैं और हममे से लगभग सभी ने उसकी कभी न कभी सवारी जरूर की होगी। बजाज के स्कूटर चेतक से हमारा बचपन जुड़ा है।
उसकी आवाज अगर आज भी हमारे कानों में कहीं से पड़ जाती है तो हम अपने बचपन की यादों में चले जाते हैं।
अब भले ही बजाज ने चेतक स्कूटर बनाना बंद कर दिया हो लेकिन वह आज भी हमारे दिलें में 'हमारा बजाज' बनकर बसा हुआ है।
जी हां, बचपन की यादें एक बार फिर ताजा होने वाली हैं क्योंकि बजाज चेतक स्कूटर फिर से लौट रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ऑटो लिमिटेड भारतीय बाजार में फिर से चेतक स्कूटर को उतारने वाला है। इस बार यह और स्टाइलिश और आकर्षक होगा जो आज की फैशन वाली दुनिया में पूरी तरह फिट होगा।
भारत की सड़कों पर कई स्टाइलिश और आकर्षक स्कूटर पहले से ही हैं ऐसे में चेतक को भी नए अवतार में उतारा जाएगा। सोशल मीडिय पर स्कूटर की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे बजाज चेतक स्कूटर बता कर शेयर किया जा रहा है।
इस फोटो में स्कूटर काफी आकर्षक और स्टाइलिश दिखाई दे रहा है। फोटो को अमित पाण्डेय नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन में 'हमारा कल, हमारा आज...हमारा बजाज' लिखा है।
सोशल मीडिय पर शेयर हो रहे पोस्ट के मुताबिक नए चेतक स्कूटर का नाम बजाज ने 'चेतक चिक इलेक्ट्रिक' रखा है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
भाविष्य की जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने इसमे कुछ बदलाव किए हैं, नया चेतक पेट्रोल पर नहीं बल्कि बैट्री से चलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 1 लाख के करीब रखी गई है। दिल्ली में 16 अक्टूबर को एक इवेंट के दौरान इसे लॉन्च किया जायेगा।
मुसलमानों ने घर के बाहर लगाए पोस्टर🖼️, डोर बैल खराब है, 🙏कृप्या मोदी मोदी चिल्लाएं🗣️* - हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच अंबाला में मुसलमानों की बस्ती में ये नायाब पोस्टर मुस्लिम महिलाओं की पहल पर लगाए गए हैं। इन पर लिखा है कि डोर बैल खराब है, कृप्या मोदी मोदी चिल्लाएं। ऐसा करने की वजह के बारे में बस्ती में रहने वाली मुस्लिम महिलाओं ने यह बताया कि जिस तरह पीएम मोदी ने तीन तलाक बिल पास कराया, वो बहुत बड़ी बात है और महिलाएं इसके लिए कृतज्ञ हैं।
राहुल गांधी👨 ने मोदी को बताया झूठा👤, बोले- क्या 15 लाख रुपए💰 खाते में आए* - महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री जी ने कहा था हर किसान के खाते में 6 हजार रुपए डाले जाएंगे और हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे, लेकिन आप लोगों को क्या मिला ?
क्यों पीएम बने मोदी🤔-नोबेल पुरस्कार विजेता👨अभिजीत बनर्जी ने बतायी👉वजह* - बनर्जी ने कहा, "मुझे लगता है कि देश के स्वरुप को लेकर एक ऐसी भावना है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे प्रभावी बयानबाजी की और शायद बालाकोट की घटना ने इस विशेष कारक को सुदृढ़ किया।"
अब होटल अशोका🏨 और सम्राट को बेचने😱 की तैयारी में मोदी सरकार👥!* -मोदी सरकार होटल में विनिवेश यानी हिस्सा बिक्री की तैयारी कर रही है। इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन के दो होटलों - अशोका और सम्राट- के कैंपस का मोनेटाइजेशन किया जा रहा है। इसके लिए इंटर मिनिस्ट्रियल ग्रुप का गठन किया गया है।
जोधपुर: काला हिरण शिकार मामले में Hc में सुनवाई टली, अब 25 नवंबर को होगी।
जोधपुर. काला हिरण शिकार (Blackbuck hunting case) मामले में सरकार (Government) की ओर से जोधपुर हाईकोर्ट (Jodhpur High Court) में पेश की गई अपील (Appeal) पर मंगलवार को होने वाली सुनवाई (Hearing) टल गई सुनवाई जस्टिस मनोज कुमार गर्ग (Justice Manoj Kumar Garg) की कोर्ट में होनी थी, लेकिन समय अभाव के चलते वह नहीं हो पाई. अब आगामी 25 नवंबर को सुनवाई होगी. इस मामले में सह-आरोपी फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Film actor Saif Ali Khan), अभिनेत्री नीलम, तब्बू, सोनाली (Actresses Neelam, Tabu, Sonali) और दुष्यंत सिंह को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट (CJM Rural Court) ने संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया था. सरकार इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट गई है....
लखनऊ एलडीए में कई महत्वपूर्ण फाइलें गायब,
संपत्ति, आवासीय की तमाम फाइलें गुम,
एलडीए वीसी ऑडिट में जांच के आदेश,
हजारों की संख्या में फाइलों का नही है पता,
एलडीए मुख्यालय में तमाम फाइलें सीढ़ियों में पड़ी,
फाइलें शिफ्टिंग के दौरान गायब करने का अंदेशा।
लखनऊ उपचुनाव को लेकर एडीआर - यूपी इलेक्शन वॉच की प्रेस वार्ता।
प्रत्याशियों के शपथपत्रों के आधार पर तैयार रिपोर्ट को स्टेट हेड संजय सिंह ने मीडिया के सामने किया पेश।
यूपी विधानसभा के उपचुनाव में 109 प्रत्याशी चुनाव मैदान में।
109 में 101 प्रत्याशियों के शपथपत्र का हुआ विश्लेषण।
101 प्रत्याशियों में 24 प्रत्याशियो पर आपराधिक मामले दर्ज।
21 प्रत्याशियों पर गम्भीर अपराध के मामले दर्ज।
आपराधिक मामले में प्रतापगढ़ विधानसभा से पीस पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मतीन पहले नम्बर पर।
रामपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी महिला प्रत्याशी डॉ नाजीन फातिमा दूसरे नम्बर पर।
प्रतापगढ़ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से नीरज त्रिपाठी तीसरे नम्बर पर।
बीएसपी से 5, बीजेपी 3, कांग्रेस 2 , सपा के 2 दागी प्रत्याशियों पर पार्टियों ने खेला दांव।
101 में 35 प्रत्याशी 1 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक।
लखनऊ कैंट से बीएसपी प्रत्याशी अरुण द्विवेदी 22 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ पहले नम्बर पर।
कानपुर नगर से बीएसपी प्रत्याशी देवी प्रसाद तिवारी 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ दूसरे नम्बर पर।
कानपुर नगर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी तीसरे नम्बर पर।
उपचुनाव में प्रत्याशियों की औसतन संपत्ति 1.59 करोड़।
रामपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी शीवा खान सबसे कम संपत्ति की मालिक, महज 4029 रुपये की घोषित संपत्ति।
उपचुनाव में 11 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में। - एडीआर
दिल्ली - उन्नाव के ज्योति दहेज हत्याकांड का मामला
सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा
यूपी सरकार,आरोपियों को नोटिस जारी किया
मृतका के पिता ने ट्रांसफर याचिका दायर की थी।
लखनऊ- उत्तर प्रदेश पुलिस में कल नियुक्त हुए नोडल अफसरों के साथ मुख्यमंत्री कल करेंगे बैठक....
CM योगी कल 9 सुबह बजे सभी नोडल अफसरों के साथ करेंगे बैठक....
उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ आज हुआ है नया प्रयोग....
कप्तानों के ऊपर IG, ADG के बाद अब नोडल अफ़सर भी बैठाए गए .....
प्रदेश भर के थानेदारों में हड़कंप नए साहब को भी अब करना पड़ेगा खुश !!!!
काग्रेस की नई टीम में नियुक्त किये गए विनोद चौधरी ने अनुशासन समिति के सदस्य पद से दिया त्याग पत्र
पूर्व विधायक विनोद चौधरी पिछले काफी समय से काग्रेस संगठन में कई पदों में रहे है
अनुशासन समिति के सदस्य विनोद चौधरी ने नए संगठन के साथ काम कर पाने में जतायी असमर्थता
अंतरिम काग्रेस रास्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा कि नए पदाधिकारियो को पहचानता तक नही हु जिससे काम कर पाना मुशिकल होगा
भेजे पत्र में काग्रेस का सिपाही के तौर पर बने रहने का अस्वासन दिया
लखनऊ कानपुर के गोविंद नगर से जन अधिकार पार्टी के विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी भाजपा में शामिल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कराया शामिल
गोविन्दनगर से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी सुरेन्द्र कटियार चन्द्रा समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल।
लखनऊ अयोध्या फैसला और दीपोत्सव के मद्देनजर अयोध्या में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती
पीएसी के साथ-साथ 3 जोन से पुलिस फोर्स की डिमांड भेजी गई
प्रयागराज गोरखपुर और वाराणसी जोन से पुलिस फोर्स की डिमांड की गई
जोनल फोर्स के साथ सीबीसीआईडी, एंटी करप्शन, ईओडब्लू और पीएसी की फोर्स भी रहेगी तैनात
दीपोत्सव की सुरक्षा के लिए 7 एडिशनल एसपी, 20 सीओ,20 इंस्पेक्टर 70 सब इंस्पेक्टर 500 सिपाही और 7 कंपनी पीएसी रहेगी तैनात
गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज जोन से साथ 60 इंस्पेक्टर,50 हेड कांस्टेबल,300 कॉन्स्टेबल मांगे गए
उपचुनाव के बाद केंद्रीय अर्धसैनिक बल भी अयोध्या में किया जाएगा तैनात
दीपोत्सव पर होने वाले भव्य कार्यक्रम को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स की अयोध्या में की गई तैनाती
पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एटीएस की कमांडो टीम भी अयोध्या में रहेगी तैनात
एसटीएफ और एटीएस की सर्विलांस टीम में भी रखेंगी दीपोत्सव के पूरे कार्यक्रम पर नजर।
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे। www.khojjarihai.com
सम्पादक: खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र/ की खास खबर: मो09453557242/07398518888
No comments