Breaking News

तहसील सवाजपुर के ब्लाक सांडी के ग्राम सभा मगरौरा की समस्त जनता का कहना है कि हमारे गांव में न तो शौचालय गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को दिए गए और नहीं शौचालय मुक्त हुआ है और न तो गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को आवास दिए गए

ब्रेकिंग न्यूज़:- तहसील सवाजपुर के ब्लाक सांडी के ग्राम सभा मगरौरा की समस्त जनता का कहना है कि हमारे गांव में न तो शौचालय गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को दिए गए और  नहीं शौचालय मुक्त हुआ है और न तो गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को आवास दिए गए और न आवास मुक्त हुआ है जब ग्रामीण जनता प्रधान से कहती है कि हम लोग कच्चे मकान में रह रहे हैं हमें आवास उपलब्ध कराओ तो इस पर प्रधान जी कहते हैं कि हम आप लोगों को कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराएंगे और ग्रामीणों का कहना है कि हम से ₹5000 भी लिए गए हैं कॉलोनी के नाम से लेकिन आज तक बीते 4 वर्ष वर्ष में अभी तक न तो आवास मिला और नहीं लैट्रिन का लाभ मिला सारा का सारा पैसा प्रधान जी खा गए हैं गांव वालों का कहना है कि न तो हमारे गांव में कोई रास्ता ठीक-ठाक नहीं है और नाली भी नहीं समय से सफाई हो रही है वहां जब हम लोग गए तब वहां कि हम लोगों ने स्थिति देखी तो वहां वाकई में यह सब देखने को नजारा मिला बहुत ही जर्जर अवस्था में सड़कें पड़ी हुई हैं और जिसमें समस्त जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है समस्त गांव की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और प्रधान अपनी मनमानी कर रहा है शासन और प्रशासन का प्रधान को कोई खौफ ही नहीं है।

उत्तर प्रदेश हरदोई से प्रशासनिक ब्यूरो उदयवीर सिंह के साथ क्राइम ब्यूरो आलोक सिंह की खास खबर

No comments