फर्रूखाबाद: देवी जागरण में अंशु अलवेला की झांकी ने मन मोहा।
फर्रूखाबाद: देवी जागरण में अंशु अलवेला की झांकी ने मन मोहा।
जहानगंज शिव दुर्गा मंदिर पर कल रात सप्तम देवी जागरण का प्रोग्राम सभी ग्राम वासियो के सहयोग से सम्पन्न हुआ ! जागरण में अरुण पाण्डेय द्वारा गाये भजनों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया उनके गाये भजन, कन्हैया से कह दो कि दर पे तुम्हारे गरीब आ गया है, की झांकी अंशु अलवेला की मंडली के कलाकार द्वारा निकली तो एक बार भक्त भूल गए हम द्वापर में जी रहे या कलयुग में ! अरुण पाण्डेय के साथ माला दीक्षित, श्याम दीवान, अभी मस्ताना, शालिनी आदि ने भजन गा जागरण में आये लोगों का मन मोह लिया ! इस मौके पर अर्जुन गुप्ता, अरुण गुप्ता, राहुल गुप्ता, सुबोध चतुर्वेदी, अखिलेश चतुर्वेदी, सहित हजारों की संख्या में भक्त गण मौजूद रहे !
फर्रूखाबाद: शराब पीकर हंगामा करते सिपाही का वीडियो बायरल
फर्रुखाबाद --नशेड़ी सिपाही ने खाकी वर्दी को किया दाग दार एक शराबी सिपाही ने पैसे मांगने पर अपनी बर्दी का रोब दिखाया सिपाही ने पानी नमकीन खरीदा दुकानदार ने जब पैसे मांगे तो गाली गलौज करने लगा ! विडिओ में हंगामा करते सिपाही का शराब के नशे में बर्दी का रौब दिखाते साफ नजर आ रहा है पैसे मांगने पर शराबी सिपाही उमेश कुमार सिंह ने जमकर हंगामा किया जिसका आसपास गुजर रहे लोगों ने वीडियो बना सोशल मिडिया पर डाल दिया ! योगी सरकार में लाख दावे किये जा रहे हो पर पुलिस सुधर नहीं रही, फर्रुखाबाद में तो ऐसे पुलिस सिपाही काफी तादात में आतंक मचाये है जिनसे दुकानदार परेशान हो रखे पर जाये तो कहां यह ताज़ा बाक़िया कोतवाली फतेहगढ़ के सेंट्रल जेल चौराहे के निकट का पुलिस पिकेट का हा यहां आये दिन ठिलिया लगाने वाले होते हैं इन जैसे पुलिस वालों के शिकार !
फर्रूखाबाद: किसान यूनियन ने बिजली की बढ़ी कीमतों के बिरोध में धरना दे ज्ञापन सौंपा
फर्रुखाबाद --आज भारतीय किसान संघ के बैनर तले बिजली की दरों में की गयी बढ़ोत्तरी को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी के माध्यम से मा. मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया प्रदेश में किसानों की आर्थिक स्थिति देखकर प्रदेश सरकार से माग की बिजली पर जो बढ़ोतरी की उसे बापस ले और किसानों पर जो बेबुनियाद मुकदमे लगे है उन्हें निस्तारित किया जाए ! इस मौके पर दिलीप सोमवंशी सहित किसान यूनियन के सभी नेता मौजूद रहे।
No comments