Breaking News

*विजयगढ़ क्षेत्र में विवाहिता की जलकर मौत,मृतका के परिजनों ने जलाकर मार डालाने का लगाया आरोप


*दिनांक-7-10-19,दिन:सोमवार*

👉 *विजयगढ़ क्षेत्र में विवाहिता की जलकर मौत,मृतका के परिजनों ने जलाकर मार डालाने का लगाया आरोप*
थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव नगला बरी निवासी राजेश कुमारी (25 वर्षीय)पत्नी बृजमोहन की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी तभी से ससुराली जन आए दिन राजेश के साथ मारपीट करते थे और दहेज के रूप में ₹50000 की मांग करते थे।रविवार की शाम को राजेश और बृजमोहन के बीच आपस में कुछ विवाद हुआ जिसके चलते राजेश ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली और गंभीर रूप से झुलस गई।घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर अवस्था में राजेश को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पिता रामपाल सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री राजेश को ससुरालियों ने जलाकर मार डाला है।वह आए दिन पुत्री के साथ मारपीट करते थे और बृजमोहन के किसी और लड़की से संबंध थे इसी के चलते मेरी पुत्री को ससुराली जनों ने जलाकर मार दिया


👉 *दशहरा जुलूस व सम्राट अशोक शोभायात्रा के चलते 8 अक्टूबर को डाइवर्ट रहेगा यातायात*
विजयदशमी के अवसर पर दशहरा जुलूस व सम्राट अशोक शोभायात्रा के चलते सुबह 7 बजे से शहर में यातायात डायवर्ट रहेगा।यातायात पुलिस ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि रामलीला भवन से दशहरा जुलूस दोपहर 1 बजे शुरू होकर मदार गेट,दुबे पड़ाव,कंपनी बाग,रघुवीर पुरी,बन्ना देवी होते हुए नुमाइश मैदान तथा वापसी में जीटी रोड से रसलगंज होते हुए रामलीला पहुंचेगा।इसी दिन मामू भांजा मां काली मंदिर से काली की सवारी जुलूस में मिलेगी।दुर्गा पूजा का दूसरा जुलूस पालीवाल इंटर कॉलेज से अचल ताल होकर जुलूस में जुड़ेगा।जबकि सुबह सम्राट अशोक की विजय शोभायात्रा घंटाघर स्थित आंबेडकर पार्क से कठपुला,रसल गंज चौराहा,माल गोदाम,रोडवेज बस स्टैंड,दुबे पड़ाव,छर्रा अड्डा, नौरंगाबाद छावनी,डोरी नगर होते हुए आदर्श बुद्ध विहार पर समाप्त होगी।इसीलिए इस दौरान वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की सलाह दी गई है।

👉 *उड़ान सोसाइटी को मिली बालिका का नहीं मिल रहा पता*
तीन अक्टूबर को थाना बन्ना देवी से उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्डलाइन को प्राप्त हुई मानसिक दिव्यांग बालिका फूलवती के परिजनों का अब तक कोई पता नहीं चल पा रहा है | चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा के अनुसार बालिका सारसौल चौराहे पर रात्रि नौ बजे लावारिस अवस्था में घूमती हुई मिली थी| बालिका का रंग काला है वह हरे रंग कि कुर्ती और लाल रंग का सलवार पहने एवं नगें पैर थी | जिसे वहां से लोगों ने बन्ना देवी थाने में पहुंचा दिया था | पुलिस द्वारा बालिका को उसी दिन चाइल्डलाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया था। बालिका की उम्र लगभग आठ वर्ष है | वह अपनी माँ का नाम मुन्नी बता रही है लेकिन पता नहीं बता पा रही है | बालिका के अनुसार उसके पिता नहीं हैं | वह और उसकी माँ ही घर में अकेले रहते है |बालक के विषय में अधिक जानकारी उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष व चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा के मोबाइल नंबर 9837067681 पर प्राप्त की जा सकती है ।

👉 *रघुवीरपुरी स्थित मित्रनगर मोहल्ले में नवमी के उपलक्ष्य में किया गया कन्या लांगुराओं का पूजन*
अलीगढ़ महानगर के रघुवीरपुरी स्थित मित्रनगर मोहल्ले में नवमी के उपलक्ष्य में कन्या लांगुराओं का पूजन पूरे श्रद्धा भाव के साथ किया गया।इधर उमा शर्मा (भक्त) ने बताया कि पूरे श्रद्धा भाव के साथ माता के नौ दिन तक वृत किए गए तथा नौ दिनों रोजाना मन्दिर जाते रहे हैं।माता को मनाने के लिए तथा पूजा अर्चना के बाद नवमी के दिन कन्या लांगुराओं  का पूजन किया जाता है तथा मां अपने भक्तों को निराश नहीं करती।इतना ही नहीं इस दौरान बच्चों ने हंसते खेलते हुए माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया तथा माता रानी के जयकारे भी लगाए।इस अवसर पर हरिबाबू शर्मा,उमा शर्मा,विकास शर्मा,सौम्या शर्मा,रिषिक वशिष्ठ (राम),गौरी शर्मा मौजूद रहे।

👉 *मंदिर श्री शिवालय आराधना सेवा भवन में कन्या पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण हुआ*
कनवरी गंज रोड स्थित मंदिर श्री शिवालय आराधना सेवा भवन में नवरात्रि महोत्सव में महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन का आयोजन हुआ।मंदिर समिति के पदाधिकारी गण राजीव लीडर,राजकुमार सीएल,अखिलेश चंद्र वार्ष्णेय, उमेश वार्ष्णेय,महेश मधुप द्वारा कन्याओं के चरण स्पर्श कर उन्हें भोजन कराने के उपरांत उपहार देकर कन्या रूपी माँ दुर्गा का आर्शीवाद लिया। ट्रस्टी राजीव लीडर ने उपस्थित श्रध्दालुओ से कहा कि दुर्गा पूजा सही मायनो में तभी सार्थक हो सकती है जब हम सब महिलाओं और कन्याओं की सुरक्षा,सम्मान और पोषण का संकल्प ले। इसके उपरांत कन्या लंगूरा के बाद प्रसाद वितरण व भंडारा हुआ।इस अवसर पर यतिन गुप्ता लीडर,प्रवीन सीएल,राहुल सीएल,शेखर वार्ष्णेय,जगदीश अग्रवाल,दीपक गुप्ता,रानू गुप्ता,गोपाल मेटल ठा.विनोद सिंह,अरविंद शर्मा आदि श्रध्दालु मौजूद रहे।

👉 *बन्नादेवी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मोबाइल समेत दो चोर दबोचे*
बन्नादेवी थाने की पुलिस ने मोबाइल शोरूम से हुई चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है।एसपी सिटी अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया कि मसूदाबाद चैराहे के पास सुमित अग्रवाल निवासी मित्र नगर का मोबाइल शोरूम है। इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। शनिवार की रात्रि नकब लगाकर अज्ञात चोर मोबाइल फोन,मैमोरी कार्ड पेनड्राइव सीडी कार्ड और तिजोरी से 35 हजार रूपये चोरी कर ले गये थे।रविवार की प्रातः दुकान खोलने पर इसकी जानकारी हुई तो सुमित ने पुलिस को सूचना देकर मुकद्दमा दर्ज कराया।पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज खंगाल कर चोरों की पहचान की।रात्रि दो बजे पुलिस ने प्रदीप उर्फ समोसा पुत्र शिशुपाल निवासी गंगौला थाना हाथरस जंक्शन को चोरी के दो मोबाइल व 1130 रुपये समेत दबोच लिया।पूछताछ करने पर प्रदीप ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि शेष चोरी के मोबाइल, सीलिंग पंखा राकेश पुत्र मोहर सिंह निवासी बरौला जाफराबाद के घर रखे हैं।इस पर पुलिस ने राकेश को घर से दबोच कर ग्यारह मोबाइल व पंखा बरामद कर लिया।

👉 *राष्ट्रीय लोकदल इगलास मामले को कोर्ट ले जाने की तैयारी में*
अलीगढ़ के इगलास विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी का नामांकन न होने से आक्रोशित रालोद ने इस मामले को हाईकोर्ट ले जाने और जिम्मेदार पदाधिकारियों पर भी गाज गिराने की तैयारी कर ली है।इगलास विधानसभा उपचुनाव में रालोद ने सीमा दिवाकर को प्रत्याशी घोषित किया था।सीमा दिवाकर दोपहर 2:54 पर नामांकन कक्ष में जाने के बाद भी अपना नामांकन नहीं कर पाई थीं। रालोदियों ने इसके लिए नामांकन अधिकारी पर जानबूझकर नामांकन नहीं कराने के आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार पर उंगली उठाई थी।अब पूरे मामले को लेकर रालोद ने रुख कड़ा कर लिया है।पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने जिला प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है। साथ ही सीमा दिवाकर द्वारा लगाए गए कुछ नेताओं और पदाधिकारियों का नामांकन संबंधी आरोपों की जांच के लिए भी पार्टी ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। इस कमेटी में पार्टी की अनुशासनात्मक सेल के प्रभारी पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान के अलावा पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर और पूर्व विधायक सुदेश शर्मा के नाम बताए जा रहे हैं।इस संबंध में पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव डॉ राजकुमार सांगवान ने बताया कि इगलास चुनाव में जिला प्रशासन ने पार्टी प्रत्याशी को जानबूझकर नामांकन नहीं करने दिया गया।

👉 *13 व 14 अक्टूबर को होंगे भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव*
भाजपा के पुनर्गठन के चुनावों में मंडल अध्यक्ष के चुनाव 13 और 14 अक्टूबर को होंगे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी शैलेंद्र गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन लिए जाएंगे और 14 अक्टूबर को चुनाव होंगे।क्वार्सी मंडल का चुनाव तरुण वैली: चुनाव अधिकारी राम कुमार महेश्वरी सहचुनाव अधिकारी सुधा  सिंह होंगी।विष्णुपुरी मंडल का चुनाव शिव मंदिर,टीकाराम कॉलोनी जीटी रोड पर होगा। चुनाव अधिकारी राजेश गुप्ता और सह चुनाव अधिकारी वैभव गौतम होंगे।मडराक मंडल का चुनाव कैंप कार्यालय मडराक पर होगा।चुनाव अधिकारी डीएन गौतम सह चुनाव अधिकारी भूप्रकाश माहौर होंगे।सिविल लाइन मंडल का चुनाव जिला भाजपा कार्यालय जापान हाउस पर होगा।चुनाव अधिकारी संजय गोविल सह चुनाव अधिकारी रवि राज सक्सेना होंगे।महावीर गंज मंडल का चुनाव बारहद्वारी स्थित महानगर भाजपा कार्यालय पर होगा।चुनाव अधिकारी राजकुमार अग्रवाल सहचुनाव अधिकारी सुशील मित्तल होंगे।रघुवीर पुरी के चुनाव हनुमान धर्मशाला आईटीआई रोड पर होगा।चुनाव अधिकारी धीरेंद्र चौहान सह चुनाव अधिकारी पवन शर्मा होंगे। गांधी नगर मंडल के चुनाव सालासर बगीची कृष्णापुरी में होगा।चुनाव अधिकारी सुनील चतुर्वेदी सह चुनाव अधिकारी बीएस पाल होंगे।जयगंज मंडल के चुनाव झम्मन लाल की धर्मशाला में होंगे।चुनाव अधिकारी प्रमोद सेंगर सह चुनाव अधिकारी शैलेंद्र गुप्ता होंगे।

👉 *आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने सात सूत्रीय ज्ञापन दिया प्रशासनिक अधिकारियों को*
आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उप्र ने7 सूत्रों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में उन्होंने उचित दर विक्रेताओं को सरकारी राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। क्योंकि वह सरकार की मुख्य योजना की महत्वपूर्ण कड़ी है , कोटेदारी खत्म न की जाए कोटेदारों द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जाए। कोटेदारों को तीस,हज़ार रुपये मानदेय या तीन सौ रुपये  प्रति कुंटल कमीशन दिया जाए। कोटेदारों से अन्य सरकारी कार्य आदि कराया जाए तो उसका भुगतान अन्य विभागीय कर्मचारियों के अनुसार भुगतान किया जाए।कोटेदारों को पांच लाख  रुपए का जीवन बीमा एवं आयुष्मान योजना का बीमा कार्ड दिया जाए। 2001 से जनवरी 2017 तक का बाल पोषाहार एवं खाद्यान्न का बकाया भाड़ा तत्काल दिलाया जाए।खाद्यान्न गोदामों से कोटेदारों को खाद्यान्न तोलकर तथा डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से दुकान पर पहुंचाया जाए।

👉 *अमुवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस का हुआ आयोजन*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फिजिकल एजूकेशन विभाग द्वारा स्पोर्ट्स बायोमेडीकल इंजीनियरिंग विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए अमुवि कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने समाज में भाईचारा स्थापित करने तथा विभिन्न वर्गों के बीच सहिष्णुता को विकसित करने में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत सरकार के समाजिक न्याय एवं रोजगार मंत्रालय के दिव्यांगों को सशक्त बनाने से सम्बन्धित विभाग के निदेशक के विक्रम सिम्हा राव ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज की वर्तमान स्पोर्ट्स आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक है कि हर क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने कौशल को विकसित करने के लिये सम्बन्धित खेल के वैज्ञानिक पहलुओं से परिचित कराया जाए तथा उन्हें उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।

👉 *प्राचीन नव दुर्गा मंदिर पर धूमधाम से मना नवरात्रि का पर्व*
तुर्कमान गेट प्राचीन मंदिर दुर्गा मंदिर पर धूमधाम से नवरात्रि पर्व मनाया गया।यह मंदिर हिंदू धर्म और संस्कृति का प्रतीक है तुर्कमान गेट निवासी विश्व हिंदू परिषद के महानगर मन्त्री इंद्रपाल सिंह एवं मंदिर कमेटी ने 9 दिन पूर्ण सजगता से मां दुर्गा की आराधना की। प्रतिदिन साईं मंदिर में प्रसाद की व्यवस्था भी की गई हजारों की संख्या में प्रतिदिन भक्तों के दर्शन को आने के बाद भी किसी भी भक्तों को दर्शन करने में कोई भी असुविधा नहीं की गई इसके पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए गए प्रशासन के द्वारा भी उचित पुलिस बल मौके पर 9 दिन तैनात रहा।आज प्रातः 4:00 बजे से ही शक्ति रूपी मां जगदंबा के दर्शन के लिए भक्तों की लाइन है या कतारें लगी देखी गई। भक्तों का जोश भी देखने लायक था। सभी भक्तों प्रातः से ही माता रानी के जय घोष लगाकर दर्शन के लिए आए।

👉 *आम बजट की तैयारियां 14 अक्टूबर से होंगी शुरू*
वित्त मंत्रालय 14 अक्टूबर से आम बजट 2020-21 की तैयारियां शुरू कर देगा।इस दौरान मंत्रालय को आर्थिक विकास में सुस्ती और राजस्व संग्रह में कमी जैसे अहम मुद्दों का समाधान निकालने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी मोदी 2.0 और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोनों का दूसरा बजट होगा।वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग की बजट इकाई के बजट सर्कुलर (2020-21) के मुताबिक,बजट पूर्व/आरई (संशोधित अनुमान) बैठकें 14 अक्टूबर से शुरू होंगी। सभी वित्तीय सलाहकारों को सुनिश्चित करना होगा कि इन बैठकों से संबंधित आवश्यक विवरण यूबीआईएस के आरई मॉड्यूल में मौजूद रहेगा।

👉 *पिछले वर्ष के फेल विद्यार्थियों का सही डाटा अपलोड न करने पर प्रधानाचार्य पर होगी कार्यवाही*
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड )के विद्यार्थियों की 2020 की परीक्षा से पहले प्रधानाचार्य को अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा।उन्हें वर्ष 2019 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में फेल विद्यार्थियों का डाटा बोर्ड की साइट पर अपलोड करना है।फेल छात्रों का डाटा ठीक नहीं भरा गया तो संबंधित प्रधानाचार्य के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।वेतन वृद्धि रोकने व प्रतिकूल प्रविष्टि तक की कार्यवाही भी की जा सकती है। पिछली परीक्षा में फेल विद्यार्थियों का डाटा सहित करीब 15 हजार  छात्र-छात्राएं परीक्षा नहीं दे सके थे।इसलिए बोर्ड ने इस साल शक्ति बढ़ती है। डीआईओएस डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सभी प्रधानाचार्य व प्रबंधक को निर्देशित किया जा रहा है,कि फेल विद्यार्थियों का डाटा बोर्ड की साइट पर गलत न अपलोड हो। ऐसा होने पर कड़ी कार्यवाही होगी।इसके लिए प्रधानाचार्य व प्रबंधक ही जिम्मेदार होंगे।

👉 *22 दिसंबर को किया जाएगा टीईटी की परीक्षा का आयोजन*
राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019 का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा।परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने वर्ष 2019 के लिए टीईटी कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।प्रस्ताव को शासन की मंजूरी मिलने के बाद कार्यक्रम जारी किया जाएगा।प्रदेश में हर वर्ष टीईटी का आयोजन कराने का प्रावधान है।सितंबर से नवंबर के बीच टीईटी कराया जाता है। 69000 शिक्षक भर्ती मामला उच्च न्यायालय में लंबे समय से विचाराधीन होने के कारण इस वर्ष अब तक टीईटी का आयोजन नहीं हो सका है।परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार को 22 दिसंबर को टीईटी कराने का प्रस्ताव भेजा है।प्रस्ताव के अनुसार अक्टूबर अंत से नवंबर मध्य तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

👉 *स्वदेशी जागरण मंच चायनीज उत्पादों का करेगी बहिष्कार*
स्वदेशी जागरण मंच चायनीज उत्पादों का बहिष्कार करेगी। सासनी गेट स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में बच्चों को संकल्प दिलाया गया है कि वह दशहरा और दीपावली में चाइनीज वस्तुएं ना खरीदें। महानगर संयोजक रजनीश राघव ने कहा कि दीपावली में दीपक और मोमबत्ती परंपरागत तरीके से बने हुए हों,उसी का प्रयोग करें। चाइनीज का बहिष्कार करेंगे। मंच जिला सह संयोजक कृष्ण मुरारी जौहरी ने कहा कि भारत सरकार को भी चाइना की वस्तुओं पर रोक लगानी चाहिए।प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ने सभी का आभार जताया।मंच के मडराक मंडल संयोजक अजय सारस्वत,ममता सारस्वत,निधि माहेश्वरी, राजकुमार शर्मा,नीरू माहेश्वरी, राखी वर्मा,लीना शर्मा,प्रीतम सिंह आदि थी।

👉 *सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के बाद रेलवे में नया प्रयोग, तेजस से हुई शुरुआत*
रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अब बायोडिग्रेडेबल बोतल में (रेल नीर) मिलेगा।रेलवे के बॉटलिंग प्लांट में ऐसी बोतलें बनने लगी है।पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लखनऊ से दिल्ली के बीच चल रही देश की पहली तेजस ट्रेन में बायोडिग्रेडेबल बोतलें दी जा रही है।जनवरी से सभी एक्सप्रेस ट्रेनों और स्टेशनों पर ऐसी बोतलें उपलब्ध कराने की तैयारी है। भविष्य में ऐसे स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रेलवे ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के अनुसार अभी मुंबई प्लांट से बोतलों की सप्लाई है।जल्द ही अन्य प्लांट से भी बोतलों की सप्लाई शुरू हो जाएगी।2 से 3 महीने में अन्य ट्रेनों एवं स्टेशनों पर भी बायोडिग्रेडेबल पानी की बोतलें उपलब्ध कराई जाएंगी।

👉 *अलीगढ़ से लखनऊ तक हवाई सफर का सपना देख रहे अलीगढ़ वासियों को अभी करना होगा इंतजार*
अलीगढ़ से लखनऊ तक हवाई सफर का सपना देख रहे अलीगढ़ वासियों को अभी इंतजार करना होगा।धनीपुर हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का काम इस वर्ष जून तक पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही थी,लेकिन टुकड़ों में बजट मिलने एवं बीच में लोकसभा चुनावों की आचार संहिता के चलते बजट मिलने में देरी के चलते यह काम अब तक पूर्ण नहीं हो सका है।अभी भी एटीसी टावर ऊंचा करने टर्मिनल बिल्डिंग की फिनिशिंग फायर ऑफिस,हाईवे तक की एप्रोच रोड का काम अधूरा है।हालांकि शासन ने 31 अक्टूबर तक निर्माण पूरा करने के आदेश दिए हैं।लेकिन बजट की कमी के चलते यह काम निर्धारित समय में पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर हरिओम शर्मा ने बताया कि अभी तक करीब साढे 18 करोड़ के प्रोजेक्ट के सापेक्ष 15 करोड़ रुपया मिला है।अभी भी अधूरे एटीसी टावर समेत अन्य कामों को पूरा करने के लिए कम से कम एक करोड़ 39 लाख रुपये की दरकार है।इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी से दिशा-निर्देश मांगे गए हैं।

👉 *वित्त एवं लेखा सेवा के 93 पद खत्म*
प्रदेश सरकार के मितव्ययिता के एजेंडे पर बढ़ते हुए वित्त विभाग ने अलग-अलग विभागों में वित्तीय एवं लेखा सेवा संवर्ग के 93 पदों को खत्म करने का फैसला किया है।इनमें मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी के 12,वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी के 24 तथा वित्त एवं लेखाधिकारी के 35 पद शामिल हैं।मुख्य तथा वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी के पद पदोन्नति के हैं जबकि वित्त एवं लेखाधिकारी का पद सीधी भर्ती का है।विभाग ने सहकारी वन प्रबंध एवं निर्धनता उन्मूलन परियोजना के 22 पद भी खत्म कर दिए हैं।प्रदेश सरकार ने वर्ष 2011 में वित्त एवं लेखा सेवा संवर्ग के समूह 'क' व 'ख' के विभिन्न वेतनमान के पदों को चिन्हित कर उन्हें वित्त एवं लेखा सेवा की जनशक्ति में शामिल किया था।अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने अभिकरणों में नियुक्त एवं वित्त एवं लेखा सेवा संवर्ग में जनशक्ति के रूप में शामिल 71 पदों को जनशक्ति से निकाले जाने का आदेश जारी कर दिया है।

👉 *दादों पुलिस ने नशीले पाउडर सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
थाना दादो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान नशीले पाउडर सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम जिन्दा पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गोविन्दनगर दादो,मूल निवासी टांडा थाना सरहली पंजाब,शफाक पुत्र अलीशेर निवासी मडावली सोरो कासगंज को नाजायज 250 ग्राम नशीला पाउडर तथा 25 पव्वा देशी शराब व 150 ग्राम नशीला पाउडर सहित नंगला जैसिया चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।

👉 *पुलिस ने चेकिंग में 3 वाहनों के काटे चालान,मौके पर तीन वाहनों को सीज किया गया*
अलीगढ़ पुलिस ने सोमवार को जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया कई छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की गई तो जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर  पुलिस ने 3 वाहनों के चालान किए । इसके साथ ही मौके पर  तीन वाहनों को सीज किया गया। पुलिस ने  मौके पर  800 रुपए समन शुल्क बसूल किया।जनपद में पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 36 लोगों को किया गिरफ्तार।

  सम्पादक* डीपी सिंह चौहान *
खोज जारी है... न्यूज चैनल की रिपोर्ट*
  *09453557242/07398518888

No comments