Breaking News

योगी के 'खुशखबरी' बाले बयान पर अखिलेश बोले- Cm को कैसे पता कोर्ट में क्या होगा

योगी के 'खुशखबरी' बाले बयान पर अखिलेश बोले- Cm को कैसे पता कोर्ट में क्या होगा।
लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया है. अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री को कैसे मालूम है कि अदालत में क्या होने वाला है? अखिलेश सीएम की उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि अयोध्या मामले में बहुत जल्द 'बड़ी खुशखबरी' मिलने वाली है.

अखिलेश ने रविवार को मीडिया के एक सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी अयोध्या मामले में जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने की बात कर रहे हैं. आखिर उन्हें कैसे पता है कि क्या होने वाला है? उन्होंने कहा, 'भाजपा संविधान और देश के कानून पर कम भरोसा करती है. हमने हमेशा यही कहा कि अदालत जो फैसला लेगी उसे पूरा देश मानेगा. सवाल यह है कि एक अखबार को कैसे वो चीजें पता हैं? मुख्यमंत्री को कैसे पता है कि क्या होने वाला है।
यहां पढें पूरी खबर- - www.khojjarihai.com

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान: खोज जारी है. की रिपोर्ट:

No comments