Breaking News

कैण्टीन की नीलामी 13 नवम्बर को:- प्रभारी अधिकारी।

कैण्टीन की नीलामी 13 नवम्बर को:- प्रभारी अधिकारी।

प्रभारी अधिकारी नजारत ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु कलेक्ट्रेट स्थित स्थायी एवं अस्थाई कैण्टीन की नीलामी 13 नवम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में की जायेगी। उन्होने कहा है कि नीलामी के इच्छुक व्यक्ति उक्त तिथि को निर्धारित समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते है तथा अधिक जानकारी के लिए प्रभारी अधिकारी नजारत कलेक्ट्रेट से सम्पर्क करें।

सम्पादकः डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है न्यूज चैनल/ की खास खबर:

No comments