Breaking News

विभागीय एवं अनुशासनिक जांच हेतु दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया:- कंचन भारती।

विभागीय एवं अनुशासनिक जांच हेतु दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया:- कंचन भारती।

वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती ने बताया है कि कोषागार हरदोई के पेंशन अनुभाग में वर्ष 2011 से 2015 के बीच कतिपय फर्जी भुगतान किये जाने के सम्बन्ध में तत्कालीन वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपांकर शुक्ला, सहायक कोषाधिकारी मोती लाल, लेखाकार राकेश कुमार सिंह तथा दफतरी मंुशी लाल के संलिप्त होने के आरोप लगाये गये थें। उक्त प्रकरण की जांच वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत द्वारा की गयी और जांच में लेखाकार राकेश कुमार सिंह को दोषी पाया गया।
उन्होने बताया कि उक्त के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को वसूली/दण्डात्मक कार्यवाही हेतु पत्रावली पे्रषित की गयी और जिलाधिकारी द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में श्री राकेश कुमार सिंह, निलम्बित लेखाकार व अन्य के विरूद्व सुसंगत धाराओं में 06 नवम्बर 2019 को कोतवाली सदर में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है तथा नवीन तथ्यों के आधार पर विभागीय एवं अनुशासनिक जांच हेतु दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है न्यूज चैनल/ की खास खबर:

No comments