75: Constitution Day: संविधान की हस्तलिखित मूलप्रति में राम, सीता, लक्ष्मण से लेकर इनकी हैं दुर्लभ तस्वीरें।
75: Constitution Day: संविधान की हस्तलिखित मूलप्रति में राम, सीता, लक्ष्मण से लेकर इनकी हैं दुर्लभ तस्वीरें।
मेरठ. आज 26 नवंबर को पूरा देश 70वां संविधान दिवस (Constitution Day) मना रहा है. पूरे देश में आज के दिन विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं. ऐसे ख़ास मौके पर हम आपको हाथ से लिखे संविधान की मूलप्रति दिखाएंगे. भारतीय संविधान की मूलप्रति वैसे तो भारतीय संसद में संरक्षित है, लेकिन उस मूल प्रति की फोटो कॉपी मेरठ कॉलेज (Meerut College) के विधि विभाग की लाइब्रेरी में रखी गई है. मेरठ कॉलेज में कुछ दिन पहले ही हस्तलिखित संविधान की प्रति आई है. संविधान की इस मूल प्रति को जो भी देखता है वो इस पुण्य ग्रंथ को नमन करता है....
यहां पढें पूरी खबर- - www khojjarihai.com
दूता द्वारा संचालित।
दिसंबर से, आपको दूता मैसेज प्राप्त करने के लिए व्हाट्सऐप से स्वीकृत ग्रुप की आवश्यकता है। अपने व्हाट्सऐप स्वीकृत ग्रुप का दावा करने के लिए यहां क्लिक करें।
www.khojjarihai.com
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे। www.khojjarihai.com
सम्पादकः डीपी सिंह चौहानः खोज जारी है न्यूज चैनलः की खास खबर। मो09453557242/07398518888
No comments