Breaking News

अजित पवार के बाद सीएम 😱फडणवीस ने भी किया इस्तीफे का ऐलान - महाराष्ट्र में एक महीने से चले आ रहे राजनीतिक ड्रामे का पटाक्षेप हो गया है। देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है।


👉अजित पवार के बाद सीएम 😱फडणवीस ने भी किया इस्तीफे का ऐलान - महाराष्ट्र में एक महीने से चले आ रहे राजनीतिक ड्रामे का पटाक्षेप हो गया है। देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार सुबह ही 27 नवंबर को बहुमत परीक्षण का आदेश दिया था लेकिन उससे पहले ही उन्होंने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। (विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

👉श्रीनगर में कश्मीर यूनिवर्सिटी के पास 👹आतंकियों ने किया ग्रेनेड 💥हमला- जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मंगलवार को कश्मीर यूनिवर्सिटी के बाहर ग्रेनेड धमाका हो गया. इसमें तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रही है क्योंकि यह पता नहीं चल पाया है कि किस प्रकार के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

👉लोकपाल को 'लोगो', आदर्श वाक्य 👌मिला - भ्रष्टाचार रोधी संस्था लोकपाल को मंगलवार को इसका 'लोगो' और 'आदर्श वाक्य' मिल गया। कार्मिक मंत्रालय के बयान के मुताबिक इसके लिए एक खुली प्रतियोगिता के जरिए 6,000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

संजय राउत🗣️ बोले- अजित पवार अब हमारे 😲साथ, 5 साल के लिए सीएम👊 बनेंगे उद्धव - महाराष्ट्र में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अब उद्धव ठाकरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे. अजित पवार भी हमारे साथ हैं. हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

👉अयोध्या मामले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड का😲 बड़ा फैसला, नहीं दायर करेंगे पुनर्विचार 📄याचिका - अयोध्या मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने पूरे मामले में पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करने का फैसला लिया है. यह फैसला बोर्ड की बैठक में लिया गया. सुन्नी वक्फ बोर्ड के मेंबर अब्दुल रज्जाक ने मंगलवार (26 नवंबर) को कहा कि हम अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करेंगे. विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

यात्रियों 😲की सुरक्षा के लिए 1 लाख और सीसीटीवी कैमरे लगाएगी रेलवे - रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के भारतीय रेल ने बड़ा टेंडर निकाला है. 1 लाख सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करने के लिए अगले महीने आखिर तक टेंडर अवार्ड किया जा सकता है. सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक फिलहाल इसके लिए 9 कंपनियां रेस में शामिल है. *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

👉माल्या के किंगफिशर हाउस की नीलामी 😲कल, 60 फीसदी कम हुआ रिजर्व 👊प्राइस - भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के स्वामित्व वाला किंगफिशर हाउस तीन साल में एक बार फिर 8वीं बार नीलामी के लिए रखा गया है। फिलहाल, किंगफिशर हाउस डिफंक्ट किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड का मुख्यालय है। इस संपत्ति की 27 नवंबर को ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

शहीदों👮 के परिवार को राहत, अब 3 महीने😲 में नहीं खाली करना पड़ेगा 🏠घर - एक्शन के दौरान शहीद होने वाले रक्षाकर्मियों के परिजन अपने उसी सरकारी आवास में एक साल तक रह सकेंगे जिसमें वो पहले से रह रहे हैं। अभी तक जवान की मौत के तीन महीने बाद तक सरकार की ओर से दिया गया आवास खाली करना होता था। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

इन 🤜कंपनियों को नहीं मिलेगा 😲15% कॉर्पोरेट टैक्स छूट का 👍फायदा - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में टैक्स कानून (संशोधन) विधेयक, 2019 को पेश किया। इस संशोधन के मुताबिक खनन, किताबों की छपाई, फिल्म निर्माण, सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट का कारोबार करने वाली कंपनियों को 15% के लोअर कॉर्पोरेट टैक्स रेट का लाभ नहीं मिल पाएगा। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल: खास रिपोर्टः

सभी लेखों को पढऩे के लिए टाइप करें।
www.khojjarihai.com

24×7 खोज जारी है न्यूज चैनलः द्वारा संचालित
दिसंबर से, आपको 24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल: मैसेज प्राप्त करने के लिए व्हाट्सऐप से स्वीकृत ग्रुप की आवश्यकता है। अपने व्हाट्सऐप स्वीकृत ग्रुप का दावा करने के लिए यहां क्लिक करें- www.khojjarihai.com
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे। www.khojjarihai.com
सम्पादक: डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है न्यूज चैनलः की खास खबर: 

No comments